Mukhymantri Udymi Yojana Latest update: नीतीश सरकार दे रही 10 लाख रुपए, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, क्या है प्रक्रियाएं
एजुकेशनल पोर्टल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज हम आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के विषय में जानकारी देने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन शुक्रवार से शुरू हो रहा है आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। इस साल 8000 लोगों को उद्यमी बनने का मौका मिलने वाला है।
अब आपके मन में एक प्रश्न आया होगा कि कौन इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे तो चलिए जानते हैं इस विषय में विस्तार से,
दोस्तों मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष होना चाहिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम इंटरमीडिएट या फिर इसके समक्ष होना चाहिए। आवेदन करते स्थाई निवास प्रमाण पत्र, मैट्रिक के प्रमाण पत्र तथा इंटरमीडिएट या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि के लिए प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
आपको बता दे कि आवेदक जी जिला में अपना इकाई स्थापित करना चाहता है वहां का स्थाई निवास प्रमाण पत्र देना आवश्यक है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि एक व्यक्ति अपने आधार संख्या के माध्यम से किसी एक ही वर्ग में आवेदन कर सकते हैं। एक बात और जानने वाली है कि आवेदन के बाद संशोधन का कोई मौका नहीं मिलेगा।
दोस्तों राज्य सरकार द्वारा युवा वर्ग और महिलाओं को रोजगार का अवसर देने हेतु ₹10 लाख तक का ऋण देती है। साथ में प्रशिक्षण के लिए ₹25000 प्रोत्साहन राशि के रूप में भी दी जाती है। यहां 10 लख रुपए को दो भाग में बांट कर दिया जाता है₹5 लाख अनुदान के रूप में तथा ₹5 लाख ब्याज मुक्त ऋण के रूप में दिया जाता है। लाभार्थी को इस 7 वर्षों के अंदर चुकाना होता है।
एक बात और बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत केवल नए उद्योगों की स्थापना के लिए ही आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाती है। यहां आवेदक तीन वर्ग में मांग की गई है वर्ग ए में 58 प्रक्षेत्र शामिल हैं, यहां 4000 उद्योगों का चयन की जाएगी। दूसरा वर्ग यानी वर्ग बी में चर्म, वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण तथा अन्य प्राथमिकला प्रक्षेत्र के लिए 3500 उद्यमियों का चयन करने की बात कही गई है उसके बाद वर्ग सी है ऐप पर पढ़ बियाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में चर्म एवं वस्त्र उद्योग लगाने वाले 500 लाभुकों का चयन किया जाएगा। आपको पहले ही बताया गया है कि एक आधार से एक ही वर्ग में आवेदन किया जा सकता है। आवेदन में संशोधन का कोई मौका नहीं मिलेगा।
वर्ग ए और वर्ग बी के लिए जिलेवार लक्ष्य तय कर दिए गए हैं।
वर्ग सी के लिए राज्य के किसी भी औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज
>>>स्थायी निवास प्रमाण पत्र
>>>-मैट्रिक प्रमाण पत्र( जन्मतिथि सत्यापन के लिए)
>>>इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र (महिला के मामले ममें पिता के नाम से)
Mukhymantri Udymi Yojana Latest update: नीतीश सरकार दे रही 10 लाख रुपए, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, क्या है प्रक्रियाएं
इसे भी पढ़ें- Online पैसे कमाने के तरीके
Facebook से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके
यूट्यूब से 25 से ₹30000 आसानी से कमाने वाला टॉपिक
रोजाना घर बैठे पैसे कमाएं , जाने तरीका (सीक्रेट -यह कोई नहीं बताता)
Whatsapp : कमाओ $15 Dollar Daily | Whatsapp से पैसे कमाने का धांसू तरीका
PhonePe : रोजाना कुछ घंटे काम करके 300 रूपए, यह है तरीका
Earn 1000 Doller/Month: Google से Copy Paste करके अपने YouTube Channel को Monitize करें
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | Daily $20 कमाओ | Instagram Step by step
Earn 3000/Day with Google| Best Freelance work| Work from Home
कमाओ $20 Dollar Daily | ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?
डिजिटल मार्केटिंग आपके लाइफस्टाइल को बदल सकता, डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे?
डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए