Home Important Days Vishwakarma Jayanti 2023 : विश्वकर्मा पूजन होगा आज मुहूर्त के विषय में...

Vishwakarma Jayanti 2023 : विश्वकर्मा पूजन होगा आज मुहूर्त के विषय में जानें

2199
0
SHARE
Vishwakarma Puja Wishes

Vishwakarma Jayanti 2023 : विश्वकर्मा पूजन होगा आज मुहूर्त के विषय में जानें

Vishwakarma Jayanti 2023 : विश्वकर्मा पूजा आज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। विश्वकर्मा जयंती प्रत्येक वर्ष कन्या संक्रांति के दिवस के अवसर पर मनाई जाती है। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर भी कहा जाता है।

इस दिन चार शुभ योग का निर्माण भी देखा जा रहा है। जिसके कारण से इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ चुका है। भोपाल निवासी ज्योति और वास्तु सलाहकार पंडित जितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, द्विपुष्कर योग, ब्रह्म योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण बताया जा रहा है।

इस सभी योग के अंतर्गत मनुष्य की मनोकामना पूर्ति के लिए सहायक माना जाता है तो आईए जानते हैं कि इस दिन का महत्व क्या-क्या है।

विश्वकर्मा पूजा 2023

आज दिनांक 17 सितंबर 2023 के दिन रविवार को कन्या संक्रांति का मुहूर्त बताया जा रहा है। कन्या संक्रांति का मुख्य क्षण दोपहर 01:43 बजे के बाद है। यह वे समय है जब सूर्य देवता कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जिसके कारण आज ही विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। आज के दिन भाद्रपद महिना के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि बताया जा रहा है।

लेकिन अनेकों पंडित एवं वास्तु सलाहकार के अनुसार विश्वकर्मा पूजन का आयोजन 17 सितंबर के बजाय 18 सितंबर को किया जाएगा।

विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व

यदि धार्मिक ग्रंथ की ओर देखा जाए तो इसके अनुसार भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मदेव के पुत्र हैं। भगवान विश्वकर्मा को सभी देवी देवताओं का शिल्पी भी कहा जाता है इसलिए मानना है कि सृष्टि की रचना करने में भगवान विश्वकर्मा ने ही ब्रह्मदेव की सहायता की थी।

अनेक ग के हिसाब से विश्वकर्मा जी ने ही सोने की लंका, द्वारका नगरी, देवी देवताओं के अस्त्र-शस्त्र और पुष्पक विमान का निर्माण किया था। ऐसा मानना है कि यदि आप व्यापार में तरक्की करना चाहते हैं तो भगवान विश्वकर्मा की पूजा करना आपके लिए बहुत ही शुभ होता है।

जो कोई भी व्यक्ति मशीन और निर्माण कार्य से जुड़े हैं उन्हें विशेष रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना तो करनी आवश्यक हो जाती है। क्योंकि भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर के रूप में माना जाता है।

Vishwakarma Puja Wishes

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा बसो प्रभु मन में हमारे।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

Vishwakarma Puja Wishes
Vishwakarma Puja Wishes

मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर।
हमेशा रहें हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

Vishwakarma Puja Wishes
Vishwakarma Puja Wishes

ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।

Vishwakarma Puja Wishes
Vishwakarma Puja Wishes

जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मां
श्री अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहें अंतर नाही
विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं

ध्यान धर कर प्रभु का,
सकल सिद्धि मिले,
मन से दुविधा दूर हो,
अपार शक्ति मिले.
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Vishwakarma Puja Wishes
Vishwakarma Puja Wishes

 

इसे भी पढ़ें- Online पैसे कमाने के तरीके

 Facebook से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके

  यूट्यूब से 25 से ₹30000 आसानी से कमाने वाला टॉपिक

रोजाना घर बैठे पैसे कमाएं , जाने तरीका (सीक्रेट -यह कोई नहीं बताता)

Whatsapp : कमाओ $15 Dollar Daily | Whatsapp से पैसे कमाने का धांसू तरीका

PhonePe  : रोजाना कुछ घंटे काम करके 300 रूपए, यह है तरीका

Earn 1000 Doller/Month:   Google से Copy Paste करके अपने YouTube Channel को Monitize करें

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | Daily $20 कमाओ | Instagram  Step by step

कमाओ $20 Dollar Daily | ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?

 डिजिटल मार्केटिंग आपके लाइफस्टाइल को बदल सकता, डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे?

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | पैसे कमाने का मस्त रास्ता डिजिटल मार्केटिंग | Digital Marketing क्यों जरूरी है

डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here