Lava Agni 2 5G full Specification: 2000 रू० से कम में खरीदने का मौका, सेल 5 सितंबर से शुरू
Lava Agni 2 5G भारतीय बाजार मई 2023 में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को लोग इतना पसंद किया की कुछ ही दिनों में स्टॉक में समाप्त हो गया।
अब लावा कंपनी स्मार्टफोन फिर से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध करा रहे हैं। इसे अमेजॉन के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं Lava Agni 2 5G संपूर्ण स्पेसिफिकेशन और कीमत के विषय में….
Lava Agni 2 5G full specification
यह स्मार्टफोन 2 5G में 6.78 इंच की फुल-एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले में उपलब्ध है। यदि इस स्मार्टफोन की रेजोल्यूशन की बात करें तो 2220×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।
Lava Agni 2 5G ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है।
Lava Agni 2 5G Camera & Battery
इस स्मार्टफोन की कैमरा के विषय में बात करें तो रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है।
सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। किसी स्मार्टफोन की बैटरी के विषय में बात करें तो 66W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,700mAh बैटरी दी गई है। साथ ही सिक्योरिटी हेतु फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Lava Agni 2 5G पर ऑफर और कीमत
Lava ने ट्विटर के माध्यम से घोषणा किया है कि इसे बिक्री के लिए 5 सितंबर 2023 से उपलब्ध हो रहा है। स्मार्टफोन को अमेजॉन ई-कॉमर्स वेबसाइट प्रातः10:00 बजे से सेल शुरू होगी। सबसे बड़ी खास बात यह है कि HDFC और SBI बैंक ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका है। यदि स्मार्टफोन कम कीमत पर लेना चाहते हैं तो एचडीएफसी और एसबीआई बैंक ग्राहकों के लिए₹2000 का डिस्काउंट की पेशकश भी की गई है।
इस स्मार्टफोन की कीमत के विषय में बात करें तो Lava Agni 2 5G, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि बैंक ऑफर के बाद इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेंगे।

Lava Agni 2 5G Lava Agni 2 5G full Specification: 2000 से कम में खरीदने का मौका, सेल 5 सितंबर से शुरू
>>>>>>>>>>>>
Latest Mobile से संबंधित जानकारियां नीचे दिया लिंक
- Xiaomi 14 Pro to Launch with 50MP Camera, Will Support Variable Aperture
- Vivo Y56 5G Launches in New RAM and Storage Variants, Learn Price and Specifications
- Samsung Galaxy A05s Preparing for Launch, Hinting at a Triple Camera Unit
- Lava Agni 2 5G full Specification: 2000 रू० से कम में खरीदने का मौका, सेल 5 सितंबर से शुरू
- SAMSUNG Galaxy Z Fold 5 full Specification and Price in India
- SAMSUNG Galaxy Z Fold 5 संपूर्ण Specification और भारत में कीमत
- Upcoming Smartphones July 2023 : Nothing Phone (2), Honor और Infinix के साथ Oppo Reno 10 जैसे धांसू फोन होगा लॉन्च, जाने यहां पर
Mobile रिचार्ज से संबंधित जानकारियां नीचे दिया लिंक
- BSNL Dhansu Plan : Jio और Airtel को हिलाकर रख देगा BSNL का प्लान 3000 रुपए में 13 माह वैधता, Free डेटा और कॉलिंग
- Vodafone Idea new offer : VI का 365 दिन वाला Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए धमाकेदार ऑफर
- BSNL best new offer : BSNL का 499 का बेहतरीन प्लान, एक महीने में 3300GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, Jio और Airtel को छोड़ा पीछे
- BSNL best offer : सिर्फ ₹19 में पाएं 30 दिन की वैधता वाला BSNL का बेजोड़ ऑफर
- Airtel new offer : Airtel के इस प्लान के साथ पाएं 3GB डाटा रोज 56 दिन तक साथ में अनलिमिटेड कॉल और अनेक सुविधा
- Jio best offer 3 GB Data Daily : अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3GB डाटा प्रतिदिन 28 दिन तक, कीमत जाने
- Jio Best Recharge Plan: Jio ने सबकी नींद उड़ाई दी | 155 के रिचार्ज में इंटरनेट चलेगा पूरे महीने