Instagram पर विराट कोहली के छक्के चौके, 20 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले दुनिया का पहला क्रिकेटर instagram-per Virat Kohli ke chhakke chauke ( Instagram पर 20 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले विराट कोहली, दुनिया का पहला क्रिकेटर)
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चौके छक्के जमा रहे हैं। यदि पिछले स्कूल की बात की जाए तो 2 सालों में उनके बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ किंतु अभी के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बड़ी पारी खेली है।
आपको बता दें कि विराट कोहली 20 करोड़ से भी अधिक फॉलोअर्स प्राप्त करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने। मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट से पांच करोड़ रुपए कमाते हैं।
यदि दुनिया में सबसे अधिक फॉलोअर्स की बात की जाए तो खिलाड़ियों में सबसे ऊपर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है इनके 451 मिलियन यानी 45.1 करोड़ फॉलोअर्स है।यदि इंस्टाग्राम से इनकी earning की बात की जाए तो वे हर पेड पोस्ट से 11.9 करोड़ रुपये कमाते हैं।
अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी का इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 334 मिलियन यानी 33.4 करोड़ है।
Instagram से संबंधित कुछ रोचक जानकारियां
1. इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर 2010 को की गई।
2. प्रारंभ में इंस्टाग्राम को कोडनेम के नाम से जाना जाता था, किन्तु लॉन्च होने से पहले इसका नाम बदलकर इंस्टाग्राम कर दिया गया।
3. इंस्टाग्राम का नाम “इंस्टेंट कैमरा” और “टेलीग्राम” जैसे दो शब्दों के मेल से बना है।
4. 16 जुलाई 2010 को सह-संस्थापक kevin द्वारा पहली बार कुत्ते की तस्वीर पोस्ट की गई ।
5. इंस्टाग्राम पर प्रतिदिन 70 million फोटो शेयर किए जाते हैं।
6. फेसबुक ने इंस्टाग्राम को अप्रैल 2012 में 1 billion-dollar में खरीद लिया, वर्तमान में Facboook इसका का मालिक है।
7. इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक इस्तेमाल करे जाने वाले हैशटैग का नाम है #Love इंस्टाग्राम पर पुरुषों से अधिक महिलाओं का अकाउंट बना हुआ है।
8. पूरी दुनिया में हर महीने एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं जिसमें से केवल भारत में 23 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है।
9. इंस्टाग्राम का हेड ऑफिस मेनलो पार्क कैलिफोर्निया जहां पर 550 लोग काम करते हैं।
10. इंस्टाग्राम दुनिया की तेरहवीं सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट है।
इसे भी पढ़ें
- Interesting facts in Hindi : आखिर समोसा त्रिकोण आकार में क्यों बनाया जाता है, जबकि गोल समोसा आसानी से बनाया जा सकता है
- Viral Fruit today : आप इसे जानते हैं? सोशल मीडिया पर यह फल काफी वायरल
- कन्दाहा सूर्य मंदिर के विषय में रोचक जानकारियां, सहरसा जिला के महिषी प्रखंड में
- GK trending Quiz: बताएं आखिर इंसान के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
- Interesting facts in Hindi :आखिर वो कौन सा नाम है, जो एक नदी, फूल, फिल्म और एक हिरोइन का भी नाम है?
- Interesting Question for you: बताएं आखिर वो कौन सा देश है, जहां पर कैदियों का जेल से भाग जाना अपराध नहीं माना जाता है?
- Interesting Question: भारत के कौन ऐसा राज्य है जहां गधों की पूजा की जाती है?
- Cheque called in Hindi: चेक को हिंदी में क्या कहते हैं? क्या आप जानते हैं?
- Interesting Facts In Hindi | Amazing Facts In Hindi About Life | रोचक तथ्य in Hindi
- पढ़ी समझे कि समझ पढ़े, अहो कहो द्वीजराज – कबीर साहब के प्रश्न padhi samajhe ki samajh pade
रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Intereing Facts के विषय में जानकारी के लिए ? CLICK Here