Interesting facts in Hindi :आखिर वो कौन सा नाम है, जो एक नदी, फूल, फिल्म और एक हिरोइन का भी नाम है?
एजुकेशनल पोर्टल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में महत्वपूर्ण प्रश्नों के विषय में चर्चा करेंगे। कभी-कभी हम से ऐसी प्रश्न पूछ लिए जाते हैं जिसका जवाब दे पाना मुश्किल हो जाता है। उस स्थिति में हम कुछ अटपटे प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाते हैं।
आज हम ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने वाले इसमें कुछ प्रश्न आपके एग्जाम में भी आ सकते हैं। यदि आप एसएससी रेलवे तथा अन्य सरकारी नौकरी से संबंधित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें.
Q.फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे ?
Ans ➺ सुभाष चंद्र बोस
Q. खालसा पंथ की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺ गुरु गोविन्द सिंह ने
Q. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?
Ans ➺ शिवाजी
Q. शिमला समझौता कब हुआ था ?
Ans ➺ 1945 में
Q.वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?
Ans ➺ बैरोमीटर
Q.हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
Ans ➺ नाइक्रोम
Q.राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
Ans ➺ -उपराष्ट्रपति
Q. उत्तर प्रदेश में किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है
Ans ➺ . गेहूं
Q.रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है?
Ans ➺ भूकम्प के झटके
Q.मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था
–Ans ➺ गजनी
Q. प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे ?
Ans ➺ दादा साहेब फाल्के
Q.अग्नि- II मिसाइल किस प्रकार की मिसाइल है ?
Ans ➺ – बैलिस्टिक मिसाइल
Q. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे ?
Ans ➺ चौथ, सरदेशमुखी
Q.आखिर वो कौन सा नाम है, जो एक नदी, फूल, फिल्म और एक हिरोइन का भी नाम है?
Ans ➺ ‘मंदाकिनी’, जो एक नदी, फूल, फिल्म और एक हिरोइन का भी नाम है
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
Super