Home Mobile Phones Vivo Y01A full specifications : 32GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी क्षमता के...

Vivo Y01A full specifications : 32GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी क्षमता के साथ Vivo Y01A मोबाइल हुआ लॉन्च, कीमत जाने

768
0
SHARE
Vivo Y01A full specifications
Vivo Y01A full specifications

Vivo Y01A full specifications : 32GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी क्षमता के साथ Vivo Y01A मोबाइल हुआ लॉन्च, कीमत जाने

Vivo कंपनी के द्वारा Vivo Y01A मोबाइल को हाल ही में लांच किया गया है। यह मोबाइल Vivo Y01 का ही एक नया वेरिएंट है जो कि इसी साल मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था।

Vivo Y01 के जैसा ही नए वेरिएंट में एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन देखने को मिला है तो आइए जानते हैं Vivo Y01A से संबंधित फीचर और स्पेसिफिकेशन।

Vivo Y01A feature and specifications

स्पेसिफिकेशन की बात किया जाए तो Vivo Y01A मोबाइल के साथ IPS LCD पैनल और 6.51 inch का HD+ डिस्प्ले दिया गया है ।

इसके डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720 x 1600 pixel और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का दिया गया है।

Vivo Y01A मोबाइल Android 11 Go Edition के साथ काम करता है और इसमें FunTouch OS 11.1 दिया गया है।

Y01A मोबाइल के साथ में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo Y01A मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का भी फीचर शामिल किया गया है।

Vivo Y01A mobile’s camera

Vivo Y01A मोबाइल के कैमरा की ओर देखा जाए तो इस मोबाइल के रियर में स्क्वायर शेप में कैमरा का मॉडल दिया गया है।

जिसमें 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा के साथ में LED फ्लैश भी शामिल है।

इस मोबाइल के फ्रंट में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Vivo Y01A battery capacity

Vivo Y01A मोबाइल के साथ 5000mAh क्षमता का बैटरी दिया गया है।

यह मोबाइल Micro USB पोर्ट के माध्यम से 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo Y01A storage capacity

स्टोरेज क्षमता की ओर देखे तो Vivo Y01A मोबाइल के साथ 2GB RAM और 32GB इंटरनल क्षमता दिया गया है।

अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इस मोबाइल के साथ Micro SD Card का स्लॉट शामिल किया गया है।

Vivo Y01A मोबाइल के साथ ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS के साथ 3.5mm का ऑडियो जैक जैसे फीचर शामिल किया गया है।

इस मोबाइल का लंबाई, चौड़ाई और मोटाई क्रमशः 163.96 x 75.2 x 8.28mm और वजन 178 ग्राम है।

Vivo Y01A price

Vivo के इस मोबाइल की कीमत की बात करें तो Vivo Y01A मोबाइल का थाईलैंड में कीमत THB 3,999 है जोकि लगभग ₹9116 के बराबर है।

Vivo Y01A मोबाइल के कलर ऑप्शन की ओर देखें तो यह मोबाइल सफायर ब्लू और एलिगेंट ब्लैक कलर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

Vivo Y01A full specifications
Vivo Y01A full specifications

Related searches on Google
vivo y02s, vivo y50 price in india, y20a vivo price, vivo y81i price, y1s vivo price,
vivo y 01 price, vivo y02s, vivo v2118 price, vivo y01 specifications, vivo y01 amazon, vivo y01 price and specs, vivo y01 camera, vivo y01 review

>>>>>>>>>>>>>>>>

Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Viral News पढ़ें >>> Click Here



Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

atozsk
Atozsk

Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button


Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here