Home Online earning through social media Domain Kharide Bina Blogging | क्या बिना डोमेन खरीदे ब्लॉगिंग कर के...

Domain Kharide Bina Blogging | क्या बिना डोमेन खरीदे ब्लॉगिंग कर के पैसे कमाना संभव है?

701
0
SHARE
Domain Kharide Bina Blogging
Domain Kharide Bina Blogging

Domain Kharide Bina Blogging | क्या बिना डोमेन खरीदे ब्लॉगिंग कर के पैसे कमाना संभव है?

यदि आप गूगल में सर्च कर रहे हैं फ्री ब्लॉगिंग, फ्री डोमेन से ब्लॉगिंग, domain kharide Bina blogging karna इस प्रकार के प्रश्न आपके दिमाग में आ रहा है तो आप सही जगह पर पहुंचे हैं।

दोस्तों, यह एक अहम प्रश्न बनता जा रहा है की बिना डोमेन खरीदे ब्लॉगिंग कर के पैसे कमाना संभव है?

जी हां दोस्तों बिल्कुल संभव है आप फ्री में बिना डोमेन खरीदे भी Blogger तथा WordPress की सहायता से अपना Blog बना सकते हैं।

किंतु दोस्तों ब्लॉगिंग एक टेक्निकल वर्क है यदि आप सिर्फ लिखने के शौकीन है तो यह काम कर सकते हैं किंतु यदि आप ब्लॉगिंग को अपना करियर के रूप में देखना चाहते हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि फ्री ब्लॉगिंग, फ्री डोमेनपर ….. इस प्रकार के ब्लॉग लिखने से कोई फायदा नहीं है।

यह बात भी सही है कि ब्लॉगर के सब्डोमेन पर काम करते हैं यदि आपके कंटेंट में जान होता है या फिर वह यूनिक होता है तो गूगल सर्च में दिखता है। आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक आता है।

एक अच्छे लेख के अंतर्गत ध्यान रखने वाली बातें

– आर्टिकल पोस्ट यूआरएल

– आर्टिकल फोकस्ड टॉपिक एंड कीवर्ड

– आर्टिकल केटेगरी

– आर्टिकल नेचर एंड लेंथ

यदि आप ब्लॉगिंग के फील्ड में करियर देखते हैं तो इस पर आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

फ्री डोमेन को Low Level Domain कहते हैं तथा जब आप डोमेन खरीदते हैं तो वह Top Level Domain माना जाता है।

एक बात गौर करने वाली है यदि फ्री ब्लॉगिंग या फिर फ्री डोमेन के माध्यम से कोई बहुत बड़ा फायदा होता तो दुनिया के बड़े-बड़े कंपनियां आज आज फ्री ब्लॉगिंग , फ्री डोमेन को ही फोकस करता किंतु ऐसी बात नहीं है।

यदि आप केवल लेखन के शौक से ब्लॉग पर काम करना चाहते हैं तो आप फ्री ब्लॉगर या वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। किंतु यदि आप ब्लॉगिंग में भविष्य देखना चाहते हैं तो हम आपको सजेस्ट करेंगे कि Paid Domain और Hosting लेकर ही चलें।

और एक बात यदि आप Paid में नहीं जाना चाहते हैं तो YouTube, Podcast, TikTok, Instagram, Facebook Watch आदि पर कार्य कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में पढ़ने वाले से ज्यादा सुनने वाले और देखने वालों की इंटरनेट पर बढ़ती जा रही है।

Domain Kharide Bina Blogging
Domain Kharide Bina Blogging

 

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Computer kya hai


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

What is term insurance in Hindi
What is term insurance in Hindi

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Have a Nice Day

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here