Home Interesting facts 20+ गूगल के बारे में रोचक जानकारी | Interesting facts about Google...

20+ गूगल के बारे में रोचक जानकारी | Interesting facts about Google in Hindi

1703
2
SHARE
Google Ka popular app band
Google Search Experience update

20+ गूगल के बारे में रोचक जानकारी | Interesting facts about Google in Hindi : Google इंटरनेट के क्षेत्र में ऐसा शब्द है, जो काफी प्रसिद्ध है। ऐसा मान्यता हो गया है कि लोग कुछ भी जानकारी प्राप्त करने हेतु internet ना कह कर Google पर सर्च कर लो ऐसा बोलते हैं। कहने का मतलब इंटरनेट का स्थान अब लोग गूगल से ही समझते हैं।

गूगल की शुरुआत 1998 में हुई और यह आज के समय में हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है। प्यारे दोस्तों आज हम आपके साथ गूगल के 40 से अधिक रोचक जानकारियां शेयर करने वाले हैं।
20+ Amazing Facts about Google in Hindi.

Amazing facts about google

दोस्तों, आज के इस लेख में हम गूगल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां, Google ke vishay mein rochak jankariyan, Google ke bare me dilchasp baatein, google ke bare me rochak tathya hindi me, amazing facts about google in hindi, Google ke vishay mein rochak tathya, interesting facts about Google in Hindi

Amazing facts about google in Hindi

1. Google अपना जन्मदिन 27 सितंबर को मनाते है। इसकी स्थापना 1998 में की गई।

2. Google से पहले Yahoo सर्च इंजन का उपयोग होता था। दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन google है।

3. यदि आप google के सभी Logo को देखना चाहते हैं तो “I’m Feeling Lucky” पर क्लिक करें।

4. Google ने Google Map और google earth app की शुरुआत 2005 में की ।

5. YouTube को गूगल ने 2006 में 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा

6. Google पर per Minute 200000 से अधिक search किए जाते हैं।

7. Google के पास 25 Million पुस्तकों का डेटाबेस है जिसे कोई पढ़ नहीं सकते इसकी अनुमति नहीं है।

8. यदि Google का कोई कर्मचारी मर जाते है, तो उनके जीवन साथी को 10 वर्ष तक उसका आधा वेतन देता है, तथा उसके बच्चों को 19 वर्ष तक उम्र $1,000 प्रतिमाह दिए जाते हैं।

9.संस्थापकों ने Google का नाम गोगोल रखा किन्तु “गूगल” नाम सिर्फ संयोग से मिला ।

10. Google असल में तो Googol की गलत spelling है।

11. Google ने ईमेल सर्विस Gmail की शुरूआत अप्रैल 2004 में की

12. गूगल ने 2005 में Android कंपनी को खरीदा था। आज के समय में 80% से अधिक स्मार्टफोन एंड्राइड सिस्टम को प्रयोग करती है। कहने का मतलब 10 फोन में से 9 फोन एंड्राइड है।

13. Google प्रति सेकंड लगभग 1,30,900 रुपए कमाते है।

14. Google ने 2000 ई० में विज्ञापन दाता को विज्ञापन चलाने हेतु Adword की शुरुआत की।

15. Google अपने Head Office के मैदान की सफाई के लिए मशीन का इस्तेमाल नहीं करती है। इसके लिए 200 बकरियों को रखी है जो घास चरकर मैदान को साफ करती है।

16.गूगल की वेबसाइट 16 अगस्त 2013 को 5 मिनट के लिए डाउन हुआ था।

17. सर्गी ब्रिन और लैरी पेज को html का ज्ञान नहीं था , इसलिए गूगल का Home Page इतना खाली है ।

18. Google की 90% से अधिक आमदनी का स्रोत विज्ञापन है।

19. गूगल प्रतिवर्ष 110 Million डॉलर “मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं” बटन पर खर्च करता है।

20. Google के team में 14% ऐसे अधिकारी थे जो कभी कॉलेज नहीं गए।

21. Google प्रतिदिन लगभग 5 अरब रुपए से भी अधिक कमाते है।

23. Google के हेड क्वार्टर को गूगल प्लेक्स कहा जाता है।

24. Google का search engine 100 मिलियन गीगाबाइट का है।

25. Google.com/Mars मंगल ग्रह का दृश्य दिखाते हैं।

Also Read

?Amazing facts about Facebook in Hindi. फेसबुक से संबंधित रोचक तथ्य

?Signal App और Telegram, Whatsapp से बेहतर है, क्यों ?

?कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है ? What is computer software in Hindi?

?एशिया महादेश के विषय में रोचक जानकारियां | GK Questions in Hindi with Answer | GK Question in Hindi

Google Ka popular app band
Google Search

Interesting facts से संबंधित जानकारियों के लिए ?Click here

Note:— Google के बारे में यह रोचक जानकारियां कैसी लगी। उम्मीद है ” 20+ Amazing Facts about Google in Hindi, 20+ गूगल के बारे में रोचक जानकारी ” आपको पसंद आया होगा। इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ‌।
जय हिंद जय भारत

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here