Home Chanakya niti Chanakya Niti Safalta Ke Liye Jaruri: यदि सफलता नहीं मिल रही है...

Chanakya Niti Safalta Ke Liye Jaruri: यदि सफलता नहीं मिल रही है तो चाणक्य के इन नीतियों को जाने

1008
0
SHARE
Chanakya Niti
Chanakya Niti

Chanakya Niti Safalta Ke Liye Jaruri: यदि सफलता नहीं मिल रही है तो चाणक्य के इन नीतियों को जाने

आचार्य चाणक्य नीति शास्त्र राजनीतिक शास्त्र के बहुत बड़े विद्वान हैं, उन्होंने अपने नीति शास्त्र में जीवन के मूल्यों के बारे में काफी विस्तार से वर्णन किए। उनका विचार छात्रों के लिए भी काफी उपयोगी साबित होने वाला है। यदि कोई व्यक्ति चाणक्य के बताए नीति का अनुसरण करें तो उन्हें सफलता से कोई नहीं रोक सकता है।

आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र के छठे अध्याय में कामयाबी का मूल मंत्र एक श्लोक के द्वारा बताए हैं।

प्रभूतंकार्यमल्पंवातन्नरः कर्तुमिच्छति।

सर्वारंभेणतत्कार्यं सिंहादेकंप्रचक्षते॥

इस श्लोक के माध्यम से आचार्य चाणक्य कहना चाहते हैं कि यदि किसी मनुष्य को सफलता चाहिए तो उन्हें शेर की तरह शिकार करना आना चाहिए। शेर अपने शिकार के समय बहुत कम ही ऐसा समय होता है जो वह और सफल होता है, ऐसे भी मनुष्य को अपने सफलता के लिए यही रवैया अपनाना चाहिए।

मनुष्य को एकाग्रता पूर्वक मेहनत करना और फिर समय के साथ आगे कदम रखना चाहिए इस स्थिति में असफलता बहुत कम ही देखने को मिलता है। उनका कहना है कि काम छोटा हो या फिर बाद जीत और मेहनत करना चाहिए।

जिस प्रकार से अपने शिकार पर झपटता है उस समय शिकार को भागने का मौका नहीं मिलता, ठीक उसी प्रकार मनुष्य को अपनी सफलता के लिए शुरू से ही मेहनत करने की आवश्यकता है। यदि आप काम को ऊर्जा के साथ संपादित करते हैं तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

Chanakya Niti
Chanakya Niti

Chanakya Niti Safalta Ke Liye Jaruri: यदि सफलता नहीं मिल रही है तो चाणक्य के इन नीतियों को जाने

इसे भी पढ़ें

Chanakya Niti : यदि आपके पत्नी में ये 4 गुण है तो मुसीबत भी आने से पहले एक बार सोचेगा

Chanakya Niti : अपने जीवन में पांच प्रकार के लोगों से दूर रहना नहीं तो बर्बाद हो जाओगे

Chanakya Niti: मनुष्य को गधे से सीखना चाहिए तीन बातें, आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता

Chanakya Niti  : आखरी दम तक स्त्री अपने पति से यह बातें छुपाती है, खुद टेस्ट लेकर देख सकते हैं

Chanakya Niti  : आखरी दम तक स्त्री अपने पति से यह बातें छुपाती है, खुद टेस्ट लेकर देख सकते हैं

70+ Best Chanakya Quotes In Hindi | आचार्य चाणक्य के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार चाणक्य नीति

Chanakya Niti : ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है, गरीबी में पैदा लेने के बावजूद बन जाते हैं अमीर

Chanakya Niti: धन के तीन गति के बारे में चाणक्य क्या कहते हैं, जाने

Read MORE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here