Home कविता कहानियां हिंदी कहानी जादुई कुआँ | Hindi Story Jadue Kuaa

हिंदी कहानी जादुई कुआँ | Hindi Story Jadue Kuaa

3859
0
SHARE

जादुई कुआँ Hindi kahani jadue kuaa : नमस्कार दोस्तों आज हम आपके बीच जादुई कुंए की कहानी प्रस्तुत करने जा रहे हैं । कृपया इस कहानी को पूरा पढ़ें।

Hindi Story Jadue Kuaa

किसी गांव में एक कुआ था। जो भी उसमें सिक्का गिराता था उनकी मन की इच्छा पूरी हो जाती।

लोग आते उसमें सिक्का गिरा देते और उससे घर, धन , संपत्ति का मांग करते, इच्छा पूरी हो जाती।

कुआं बूढ़ा होने लगा, अब उनकी शक्ति घटती जा रही है । कोई उनसे कुछ मांगता अब वे दे नहीं सकते।

एक दिन एक छोटी बच्ची आई और सिक्का गिराकर कहने लगी “मेरे पिताजी दूर काम करने के लिए जाते हैं आप मुझे एक खेलने के लिए गुड़िया दे दीजिए,” कह कर चली गई।

इस बच्ची की इच्छा पूरी नहीं हुई कुआं फूट फूट कर रो रहे हैं कि आज मेरी ऐसी दशा है कि एक छोटा सा काम नहीं कर सका।

उसके रोने की आवाज एक परी सुनी। परी बोली “आप क्यों रो रहे हो, आप तो दूसरे की इच्छा को पूरी करते हो?”

कुआं कहने लगे यही तो समस्या है। आज मैं एक छोटी सी बच्ची की इच्छा पूर्ति ना कर सका, मुझे इसका बहुत खेद है। वह क्या सोचती होगी?

परी ने कुए को खूब समझायी और बोली” ठीक है, मैं जाती हूं — इच्छा पूरी पर्वत पर, वहां इच्छा पूरी कछुआ रहते है।  उसके पास इसका उपाय जरूर होगा। यह कहकर परी वहां से चली गई।

परी उस कछुए से मिले और सब कुछ बतायी कछुआ ने कहा “इस नदी का जल उस कुएं में डाल दो कुएं की शक्ति पुनः लौट जाएगी।”

परी नदी में से जल लिए और आकर कुएं में डाल दी। कुएं की शक्ति पुनः लौट गए और उस बच्ची की इच्छा की पूर्ति हो गई।

अगले दिन वह बच्ची आई और कुएं को धन्यवाद किए।

उपकारी हमेशा उपकार के लिए ही मरते हैं, जिस दिन वह उपकार नहीं कर पाते उसे नींद तक नहीं आती।

कविता और कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

कविता कहानियां click here

यह कहानी  कैसी लगी– जरूर कमेंट करें और अपने दोस्तों तक इसे पहुंचाने का प्रयास करें।

धन्यवाद

?????????????????????????

  • शिक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे YouTube चैनल Newsviral SK को जरूर सब्सक्राइब करें

???????????????

कंप्यूटर से संबंधित सभी पोस्टों का लिंक नीचे दिया गया है आप क्लिक करके पढ़ सकते हैं

?Free DCA कोर्स click here

? Fundamental of Computer Click Here

GK in Hindi —- Also Read

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here