Home current affairs Daily Current Affairs pdf Download 27-28 June 2022 | करंट अफेयर्स |...

Daily Current Affairs pdf Download 27-28 June 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi

635
0
SHARE
Daily Current Affairs pdf Download 27-28 June 2022
Daily Current Affairs pdf Download 27-28 June 2022

Daily Current Affairs pdf Download 27 & 28 June 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi

▪️अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस — 26 जून
▪️अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस — 26 जून
▪️विश्व जागृति दिवस — 27 जून
▪️अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस — 27 जून

1. छात्र पारिस्थितिकी तंत्र के लिए ‘कैंपस पावर‘ किस बैंक के द्वारा लांच किया गया है? – – ICICI Bank

✍️ICICI Bank
▪️स्थापना — 5 जनवरी 1994
▪️मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
▪️अध्यक्ष — गिरिश चन्द्र चतुर्वेदी
▪️MD & CEO — संदीप बख्शी
▪️Tagline — हम है ना, ख्याल आपका


2. ‘हकारी परिषद बैठक ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स 2022‘ की अध्यक्षता किसने किया? – – पीयूष गोयल


3. ‘चिकित्सा बीमा योजना‘ किस राज्य सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया? – – केरल

✍️केरल से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — तिरुवनंतपुरम
▪️स्थापना — 31 अक्टूबर 1956
▪️लोक सभा — 20,
▪️राज्य सभा — 9,
▪️विधान सभा — 140
▪️उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय

👉राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( केरल )
▪️पेरियार राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️पारम्बिकुलन वन्य जीव अभ्यारण्य ( टाइगर रिजर्व ),
▪️साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान,
▪️एर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान,
▪️इडुक्की वन्य जीव अभ्यारण्य

👉 प्रमुख झील ( केरल )
▪️पेरियार झील
▪️वेंबनाड झील
▪️अष्टमुदी झील

👉 प्रमुख लोक नृत्य ( केरल )
▪️मोहिनीअट्टम
▪️कथकली
▪️थुलाल
▪️पदायूनी
▪️काली अट्टम

👉GI Tags ( केरल )
▪️तिरुर पान का पत्ता,
▪️मरयुर गुड़,
▪️वायनाड रोबस्टा कॉफी।

✍️”मशालों का बगीचा” केरल को कहा जाता है।


4. BSE के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं? – – S S मुंद्रा


5. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड ( NSIC ) के CMD कौन बने? – – पी उदय कुमार


6. वैश्विक शांति सूचकांक 2022″ में भारत की रैंकिंग क्या रही? – – 135 वां


7. द्योगिक डीकार्बोनाइजेशन समिट 2022″ का उद्घाटन नितिन गडकरी के द्वारा कहां किया गया? – – नई दिल्ली


8. MFL के बकाया पोर्टफोलियो के मामले में शीर्ष स्थान पर कौन सा राज्य पहुंचा है?- – तमिलनाडु

✍️तमिलनाडु से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चेन्नई
▪️स्थापना — 26 जनवरी 1950
▪️लोक सभा — 39,
▪️राज्य सभा — 18,
▪️विधान सभा — 235
▪️उच्च न्यायालय — मद्रास उच्च न्यायालय

👉राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( तमिलनाडु )
▪️कालकड मुंदथुरेइ अभ्यारण्य,
▪️अन्नामलाई ( इंदिरा गांधी )  राष्ट्रीय उद्यान,
▪️मदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान,
▪️सत्यमंगलम अभ्यारण्य,
▪️वेदान्तगल अभ्यारण्य,
▪️नेल्लई अभ्यारण्य ।

👉 प्रमुख झील ( तमिलनाडु )
▪️पुलिकट झील ( इसका विस्तार आंध्र प्रदेश में भी है)

👉 प्रमुख लोक नृत्य ( तमिलनाडु )
▪️ भरतनाट्यम
▪️कोलट्टम
▪️कुमी
▪️कबलतम

👉GI Tags ( तमिलनाडु )
▪️केविलपट्टी कदलाई मितई ( मूँगफली की कैंडी ),
▪️पलानी पंचमिर्थम ( प्रसाद ),
▪️डिण्डीगुल ताले,
▪️तिरुभुवनम सिल्क साड़ी,
▪️कोडइकनाल मलाई पुन्टु ( लहसून ),
▪️इरोड हल्दी,
▪️श्रीविल्लिपुत्तुर पलकोवा ( मिठाई ),
▪️कांगड़ी साड़ी,
▪️डिंडी गुल।


9. सैयद मोदी बैडमिंटन 2022 का खिताब किसने अपने नाम की आकर्षण में – – P V सिंधु


10. भारत की पहली निजी ट्रेन सेवा को किस योजना के अंतर्गत हरी झंडी दिखाई गई है? – – भारत गौरव योजना


11. युवा सांसदों के वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की है? – – मिश्र


12. COAI के अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं? – – प्रमोद के मित्तल

Current Affairs और GK पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

 


 

railway gk

ssc gk gs

पिछले दिनों का करंट अफेयर्स निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके  पढ़ें

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Computer kya hai


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

What is term insurance in Hindi
What is term insurance in Hindi

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Have a Nice Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here