White Hair Problem: सफेद बालों का इलाज, घरेलू उपाय, सफेद बाल से छुटकारा ( White Hair Problem gharelu upchar)
आज के समय में बालों का सफेद होना आम बात है। अधिकतर लोग इस समस्या से परेशान हैं, यदि देखा जाए तो इसके पीछे सिर्फ जेनेटिक कारण ही नहीं जिम्मेवार है बल्कि बदलती लाइफस्टाइल और खानपान इसका मुख्य वजह हो सकता है। ऐसी स्थिति में बालों को सफेद करने के लिए घरेलू उपाय को आजमा सकते हैं।
White Hair Problem: सफेद बालों का इलाज
1. आंवला पाउडर : एक कप आंवला पाउडर को लोहे के कपड़े रखकर उसे अच्छी तरह गर्म करें। गर्म तब तक करते रहना है, जब तक कि वह जलकर राख में बदल ना जाए। अब उसने 500ml नारियल तेल मिलाकर 15-20 मिनट तक आग पर गर्म करें। इस प्रकार तैयार तेल को हफ्ते में दो बार अपने बाल में लगाएं और मालिश करें।
2.नारियल तेल और नींबू : नारियल तेल और नींबू रस को एक साथ मिलाकर एक डब्बा में रखें और इसे अपने बालों में लगाएं। बालों को काला करने में यह काफी मददगार साबित हो सकता है। इन दोनों मिक्सर में केमिकल रिएक्शन होता है जिससे आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले होने लगते हैं।
3. करी पत्ते का प्रयोग: करी पत्ता का एक गुच्छा लेकर दो चम्मच ब्राह्मी पाउडर तथा दो चम्मच आंवला पाउडर में मिलाकर अच्छी तरह से पीस लें। इसे अपने बालों में जड़ तक लगाएं तथा कुछ घंटों के लिए छोड़ दें तत्पश्चात हर्बल शैंपू के द्वारा बालों को अच्छी तरह से धो दें। यह घरेलू उपाय भी बालों को काला करने में काफी उपयोगी साबित होता है।
4. ब्लैक टी का प्रयोग: ब्लैक टी के द्वारा आप अपने बालों को सफेद होने से बचा सकते हैं। जब आप बालों में शैंपू लगाते हैं तो 200 ml ब्लैक टी भी इसमें मिक्स कर दें।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सक से जरूर सलाह लें। किसी भी प्रकार के उपचार हेतु संबंधित डॉक्टर से संपर्क करें। Newsviralsk.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें
- Interesting facts in Hindi : आखिर समोसा त्रिकोण आकार में क्यों बनाया जाता है, जबकि गोल समोसा आसानी से बनाया जा सकता है
- Viral Fruit today : आप इसे जानते हैं? सोशल मीडिया पर यह फल काफी वायरल
- कन्दाहा सूर्य मंदिर के विषय में रोचक जानकारियां, सहरसा जिला के महिषी प्रखंड में
- GK trending Quiz: बताएं आखिर इंसान के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
- Interesting facts in Hindi :आखिर वो कौन सा नाम है, जो एक नदी, फूल, फिल्म और एक हिरोइन का भी नाम है?
- Interesting Question for you: बताएं आखिर वो कौन सा देश है, जहां पर कैदियों का जेल से भाग जाना अपराध नहीं माना जाता है?
- Interesting Question: भारत के कौन ऐसा राज्य है जहां गधों की पूजा की जाती है?
- Cheque called in Hindi: चेक को हिंदी में क्या कहते हैं? क्या आप जानते हैं?
- Interesting Facts In Hindi | Amazing Facts In Hindi About Life | रोचक तथ्य in Hindi
- पढ़ी समझे कि समझ पढ़े, अहो कहो द्वीजराज – कबीर साहब के प्रश्न padhi samajhe ki samajh pade
रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Intereing Facts के विषय में जानकारी के लिए ? CLICK Here