Home Uncategorized Kapil Bana Ustad : गायिकी सीखने के लिए कपिल बना उस्ताद ,...

Kapil Bana Ustad : गायिकी सीखने के लिए कपिल बना उस्ताद , बीच में आ गया दूसरा उस्ताद

636
1
SHARE

Kapil Bana Ustad : गायिकी सीखने के लिए कपिल बना उस्ताद , बीच में आ गया दूसरा उस्ताद

दोस्तों जब हम कपिल शर्मा शो के बारे में बात करते हैं तो गुदगुदी सी लगने लगती है। उनके शो को देखने के बाद काफी हंसी का माहौल बन जाता है।

कपिल शर्मा का शो काफी दिनों से लोगों पर हास्य रस की बारिश कर रहे हैं। जब भी अच्छा नहीं लगता एक बार जरूर कपिल शर्मा का शो देखने लगते हैं। मुख्य रूप से मनुष्य के जीवन में हंसना बहुत जरूरी है।

आज कपिल शर्मा शो का एक एपिसोड देख रहा था जिसमें एक लड़की गायिकी की सीखना चाहती है। उसे देखकर कपिल शर्मा अपने आप को उस्ताद बताने लगता है।

Watch This Video>>> पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे video पर क्लिक करें

 

किंतु जब एक दूसरे व्यक्ति को इस पर नजर पड़ता है तो वह भी थिरकते हुए स्टेज पर आ जाते हैं। दोनों व्यक्ति में घमासान मुकाबला शुरू हो जाता है।

ऐसी में वह लड़की कंफ्यूज हो जाती है कि वास्तव में उस्ताद कौन है क्योंकि दोनों आदमी खुद को उस्ताद बताने लगते हैं।

वह लड़की बोलती है ठीक है उस्ताद का पता लगाने के लिए टेस्ट लिया जाए और फिर कॉमेडी का दौरा चलने लगता है।

दर्शक काफी उत्साहित है और इन दोनों कलाकारों का प्रस्तुति को देख रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं। यदि आप भी उसे वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके देख सकते हैं।

 

Kapil Bana Ustad : गायिकी सीखने के लिए कपिल बना उस्ताद

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here