Bihar Board Result 2023 Toppers List: बिहार बोर्ड देंगे अनोखा तोहफा, 10वीं टॉपर्स लिस्ट, क्या मिलेगा ईनाम, देखिए
Bihar Board 10th Topper List 2023: बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट 31 मार्च 2023 को घोषित कर दिया गया। साथ ही टॉपर्स के नाम की घोषणा भी की गई है।
रिजल्ट जारी होने के पश्चात छात्रा अपना-अपना स्कोर results.biharboardonline.com या फिर biharboardonline.bihar.gov.in की की सहायता से देख रहे हैं।बोर्ड की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा की गई ।
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की तरह ही 10वीं रिजल्ट टॉपर्स लिस्ट में भी छात्राओं का दबदबा रहा है। इस वर्ष मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र मोहम्मद रुम्मान अशरफ, शेखपुरा जोकि 489 अंक प्राप्त किए हैं।
यदि दूसरे स्थान की बात करें तो नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक हासिल किए हैं।
तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्राएं संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित है जो 484 अंक प्राप्त किए हैं।
Bihar Board Result 2023 Toppers List
1.मोहम्मद रुम्मान अशरफ, शेखपुरा 489
2. नम्रता कुमारी, भोजपुर 486
2. ज्ञानी अनुपमा, औरंगाबाद 486
3. संजू कुमारी, नालंदा 484
3. भावना कुमारी, पश्चिमी चंपारण 484
3. जयनंदन कुमार पंडित, लखीसराय 484
4. स्नेहा कुमारी 483
4. नेहा प्रवीण 483
4. श्वेता कुमारी 483
4. अमृता कुमारी 483
4. विवेक कुमार 483
4. शुभम कुमार 483
Download Topper List — Click Here
Bihar Board Matric Exam टॉपर्स को मिला इनाम
दोस्तों आपको बता देगी पिछले वर्ष यानी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 में टाॅप 3 छात्रों को क्रमश:एक लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार के साथ लैपटॉप भी दिया गया था। इस बार भी टॉपर्स को इन इनामो के साथ-साथ इबुक रीडर भी दिया जाएगा।
टॉपर्स को बिहार बोर्ड का एक और तोहफा
मिली जानकारी के अनुसार टॉपर्स में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को बिहार बोर्ड NEET व JEE Mains समेत कई कोचिंग बिल्कुल फ्री में करवाने वाले हैं। बिहार बोर्ड द्वारा इसकी तैयारी जारी है मई तक पूर्ण कर ली जाएगी।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि टॉपर्स में शामिल छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग व्यवस्था की जा रही है। ऐसे छात्रों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध रहेंगे। अर्थात ऐसे छात्रों को रहने तथा खाने का भी कोई समस्या नहीं होगी।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि बिहार में अधिकतर गरीब छात्र छात्राएं अव्वल आते हैं। इन्हें प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ जाता है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर ऐसे छात्रों के लिए फ्री कोचिंग क्लास की व्यवस्था की जाएगी।
बोर्ड द्वारा छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों का चुनाव किए जाएंगे इसमें विशेषज्ञ शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहेगा ताकि इन छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, वे भी प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छा रैक प्राप्त कर सके।
Bihar Board Result 2023 Toppers List: बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट, क्या मिलेगा ईनाम, देखिए
इसे भी पढ़ें–
: हर बच्चे लाएंगे गणित में 95 + ऐसे करें तैयारी
परीक्षा की तैयारी कैसे करें, आपको क्या नहीं करना चाहिए
बोर्ड परीक्षा में निश्चित सफलता के लिए यह काम करना जरूरी है
परीक्षा के तनाव से बचने का उपाय | यह जान लो
परीक्षक का दिल जीतो | Tricks 100 % Working | सामाजिक विज्ञान में कैसे लाए अच्छे अंक – टिप्स
अच्छे छात्रों के गुण और विशेषताएं | छात्र राष्ट्र का भविष्य
प्रश्नोत्तर याद करते हैं पर भूल जाते हैं | बस एक फोरमूला से भूलना भूल जाएंगे,आप
लिखावट सुधारने के 10 आसान तरीके | Handwriting Improvement Tips in Hindi
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें, इन बातों पर ध्यान दें