विधुत धारा SCIENCE Objective Question CLASS 10th vidyut dhara SCIENCE Objective Question CLASS 10th) नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज आपके साथ हम शेयर करने वाले हैं बिहार बोर्ड दसवीं विज्ञान विधुत धारा के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर।
विधुत धारा SCIENCE Objective Question CLASS 10th
1. विद्युत धारा का मात्रक होता है-
(A) वाट
(B) ओम्
(C) वोल्ट
(D) एम्पियर
2. विद्युत प्रतिरोध का मात्रक है-
(A) ऐम्पियर
(B) वाट
(C) ओम
(D) वोल्ट
3. विभव का मात्रक है
(A) वाट
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) ऐम्पीयर
4. टंगस्टन निनलिखित में से किस ताप पर पिलता है?
(A) 2500°C
(B) 3000°C
(C) 3500°C
(D) 4000°C
5. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती हैं तो गतिशील कण होते हैं-
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) प्रोटॉन
6. वोल्ट/ऐम्पीयर प्रदर्शित करता है
(A) ऐम्पीयर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वाट
7. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है ?
(A) प्लास्टिक
(B) सल्फर
(C) आयोडीन
(D) ग्रेफाइट
8. विद्युत बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है?
(A) लोहा
(B) सोना
(C) ताँबा
(D) टंगस्टन
9. ओम के नियम को परिभाषित करने में किसका मान अचर रहता है?
(A) ताप
(B) धारा
(C) विभवान्तर
(D) इनमें कोई नहीं
10. बैटरी से किस प्रकार से धारा प्राप्त होती है
(A) AC
(B) DC
(C) AC और DC दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
11. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है
(A) श्रेणी क्रम
(B )समांतर क्रम
(C) A और B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
12. वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है
(A) श्रेणी क्रम
(B )समांतर क्रम
(C) A और B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
13. किसी चालक के प्रतिरोधकता का मात्रक है
(A) Ω -1
(B) Ωm
(C) Ω/m
(D) इनमें से कोई नहीं
14. विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है?
(A) अमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) इनमें कोई नहीं
15. किलोवाट घंटा (KWH ) मात्रक है
(A) धारा का
(B) समय का
(C) विधुत शक्ति का
(D) विधुत ऊर्जा का
16. विधुत हीटर की कुंडली में किसका प्रयोग किया जाता है
(A) नाइक्रोम
(B) तांबा
(C) जस्ता
(D) टंगस्टन
17. किसी चालक के छोरों के बीच विभवान्तर V, प्रतिरोध R एवं प्रवाहित धारा I के बीच संबंध है
(A) V = I
(B) V= IR
(C) R= V2
(D) इनमें से कोई नहीं
18. विधुत चुम्बक बनाए जाते है ?
(A) इस्पात के
(B) चांदी के
(C) पीतल के
(D) नरम लोहे के
19. विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति है
(A) मोटर
(B) जनित्र
(C) एमीटर
(D) गैल्वेनोमीटर
20. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह
(A) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
(B) 12 V पर दिष्ट धारा होती है
(C) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
(D) 220 V पर दिष्ट धारा होती है
21. एक HP (अश्व शक्ति) बराबर होता है
(A) 736 W
(B) 746 W
(C) 767 W
(D) 756 W
22. 1 वोल्ट कहलाता है
(A) जूल/सेकेण्ड
(B) जूल/कूलाम्ब
(C) जूल/ऐम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं
23. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है?
(A) ऐमीटर में
(B) वोल्टमीटर में
(C) कुंडली में
(D) विद्युत सेल में
24. ‘विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है
(A) ऐमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) प्लग कुंजी
- 25. 1 कूलम्ब विद्युत आवेश कितने प्रोटॉनों से बनता है?
(A) 1.6 x 10-19
(B) 1.6 x 1019
(C) 6.25 x 1018
(D) 6.25 x 10-18
<<<— PREVIOUS * NEXT —>>>
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
[…] <<<— PREVIOUS * NEXT —>>> […]
[…] 3. विधुत धारा- CLICK HERE […]
Pankaj Kumar Prajapati
Village.madharpur
Siwan
Pankaj Kumar Prajapati
Village.madhapur
Siwan Bihar
[…] <<<— PREVIOUS * NEXT —>>> […]