Home Bihar board 10th मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार  SCIENCE Objective Question CLASS 10TH

मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार  SCIENCE Objective Question CLASS 10TH

4094
3
SHARE
manav netra tatha rangvirange sansar
manav netra tatha rangvirange sansar

नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज आपके साथ हम शेयर करने वाले हैं बिहार बोर्ड दसवीं विज्ञान मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर।

मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार  SCIENCE CLASS 10TH


  1. मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं,

(A) पुतली

(B) परितारिका

(C)  कॉर्निया

(D) रेटिना या दृष्टिपटल


  1. 1 Å (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है

(A) 10-8 m

(B) 10-10 m

(C) 10–11 m

(D) इनमें कोई नहीं


  1. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है ?

(A) निकट-दृष्टि दोष

(B) दूर-दृष्टि दोष

(C) जरा-दूरदर्शिता

(D) इनमें कोई नहीं


  1. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी कम हो जाने पर कौन-सा दृष्टि-दोषउत्पन्न होता है?

(A) निकट-दृष्टिदोष 

(B) दूर – दृष्टि दोष

(C) जरादूरदर्शिता

(D) इनमें कोई नहीं


  1. सिग्नलो की व्याख्या कहां होती है

(A) रेटिना में

(B) पुतली में

(C)  कॉर्निया में

(D) मस्तिष्क में 


  1. नेत्र द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनता है? 

(A) काल्पनिक, सीधा और छोटा

(B) काल्पनिक, उलटा तथा बड़ा

(C) वास्तविक, उलटा तथा छोटा

(D) वास्तविक, उलटा तथा बड़ा


  1. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहा जाता है

(A) प्रकाश

(B) पुंज

(C) कोलॉइड   

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. मानव नेत्र में प्रकाश किस रास्ते प्रवेश करता है? 

(A) कॉर्निया

(B) लेंस

(C) पुतली 

(D) आइरिस


  1. यदि किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है, तो वह व्यक्तिकिस दृष्टि दोष से पीड़ित है?

(A) दूर-दृष्टि दोष से 

(B) निकट-दृष्टि दोष से

(C) जरा-दूरदर्शिता से

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. अपने लेंस की फोकस-दूरी को बदलकर दूर या निकट कीवस्तु को साफ-साफ देख सकने के आँख के गुण को कहते हैं।

(A) दूरदृष्टिता

(B) निकटदृष्टिता

(C) समंजन-क्षमता

(D) जरा-दूरदर्शिता


  1. मानव नेत्र, अभिनेत्र लेंस की फोकस-दूरी समायोजित कर विभिन्नदूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है

(A) दीर्घ-दृष्टिता

(B) निकट-दृष्टिता

(C) समंजन  

(D) जरा- दूर दृष्टिता


  1. विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के प्रतिबिम्ब को फोकसकरने के लिए आँख के लेंस की फोकस-दुरी परिवर्तित होती है।

(A) पुतली द्वारा

(B) रेटिना द्वारा

(C) आइरिस द्वारा

(D) सिलियरी पेशियों द्वारा


  1. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तनहोता है

(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर

(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर

(C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ प

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है।

(A) निकट-दृष्टि दोष

(B) दूर-दृष्टि दोष

(C) जरा-दृष्टि दोष   

(D) वर्णाधंता


  1. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है?

(A) बैंगनी

(B) लाल 

(C) नीला

(D) पीला


  1. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्मकण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं? 

(A) लाल

(B) नारंगी

(C) हरा

(D) नीला


  1. इन्द्रधनुष का वनना किस परिघटना पर आधारित है?

(A) प्रकाश का परावर्तन

(B) प्रकाश का अपवर्तन

(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण 

(D) इनमें से कोई नही


  1. किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणो से प्रकाश के प्रकीर्णंनको कहा जाता है-

(A) वायुमंडलीय प्रभाव

(B) किंडल प्रभाव

(C) टिंडल प्रभाव 

(D) क्वींटल प्रभाव


  1. प्रकाश का घटक तरंगों में टूटना कहलाता है

(A) परावर्तन

(B) अपवर्तन

(C) प्रकीर्णन

(D) परिक्षेपण  


  1. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है? 

(A) कॉर्निया

(B) रेटिना

(C) पुतली

(D) आइरिस


<<<— PREVIOUS         *        NEXT —>>>

 


NEWSVIRALSK

 

इसे भी पढ़ें: —

? Bihar ITI Enrance Exam GK  Science Question & Online Test CLICK Here

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLICK Here

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here