नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज आपके साथ हम शेयर करने वाले हैं बिहार बोर्ड दसवीं विज्ञान का पहला अध्याय प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर।
प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन SCIENCE CLASS 10TH
1. प्रकाश की किरण गमन करती है –
(A) सीधी रेखा में
(B) किसी भी दिशा में
(C) टेढी रेखा में
(D) इनमें कोई नहीं
2. 4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी होगी
(A) 28 सेमी
(B) 25 सेमी
(C) 35 सेमी
(D) 40 सेमी
3. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
(A) उतल लेंस
(B) उतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) समतल दर्पण
4. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
5. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?
(A) उतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उतल लेंस
6. अवतल लेंस का आवर्धन बराबर होता है
(A) u ⁄ v
(B) uv
(C) u+v
(D) v ⁄ u
7. उत्तल लेंस को कहते हैं
(A) अभिसारी लेंस
(B) द्वि–उत्तल लेंस
(C) अपसारी लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
8. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है
(A) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(B) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(C) आपतन कोण = विचलन कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
9. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
10. अवतल दर्पण की फोकस-दूरी उसकी वकता
(A) दुगुनी
(B) आधी
(C) चौथाई
(D) बराबर
11. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस
12. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं
(A) सीधी रेखा में
(B) टेढ़ी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें से कोई नहीं
13. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है–
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
14. किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 80 सेमी है तो उसकी फोकसदूरी होगी
(A) 25 सेमी
(B) 40 सेमी
(C) 50 सेमी
(D) 10 सेमी
15. दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है
(A) समतल
(B) उतल
(C) अवतल
(D) कोई नहीं
16. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच सम्बन्धहै
(A) r = 2f
(B) 2
(C) f = r ⁄ 2
(D) r = f
17. किसी दर्पण से वस्तु को कहीं भी रखने से वस्तु के बराबर आकारका सीधा प्रतिबिम्ब बनता है तो दर्पण होगा-
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) समतल तथा उत्तल
18. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाइफोकल
(D) इनमें से कोई नहीं
<<<— PREVIOUS * NEXT —>>>
प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन
- पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम मालूम पड़ने का कारण — प्रकाश का अपवर्तन होता है
- प्रकाश की एक किरण जब विरल माध्यम से सघन माध्यम में आती है, तब वह — अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है
- प्रकाश का वर्ण विक्षेपण किस उपकरण से संभव होता है? — प्रिज्म
- अवतल दर्पण की फोकस-दूरी उसकी वकता की — आधी होती है
- लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है? — दो
- सर्च लाइट का परावर्तक सतह होता है — अवतल
- यदि किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी f तथा वक्रता त्रिज्या R हो, तो — f = R / 2
- परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है — आपतन कोण = परावर्तन कोण
- किसी बिंब का वास्तविक तथा समान आकार का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखें? — फोकस दूरी की दोगुनी पर
- एक उत्तल लेंस होता है — किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
- किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है? — उत्तल
- अवतल लेंस का आवर्धन बराबर होता है — v ⁄ u
- किसी दर्पण से वस्तु को कहीं भी रखने से वस्तु के बराबर आकारका सीधा प्रतिबिम्ब बनता है तो दर्पण होगा- — समतल
- जब प्रकाश की एक किरण दो माध्यमों को अलग करने वाली सतहपर लम्बवत पड़ती है, तो वह — बिना मुड़े सीधी निकलती है
- निर्गत किरण एवं अभिलंब के बीच के कोण को कहते हैं — परावर्तन कोण
- 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है– 30 सेमी
- काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है — सीधा
- किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ? — अवतल
- प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं? — दो
- अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद किरण किस बिन्दु से होकरगुजरेगी? — F
- दाढ़ी बनाने में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है? — अवतल
- जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं – — अभिलम्ब के निकट
- गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच सम्बन्ध — f = r ⁄ 2
- किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 50 सेमी है तो उसकी फोकस दूरी होगी — 25 सेमी
- एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी – 20 सेमी
- किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी हमेशा होती है? — (+) Ve
- काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है- — सीधा
- किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्ब प्राप्त होता है? — उत्तल
- 4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी होगी — 25 सेमी
- किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ? — अवतल
- किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है? – अवतल
- प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं –– दो
- लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ? — दो
- समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –– काल्पनिक
- जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती है तो मुड़ जाती है — अभिलम्ब के निकट
- फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है- — उत्तल लेंस
- साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है — उत्तल दर्पण
- दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है — अवतल
- एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी? –– 5 सेमी
- परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है — आपतन कोण = परावर्तन कोण
- किसी माध्यम के अपवर्तनांक (1) का मान होता है — sini ⁄ sinr
- सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है? — उत्तल लेंस
- प्रकाश की किरणें गमन करती हैं — सीधी रेखा में
- अवतल लेंस की क्षमता होती है — ऋणात्मक
- निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं— परावर्तन कोण
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
Very nice reading
[…] 1. प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Click here […]
11
[…] <<<— PREVIOUS * NEXT —>>> […]