विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव BIHAR BOARD Science Objective Question CLASS 10th vidyut dhara ke chumbkiy prabhav SCIENCE Objective Question CLASS 10th) नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज आपके साथ हम शेयर करने वाले हैं बिहार बोर्ड दसवीं विज्ञान विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर।
विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव BIHAR BOARD Science Objective Question CLASS 10th
1. एक किलोवाट-घंटा किसके बराबर होता है ?
(A) 0.36 × 10¹⁰ जूल
(B) 1.6 × 10⁻¹⁹ जूल
(C) 3.6 × 10⁶ जूल
(D) इनमें कोई नहीं
2. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत धारा की आवृत्ति होती है –
(A) 50 Hz
(B) 60 Hz
(C) 70 Hz
(D) 80 Hz
3. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है
(A) न्यूटन/ऐम्पियर-मी2
(B) न्यूटन/ऐम्पियर-मी
(C) न्यूटन/ऐम्पियर2-मी
(D) न्यूटन2/ऐम्पियर-मी
4. विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) उष्मीय
(B) चुंबकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें कोई नहीं
vidyut dhara ka chumbakiy prabhav class 10
5. विद्युत चुंबक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोगहोता है?
(A) इस्पात
(B) पीतल
(C) नरम लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
6. विधुत घंटी किस प्रभाव पर कार्य करती है ?
(A) उष्मीय प्रभाव
(B) रासायनिक प्रभाव
(C) चुंबकीय प्रभाव
(D) इनमें कोई नहीं
7. किसी सीधे चालक में धारा की दिशा और उससे सम्बद्ध चुंबकीयक्षेत्र की दिशा जिस नियम से ज्ञात की जा सकती है, वह है
(A) फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम
(B) फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम
(C) मैक्सवेल का दक्षिण-हस्त नियम
(D) मैक्सवेल का वाम-हस्त नियम
8. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धाराएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
9. एक गतिमान आवेशित कण उत्पन्न करता है
(A) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(B) केवल विद्युत क्षेत्र
(C) चुम्बकीय व विद्युत क्षेत्र दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
10. विधुत बल्ब में कौन सी गैस भरी रहती है –
(A) निर्वात रहता है
(B) वायु भरी रहती है।
(C) निष्क्रिय गैस भरी रहती है
(D) हाइड्रोजन भरी रहती है
11. विद्युत-धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) मीटर
12. हमारे देश में विद्युन्मय तार एवं उदासीन तार के बीच कितना विभवांतर होता है ?
(A) 100 V
(B) 200 V
(C) 220 V
(D 240 V
13. विधुन्मय तार किस रंग का होता है ?
(A) हरा
(B) लाल
(C) काला
(D) नीला
14. विधुत – चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
(A) फैराडे ने
(B) मैक्सवेल
(C) फ्लेमिंग ने
(D) एम्पियर ने
15. फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम में अँगूठा किसकी दिशा का संकेतकरता है?
(A) धारा का
(B) चुंबकीय क्षेत्र का
(C) बल का
(D) इनमें से कोई नहीं
16. पृथ्वी का विभव होता है :
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) अनंत
17. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(A) दिष्ट
(B) प्रत्यावर्ती
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
18. विधुत मोटर की क्रिया आधारित है –
(A) विधुत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर
(B) चुंबक और विधुत-धारा के प्रभाव पर
(C) आर्मेचर के घूर्णन पर
(D) इनमें से किसी पर नहीं
19. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है
(A) वेबर/मीटर2
(B) वेबर
(C) न्यूटन/मीटर2
(D) ऐम्पियर/मीटर
20. डायनेमो के द्वारा बदला जाता है –
(A) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(B) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(C) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(D) स्थितिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
21. विधुत मोटर के द्वारा बदला जाता है –
(A) विधुत को यांत्रिक ऊर्जा में
(B) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(C) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(D) स्थितिज ऊर्जा कोविधुत ऊर्जा में
22. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र
(A) सभी बिंदुओं पर समान होता है
(B) शून्य होता है
(C) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।
(D) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर घटता है
23. किसी छड चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?
(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(C) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(D) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
24. चुम्बकीय क्षेत्र रेखायें किस ध्रुव से निकलती हैं?
(A) उत्तर ध्रुव से
(B) दक्षिण ध्रुव से
(C) चुम्बक के मध्य से
(D) दोनों ध्रुवों से
25. जल विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
26. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है
(A) R =V xI
(B) R = I /V
(C) R =V/I
(D) R = V – I
27. वह उपकरण जो किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है, उस कहते हैं
(A) वोल्टमीटर
(B) आमीटर
(C) गैल्वनोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
28. विद्युत परिपथों की लघुपथन अथवा अतिभारण के कारण होने वाली हानि से सुरक्षा की सबसे महत्वपूर्ण युक्ति है
(A) आमीटर
(B) फ्यूज
(C) मेंस
(D) प्लेट
29. लघुपथन (शार्ट सर्किट) के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।
(D) निरंतर परिवर्तित होता है
30. चुम्बकों के सजातीय ध्रुवों के बीच परस्पर
(A) आकर्षण होता है
(B) प्रतिकर्षण होता है
(C) कभी आकर्षण कभी प्रतिकर्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
<<<— PREVIOUS * NEXT —>>>
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
[…] 4. विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव- CLICK HERE […]
[…] <<<— PREVIOUS * NEXT —>>> […]