Home tech Nokia C2 2nd Edition Specification, क्या है कीमत

Nokia C2 2nd Edition Specification, क्या है कीमत

763
0
SHARE
Nokia C2 2nd Edition Specification
Nokia C2 2nd Edition Specification

Nokia C2 2nd Edition :- Nokia कंपनी के द्वारा Nokia C2 2nd Edition, Nokia C21, और Nokia C21 Plus को लगभग 1 महीना पहले लॉन्च किया था। फरवरी के अंतिम दिनों में यह तीनों मोबाइल बजट के रूप में पेश किया गया था।

Nokia C2 2nd Edition, Nokia C21, और Nokia C21 Plus इस तीनों मोबाइल मे से Nokia C2 2nd Edition का मूल्य और उपलब्धता सुनिश्चित कर दिया गया है। यह मोबाइल देखने में तो बहुत ही साधारण है।

इस मोबाइल को ग्राहक के पसंद के अनुसार ध्यान रख कर बनाया गया है। जो लोग अपने फीचर फोन को स्मार्टफोन में बदलना चाहते हैं उनके हिसाब से बना हुआ है।

Nokia C2 2nd Edition की क्या है कीमत

Nokia C2 2nd Edition की कीमत देखे तो यह 79 यूरो यानी लगभग 6,500 रुपये में उपलब्ध है। अभी Nokia C2 2nd Edition मोबाइल यूरोप में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। यह बहुत जल्द ही अफ्रीका, अमेरिका और अन्य देशों में भी उपलब्ध हो जाएगा। यह मोबाइल ग्रे और ब्लू कलर मे उपलब्ध हैं।

 

Nokia C2 2nd Edition मे मौजूद स्पेसिफिकेशन

Nokia C2 2nd Edition :- यह एक डुअल नैनो सिम का मोबाइल है जो कि Android 11 (Go एडिशन) से पॉवर किया गया है। यह एक सिम कार्ड के साथ भी बनाया गया है। Nokia C2 2nd Edition मे डिस्प्ले FWVGA, 5.7 इंच का दिया गया है।

Nokia C2 2nd Edition का रिजॉल्यूशन 960 x 480 पिक्सल दिया गया है। इस मोबाइल में प्रोसेसर Quad-Core MediaTek प्रोसेसर मौजूद है और इसके साथ RAM 1GB और 2 GB दोनों के साथ उपलब्ध हैं।

Nokia C2 2nd Edition का Rear Camera 5 मेगापिक्सल दिया गया है और साथ में LED फ्लैश भी। आगे फ्रंट Camera LED फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल सेल्फी के लिए दिया है।

Nokia C2 2nd Edition की स्टोरेज क्षमता की बात करें तो 32GB स्टोरेज क्षमता के साथ दिया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के सहायता से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए Nokia C2 2nd Edition मोबाइल में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, वायरलेस FM रेडियो, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक शामिल किया गया है।

Nokia C2 2nd Edition मोबाइल की बैटरी क्षमता देखे तो इसमें बैटरी 2,400 mAh रिमूवेबल है। जो 5 वाट चार्जिंग क्षमता सपोर्ट करता है।

Nokia C2 2nd Edition मोबाइल की जानकारी एक नजर में देखे तो इसमें —

> Android 11 Go Addition,

> Dual nano SIM के साथ Single SIM सपोर्ट,

> FWVGA Display 5.7 inch

> 8MP Rear Camera और 2MP सेल्फी (फ्रंट) कैमरा,

> 32 GB स्टोरेज,

> 2400mAh बैटरी।

Nokia C2 2nd Edition Specification
Nokia C2 2nd Edition Specification

इसे भी पढ़ें


टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Computer kya hai


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

What is term insurance in Hindi
What is term insurance in Hindi

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here