Rap song: रैप एक पाश्चात्य संगीत की शैली है, जिसे अफ्रीकी गायकों द्वारा शुरू की गई। कविता की तरह गाए गीत को रैप सौंग कहते हैं । रैप गायकों को रैपर कह सकते हैं। आज के दौर में अपने देश में भी रेप शैली काफी प्रचलित हो रही हैं। बोहेमियां एक प्रसिद्ध रैप गायक है ।
Rap Song Singers–
वैसे इमरान खान, अजीत देशमुख, बादशाह, जफर शाह, रफ्तार जैसे अनेक रैप सिंगर जो काफी लोकप्रिय है।
बॉलीवुड में कई दशक पूर्व अशोक कुमार ने “रेलगाड़ी” सौंग इसी शैली में गाये थे।
रेप का चलन हिंदी से अब अपने मैथिली भाषा में भी होने लगी है। हम आपके साथ रैप के कुछ सोंग्स जो कि मैथिली में गाए हैं। शेयर करना चाहते हैं अच्छा लगे तो जरूर बताएंगे कमेंट करेंगे और उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।
Maithili rap song Senger
इस पोस्ट में हम मैथिली रैप सिंगर कौशल झा के एक सौंंग के विषय में चर्चा करेंगे।
कौशल जी इस रैप सॉन्ग के माध्यम से मिथिला के घर-आंगन, खान-पान , रहन-सहन, आचार-विचार, सभी को एक ही गीत में समाहित कर दिए। दोस्तों मिथिला की संस्कृति ऐसी है कि यहां आने के बाद विदेशियों को भी जाने का मन नहीं करता यहां अतिथि का सम्मान देवता जैसे होते हैं ” अतिथि देवो भव:” यहां के मूल मंत्र है।
वार्ता का कुछ अंश
जब इस गीत के बारे में हमने सोंग कंपोजर हरिशंकर झा जी और गीतकार अजय मिश्रा जी से बात किए तो वे बताएं–
” मैथिली जो कि हमारी मातृभाषा है , में Rap Song लिखना व गायन अपने आप में एक रचनात्मक कार्य है। 5 मिनट के गीत में किसी भी गीतकार के लिए इतनी बड़ी मैथिली विरासत का व्याख्या कर पाना मुश्किल कार्य है, परंतु हमारी पूरी टीम ने पूरे एक वर्ष के अथक प्रयास से इसे सफल बनाया।
चूंकि सोशल मीडिया के साथ अगर आपमें क्वालिटी है तो आपको अच्छी खासी popularity मिल जाती है। हमारी पूरी म्यूजिक टीम इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
साथ ही साकेत झा के अभिनय ने तो इसमें चार चांद लगा दिए। और हम आभारी हैं तमाम मैथिल श्रोता, मिथिला वासी के जिन्होंने अपना स्नेह देकर हमें प्रोत्साहित किए हैं।
भविष्य में भी हम लोग मिथिलांचल की इतनी समृद्ध विरासत को आगे ले जाने में प्रशस्त रहेंगे
धन्यवाद।”
??????
?नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके पूरा वीडियो देखें।?
3D Studio Madhepur YouTube channel सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करें — SUBSCRIBE
यदि इस पोस्ट को कोई व्यक्ति मैथिली में प्रस्तुत करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम उनका नाम भी विथ इमेज वेबसाइट पर पब्लिश्ड करेंगे। मिथिला वर्णन के संबंध में। संपर्क –8521312121
??????????
रैप सॉन्ग सुनने के बाद जहां तक मुझे महसूस हुआ कि यह सॉन्ग कैसे लिखा जाए।
इसके संबंध में मैं अपना विचार आपके साथ शेयर करना चाहता हूं। अच्छा लागे तो हमें प्रोत्साहित करेंगे और यदि उसमें कमी हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूरा करने का प्रयास करेंगे तो चलिए हम देखते हैं।
१. रैप सॉन्ग लिखने के लिए हमें कविता लिखने की कला अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि रैप सॉन्ग मुख्य रूप से कविता पर आधारित है।
२. रैप सॉन्ग लाइन का अंतिम वर्ड होता है वह राइमिंग होना चाहिए ताकि उसके साथ ठीक से लय मिल सके।
३. रैप सॉन्ग का hook line ( जो गाने में बार-बार गाए जाते हैं) और verse पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है।
Rap Song के संबंध में अधिक जानकारियों के लिए — नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें
- प्रेम मंदिर का इतिहास
- पुरस्कार वितरण समारोह BCIT Madhepur
- 0 से 1000 तक हिंदी और अंग्रेजी में
- रंगो का नाम हिंदी और अंग्रेजी में
- भारत के राज्य और राजधानियां –क्षेत्रफल
- मसाले का नाम हिंदी और अंग्रेजी में
- व्यवसाय से संबंधित शब्द English Hindi
- विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
- 0001 GK हिंदी में SSC Railway Banking
- भारत के प्रधानमंत्री
- भारत के उपराष्ट्रपति
- भारत के राष्ट्रपति
- गणित –कोणों के प्रकार
- महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दिवस
- भारत की प्रमुख झीलें और संबंधित राज्य
- बिहार के जिले, क्षेत्रफल ,जनसंख्या, चौहद्दी इत्यादि
- ग्रह और उपग्रह से संबंधित रोचक प्रश्न
- Important Day click here
- Online पैसा कमाए
- कंप्यूटर क्या है ? विशेषता, इतिहास Click Here
- YouTube Channel — NewsViral SK
- दसवीं की संपूर्ण वीडियो के लिए Click Here
- सामाजिक विज्ञान Click Here
- विज्ञान Click Here
- गणित class 10th Click Here
- शिक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे चैनल Newsviral SK को जरूर सब्सक्राइब करें