Home गेस्ट पोस्ट & प्रचार प्रसार ब्रिलिएंट कंप्यूटर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी | Seminar BCIT Madhepur | पुरस्कार वितरण

ब्रिलिएंट कंप्यूटर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी | Seminar BCIT Madhepur | पुरस्कार वितरण

1759
1
SHARE

BCIT Madhepur Seminar: ब्रिलिएंट कंप्यूटर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मधेपुर। नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk.com में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज आपके बीच हम कंप्यूटर के महत्व विषय पर चर्चा प्रस्तुत कर रहे हैं। घर हो या दफ्तर रेलवे स्टेशन हो या मेडिकल हर जगह आपको कंप्यूटर से संबंधित  काम देखने को मिलता ही है।

यदि आप किसी नौकरी का तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें भी आपमें कंप्यूटर से संबंधित  कौशल रहना अति आवश्यक हो गया है। कंप्यूटर हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, इसके बिना हम अधूरा है। कंप्यूटर एक ऐसा तकनीक है जिसके माध्यम से सैकड़ों लोगों का काम एक कंप्यूटर आसानी से कर सकता है। है ना गजब का मशीन?

BCIT Madhepur Seminar

प्यारे दोस्तों ‘ब्रिलिएंट कंप्यूटर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी- मधेपुDirector- D.S Sir  द्वारा आयोजित सेमिनार जिसने उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया  उसका पिक्स में आप लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूं। इस पोस्ट को अंत तक देखें और अपना प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से दें।

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here

 कंप्यूटर के और कुछ महत्वपूर्ण कार्य

कंप्यूटर का इस्तेमाल बड़े तौर पर हो रहे हैं। जैसे- डॉक्यूमेंट बनाना’, ईमेल लिखना, गाना या फिल्म मूवी इत्यादि देखना, गेम खेलना। आज किसी बड़े मॉल की बात करे, ट्रेन का टिकट, शैक्षणिक संस्थान, हॉस्पिटल, सरकारी और गैर सरकारी जगहों पर भी इसका प्रयोग खूब होता है।

इसलिए इसे देखते हुए हमें कंप्यूटर का एक अच्छा कोर्स जरूर करना चाहिए दोस्तों मैं बता देना चाहता हूं कि इसमें भी अनेक कोर्स उपलब्ध है। मुख्य रूप से दो भागों में जिक्र होता है १. हार्डवेयर और २. सॉफ्टवेयर. हार्डवेयर के अंतर्गत कंप्यूटर के कंपोनेंट्स और उससे संबंधित जानकारियां, कंप्यूटर को कैसे असेंबल किया जाता है, इसके साथ ही नेटवर्किंग भी आता है, और दूसरी तरफ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के अंतर्गत ढेर सारे कोर्सेज हैं, जैसे– डाटा एंट्री संबंधित कोर्सेज, डिजाइनिंग से संबंधित, वेबसाइट डेवलपमेंट से संबंधित कोर्सेज,  यहां पर हजारों की तादाद में course उपलब्ध है, जहां हम अपना करियर बना सकते हैं।

प्यारे दोस्तों ब्रिलिएंट कंप्यूटर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मधेपुर जिसके डायरेक्टर देव शंकर जी हैं, उनका मानना है कि कंप्यूटर के क्षेत्र में अधिक विकास हो यदि कंप्यूटर हमारे जीवन का एक अंग बना है, तो इसके साथ हमें रहना ही पड़ेगा। इसे हम भुला नहीं सकते तो कंप्यूटर फील्ड में कैरियर से संबंधित ढेर सारे Courses लेकर,  देव शंकर सर जी मधेपुर में अपना संस्थान स्थापित किए– ताकि यहां के छात्र-छात्राओं, हमारे गांव के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान प्राप्त हो। वह रोजगार प्राप्त कर सकें।

इसमें हमारे कमल प्रसाद सर जी , कृष्णा सर, मुकेश सर ,सरोज सर, विनोद सर, अजय सर, सुदर्शन मिश्रा सर, दीपक सर, हरिओम सर  और अनेक  गुरुजन अपना सहयोग प्रदान किए ‌। हृदय से धन्यवाद।
Brilliant  Information Technology, Madhepur.
एकमात्र ऐसा संस्थान है जो बच्चों के भविष्य के लिए यह कदम उठाए। यहां पढ़ाई करके बच्चे रोजगार प्राप्त करेंगे– प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 इसका जीता जागता प्रमाण है, और इस परीक्षा का परिणाम आप लोगों के बीच सेमिनार के माध्यम से प्रदान किया गया।

यहां हम 4 पार्ट में वीडियोस लाए हैं, जो आपके साथ शेयर करना चाहते हैं। नीचे वीडियो इमेज पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं।

प्यारे दोस्तों यह हमारी एजुकेशनल पोर्टल आपको प्रतियोगिता में शामिल छात्रों का pics और इससे संबंधित वीडियोस आपसे शेयर करने वाले हैं, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और इस पोस्ट में कुछ अधूरा है उसे आप छात्रों को पूरा करना है क्योंकि जितने भी आए गुरुजन उनका नाम कमेंट बॉक्स में जरूर प्रस्तुत करना है। यह आपका दायित्व बनता है।

BCIT Madhepur Seminar 2020

प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रश्न पत्र  CLICK HERE

इमेज गैलरी

Download More images .    CLICK HERE

इसे भी पढ़ें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here