Home समाचार Kaun Banega Crorepati 14: 😃 अमिताभ बच्चन ने कविता चावला पूछे 7.5...

Kaun Banega Crorepati 14: 😃 अमिताभ बच्चन ने कविता चावला पूछे 7.5 करोड़ रुपये के लिए, ऐसा सवाल

823
0
SHARE
Kaun Banega Crorepati 14 Kavita Chawla ke liye sawal
Kaun Banega Crorepati 14 Kavita Chawla ke liye sawal

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन ने कविता चावला पूछे 7.5 करोड़ रुपये के लिए, ऐसा सवाल

Kaun Banega Crorepati 14 Kavita Chawla ke liye sawal: कौन बनेगा करोड़पति क्विज रियलिटी शो का 14 वा सीजन दर्शकों को फिर से एक बार उत्साहित कर रहा है।

आपको बता दें कि केबीसी 14 में पहुंची कविता चावला एक करोड़ रुपया जीत लिए हैं और सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी इंप्रेस किया है।

यदि कविता चावला की पढ़ाई के विषय में बात करें तो वह सिर्फ 12वीं पास महिला है जिन्होंने एबीसी 14 में एक करोड़ रुपया जीतने वाली विजेता बनी है। अमिताभ बच्चन द्वारा 7.5 करोड़ रुपये के लिए जो सवाल पूछे गए उसका जवाब कविता चावला नहीं दे सकी।

कविता चावला से पूछे गए इस सवाल का जवाब क्या आप जानते हैं?

प्रश्न –प्रथम श्रेणी पदार्पण पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय, गुंडप्पा विश्वनाथ ने किस टीम के विरुद्ध यह उपलब्धि प्राप्त की थी?

A- सर्विसेस
B- आंध्र
C- महाराष्ट्र
D- सौराष्ट्र

सही जवाब- आंध्र

कविता चावला के विषय में संक्षिप्त जानकारी

कविता चावला केबीसी 14 में 1 करोड़ रुपए जीतने वाली एक ग्रहणी है। वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली है। वैसे यदि केबीसी के बारे में बात किया जाए तो इन्होंने वर्ष 2000 से ही केबीसी में आने की कोशिश कर रही है। हालांकि पिछले वर्ष हॉट सीट पर नहीं बैठ पाई। किंतु इस बार उन्होंने हॉट सीट पर बैठने का सौभाग्य प्राप्त की साथ ही एक करोड़ रुपये भी जीते। चावला जीते हुए धनराशि से अपने बेटे को विदेश पढ़ने के लिए भेजना चाहती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं पास कविता 22 वर्ष से तैयारी कर रही थी। संघर्ष का यह जलवा रंग लाई और आज की समय कविता चावला सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रही है।

आपको बता दें कि कविता चावला ने दूसरे अटेंप्ट में अपने सपने को साकार किए, कोल्हापुर के लिए या गौरव की बात है।

कविता चावला कहती है ” मैंने इस शो के दौरान कछुए की चाल चलकर यहां तक पहुंची हूं। इसमें काफी मुश्किल है तथा तकलीफों का सामना करना पड़ा किंतु अचीवमेंट के बाद अब सब चीजें छोटी लग रही है”

कविता कहती है कि मेरे मायके की स्थिति काफी अच्छी नहीं थी। हम लोग चार भाई बहन है मेरी मां सिलाई का काम करती उससे जो आमदनी होता उसी परिवार चलता तथा हम भाई बहनों का परवरिश की गई।

12वीं की पढ़ाई करने के बाद मैं भी मां के साथ सिलाई का काम किया करती थी। 8 घंटे सिलाई करने के बाद मुझे ₹20 मिलते थे। मेरी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी किंतु हौसला कम नहीं था।

उस हौसला के बल पर आज केबीसी 14 सीजन में एक करोड़ जीती हूं।

जब मनुष्य ने किसी चीज पाने की ललक जल जाए तो उनका नींद उड़ जाता है। कविता कहती है कि वर्ष 2000 से ही मैंने इस शो में हिस्सा लेने की सोच ली और फिर तैयारी में जुट गई।

बारहवीं की पढ़ाई की किंतु न्यूज़ पेपर का कटिंग रखना, बच्चे को पढ़ाते समय खुद भी पढ़ना, लोगों से मिलना जुलना सब बंद कर दिए खासकर मैंने अपने नींद की कुर्बानी दे दी।
मेरा दुनिया केवल घर और केबीसी की तैयारी तक ही सीमित हो गई। मैं हमेशा लोगों को बहाने बताकर पढ़ाई किया करती थी।

कविता कहती है कि जब पहली बार टॉप 10 में फास्टेस्ट फिंगर में पहुंची, बिग बी को करीब पाकर जी हॉट सीट पर नहीं बैठ सकी। वहां पर मैंने खूब रोई उस समय महानायक आकर कहने लगे निराश मत हो उनकी बातों से मुझे हिम्मत मिली और फिर मैं दोबारा तैयारी करने में जुट गई।

सेकंड टाइम मुझे बिल्कुल डर नहीं हुआ इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद वह आपको बहुत सहज करा देते हैं।

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन ने कविता चावला पूछे 7.5 करोड़ रुपये के लिए, ऐसा सवाल

Kaun Banega Crorepati 14 Kavita Chawla ke liye sawal
Kaun Banega Crorepati 14 Kavita Chawla ke liye sawal

 

Facebook

Current Affairs और GK पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

 


railway gk

ssc gk gs

Monthly Current Affairs Free Download

August 2022 Current Affairs>> Click HERE

July 2022 Current Affairs>> Click HERE

June 2022 Current Affairs>> Click HERE

May 2022 Current Affairs>> Click HERE


All Important Days List in Hindi Month Wise

  जनवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | January Important Days in Hindi CLICK HERE

  फ़रवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | February Important Days in Hindi CLICK HERE

मार्च के सभी महत्वपूर्ण दिवस | March Important Days in Hindi CLICK HERE

 अप्रैल के सभी महत्वपूर्ण दिवस | April Important Days in Hindi CLICK HERE

  मई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | May Important Days in Hindi CLICK HERE

  जून के सभी महत्वपूर्ण दिवस | June Important Days in Hindi CLICK HERE

  जुलाई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | July Important Days in Hindi CLICK HERE

  अगस्त के सभी महत्वपूर्ण दिवस | August Important Days in Hindi CLICK HERE

  सितम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | September Important Days in Hindi CLICK HERE

  अक्टूबर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | October Important Days in Hindi CLICK HERE

 नवम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | November Important Days in Hindi CLICK HERE

  दिसम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | December Important Days in Hindi CLICK HERE

All Important Days List in Hindi Month Wise


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here