Happy Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन के कुछ प्रसिद्ध Quotes, Shayari, प्यार भरे संदेश Happy Raksha Bandhan shayari and quotes in Hindi
Happy Raksha Bandhan 2023: इस वर्ष 30 या 31 अगस्त 2023 को यानी रक्षाबंधन दो दिन मनाया जाएगा, इसके पीछे क्या कारण है जानते हैं। दरअसल 30 अगस्त को सावन पूर्णिमा तिथि है और इसी के साथ भद्रा का साया भी साथ में रहेगा, इसीलिए राखी का त्योहार दो दिन मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।
अब यहां पर बात आती है कि राखी का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाए या फिर 31 अगस्त को। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कोई भी शुभकामना भद्रा काल के दौरान नहीं करना चाहिए।
विद्वानों के मुताबिक , भद्रा 30 अगस्त 2023 को रात्रि 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी। लेकिन रात्रि में राखी नहीं बांधने की सलाह नहीं देते हैं। ऐसे में 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा में ही रक्षाबंधन मनाना उचित रहेगा
माता लक्ष्मी ने राजा बलि तथा महाभारत में द्रोपदी ने श्री कृष्ण को राखी बांधी।
रक्षाबंधन से संबंधित कुछ धार्मिक कथाएं भी है, जिसे आप पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें —क्यों मनाया जाता है राखी का त्योहार, इसका पौराणिक कथा क्या है History of Rakshabandhan
Happy Raksha Bandhan 2023
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आपके लिए कुछ शायरी लेकर आए हैं। प्यार भरे संदेश भाई बहनों के लिए
चंदन का टीका, रेशम का धागा ।
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार ।
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
भाई-बहन का प्यारा बंधन, इस दुनिया में वरदान ।
इसके जैसे दूजा न रिश्ता, ढूंढ लो सारा जहान ।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
मुझसे लड़कर भी प्यार जताती है,
कभी रूठ जाऊं तो मुझे मनाती है।
घर को सुंदर बनाती, परिवार का हो तुम गहना ।
मेरी कलाई पर बांधे राखी, मेरी प्यारी बहना है।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज ज़ख़्म पर चाहत का पट्टी कौन बांधेगा,
यदि बहनें न हो तो राखी कौन बाँधेगा।
रक्षाबंधन 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी की तरह होती है।
जिसमे हमारे बचपन की किल कारियां संगीत बनकर गूंजती है।
रक्षाबंधन के विषय में विद्वानों का विचार
>>. जिंदगी के सफर में बहन जैसा कोई दोस्त नहीं होता”- क्रिस्टीना रोसेटी
>> एक बहन दिल के लिए एक उपहार है, आत्मा के लिए एक दोस्त है, जीवन के अर्थ के लिए सुनहरा धागा है।- इसाडोरा जेम्स
>>एक सच्ची बहन एक हजार दोस्तों के बराबर होती है। – मैरियन ऑकरमैन
>> जब बहनें कंधे से कंधा मिलाकर चले, तो किसकी हिम्मत जो हमारे खिलाफ खड़ा हो जाए।– पाम ब्राउन
>>जीवन में ऐसी कोई स्थिति नहीं होती जिसमें बहन से बात करने के बाद मुझे आराम न मिले।- मैरी वर्ली मोंटेगु
जब सोशल मीडिया भी नहीं था उस समय में बहनें खत के माध्यम से राखी और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भेजती थी (Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye )
अब सोशल मीडिया का युग है और भाई भी अपने स्टेटस, रील्स और पोस्ट के जरिए बहनों के रक्षाबंधन के कोट्स और शायरी आदि शेयर करते रहते हैं।