Home समाचार E Aadhar Download करने का सबसे आसान तरीका Step by Step

E Aadhar Download करने का सबसे आसान तरीका Step by Step

2244
4
SHARE
Adhar Card kaise download kare
Adhar Card kaise download kare

E Aadhar Download करने का सबसे आसान तरीका Step by Step: (E Aadhar Download karna sikhe ) आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई)  द्वारा जारी किया जाता है, इसमें 12 अंक का एक नंबर होता है। भारतीय नागरिकों के लिए उनके पता और पहचान का सबसे अच्छा प्रमाण आधार कार्ड को मान सकते है।

E Aadhar Download करने का सबसे आसान तरीका Step by Step

Adhar Card का उपयोग बैंक, पोस्ट, ऑफिस, सभी सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में आवश्यक हो गया है। आज के पोस्ट में हम सीखेंगे आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करते हैं?

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें :–

यदि आप आधार कार्ड डाउनलोड तथा प्रिंट करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को जरूर फॉलो करें। यहां आप स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया द्वारा आधार कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं—

स्टेप 1: Uidai के official वेबसाइट पर जाएं  https://uidai.gov.in/

स्टेप 2:– आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए   Download Aadhar ऑप्शन को सिलेक्ट करें

स्टेप 3:— अब I have सेक्शन से Aadhaar ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

स्टेप 4:— उसके बाद 12 अंक का आधार नम्बर टाइप करें, यदि आधार नंबर को नहीं दिखाना हैं तो  Masked Aadhaar को  जरूर सेलेक्ट करें।

स्टेप 5:— केप्चा कोड फिल करके Send OTP  बटन पर क्लिक करें, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में एक ओटीपी आएगी।

स्टेप 6:—बॉक्स में OTP डाले।

स्टेप 7:— e Aadhar card डाउनलोड करने के लिए Verify And Download पर क्लिक करना है।

नाम और जन्म तिथि से आधार कार्ड ऐसे डाउनलोड करें :–

यदि आपके पास एनरोलमेंट नंबर  या आधार नंबर नहीं है तो उस स्थिति में नाम और जन्मतिथि द्वारा आधार कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

डाउनलोड करने का स्टेप्स नीचे दिया गया ह आप स्टेप्स को फॉलो करे। इस स्टेप्स के माध्यम से आसानी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका आधार कार्ड खो गया और आपके पास आधार नंबर भी नहीं है तो उस उस स्थिति में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे।

Step 1— https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid  वेबसाइट पर जाना है

Step 2— अपना डिटेल डालना है जैसे नाम, मोबाइल नंबर, सिक्योरिटी कोड इत्यादि।

Step 3— Send One time Password बटन पर click करें। आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा अब ओटीपी को डालकर वेरीफाई कर ले।

अब आपके सामने में एक मैसेज आएगा और उसमें बताया जाएगा कि आपका आधार नंबर रजिस्टर मोबाइल पर send कर दिया गया।

अब आधार नंबर मिलने के बाद ऊपर के दिए गए प्रोसेस से भी आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एनरोलमेंट आईडी का प्रयोग कर e-Aadhar कार्ड डाउनलोड करें

यदि आपका आधार कार्ड नहीं मिल रहा है या आप अपने आधार का नंबर भूल गए तो उस स्थिति में आप इनरोलमेंट नंबर डालकर भी ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1:— www.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना है।

स्टेप 2: —Download Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3:— अब आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर आ जाएंगे।

स्टेप 4:— 14 अंक का एनरोलमेंट आईडी नंबर (Enrollment ID Numbers) और 14 अंक के समय और तारिख के नंबर डालना है।

स्टेप 5:— फिर पिन कोड और इमेज कैप्चा कोड डालकर Request OTP बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6–: Confirm बटन पर क्लिक करे, आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। OTP डालकर डाउनलोड आधार बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

डाउनलोड के बाद ई-आधार को प्रिंट कैसे करें :–

डाउनलोड ई आधार  खोलने के लिए 8 अंक का पासवर्ड देना पड़ता है। यह पासवर्ड आपके नाम का चार अक्षर तथा जन्म तिथि के शुरुआती 4 अक्षर होते हैं। उसके बाद आपका आधार खुल जाता है इसे आप प्रिंट कर सकते हैं।

Also Read –आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक कैसे करें

Adhar Card kaise download kare
Adhar Card kaise download kare

डाउनलोड आधार कार्ड- यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप हमें जरूर बताएं।

[table id=12 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

धन्यवाद

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here