AHMEDABAD PLANE CRASH: आंखों के सामने दो दोस्तों की मौत’ बिहार के रितेश ने बताया खौफनाक मंजर
AHMEDABAD PLANE CRASH: बिहार के मेडिकल छात्र रितेश कुमार शर्मा अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बाल-बाल बच गए।
रितेश कुमार का कहना है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय वह कैंटीन में खाना खा रहे थे। उसी बीच प्लान कैंटीन के बिल्डिंग में घुस गया। अपराध अपनी मच गया बहुत जोर का धमाका भी हुआ।
सबसे भयावत दृश्य चारों तरफ लाश की लाश दिखने लगे।
आपको बता दे की रितेश कुमार अहमदाबाद बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। वह बेगूसराय के मेहदा शाहपुर पंचायत निवासी ललन शर्मा के पुत्र हैं। इस हादसा में उन्हें भी चोट आई इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बारे में रितेश बताते हैं कि उनके सामने में दोस्तों की मौत हो गई। उनके ऊपर दीवार गिर गया और मलबे में दबाकर वे लोग मर गए।
वह बताते हैं कि प्लेन के अंदर रखे लगेज बैग मेरे पैर पर गिर गया उसमें पैरों में जख्मे आई तथा हाथ में भी चोट आई है।
अमित शाह ने की मुलाकात: परिजनों ने बताया कि घायल रितेश कुमार अहमदाबाद के अस्पताल में इलाजरत हैं। गृह मंत्री अमित शाह रितेश सिंह मुलाकात के हाल-चाल जाने। घटना के बाद से हैं परिजन भी अपने बेटे से मिलने के लिए परेशान अंततः बात हो पाए।