Home समाचार UIDAI Aadhaar Card होल्डर्स यह जान लो वरना बहुत पछताओगे

UIDAI Aadhaar Card होल्डर्स यह जान लो वरना बहुत पछताओगे

920
0
SHARE
Aadhaar card address name update

UIDAI Aadhaar Card होल्डर्स यह जान लो वरना बहुत पछताओगे: आधार कार्ड हमारे जीवन का आधार बन गया है। स्कूल, कॉलेज तथा सरकारी सेवा में लाभ लेने हेतु इसकी आवश्यकता नितांत है। दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपके साथ आधार कार्ड से संबंधित एक रोचक जानकारियां शेयर करना चाहते हैं।

आधार कार्ड धारकों से निवेदन कि आप सतर्क हो जाएं क्योंकि आजकल ऐसे भी लोग हैं जो फर्जी आधार कार्ड बनाकर आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं।

ऐसे में इनसे बचें और आधार कार्ड के सिर्फ 12 अंक के नंबर को ही देखकर यह तय ना करें कि आपका आधार कार्ड सही है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी 12 डिजिट नंबर को आधार नहीं माना जाएगा, UIDAI के अनुसार Aadhaar को ID Proof के तौर पर लेते समय साथ उसका वेरिफिकेशन भी जरूरी है।

कैसे चेक करें कि Aadhaar नंबर सही है या गलत

>> UIDAI द्वारा दिया गया लिंक resident.uidai.gov.in/verify पर क्लिक करें

>> अब आधार कार्ड में दर्ज 12 अकों का आधार नंबर दर्ज करें

>> Captcha भरकर Verify बटन पर क्लिक करें।

>> अब आपको पता चल जाएगा कि आधार नंबर गलत है या सही। प्रामाणिकता आपको स्क्रीन पर दिखने लगेगी

इसे भी पढ़ें

अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवाना बिल्कुल आसान

E Aadhar Download करने का सबसे आसान तरीका Step by Step

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here