Bihar Board 10th 12th Exam 2022 : मैट्रिक और इंटर के पंजियन के लिए दोबारा मौका
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक 10th और इंटर 12th के छात्रों को दोबारा पंजीयन कराने का मौका प्रदान किया है। छात्र पंजियन 15 जुलाई तक कर पाएंगे।
नियमित छात्रों के लिए पंजियन शुल्क 220 रुपए तथा स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 320 रुपये अदा करना है।
बोर्ड का कहना है कि पंजीयन की मान्यता तीन परीक्षा के लिए मान्य होगा यानी अगले तीन वर्षों तक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। छात्रों को बार-बार पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।




Views Today : 241
Views Yesterday : 209
Views Last 7 days : 2342

