Aadhaar Card को अपने Mobile Number के साथ इस प्रकार लिंक करे: ( Aadhaar Card ko Mobile ke sath Link kare ) आधार कार्ड आज के समय में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। कोई भी सरकारी व गैर सरकारी काम हो आधार कार्ड होना अति आवश्यक है। इसे परिचय पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जा रहा है।
Aadhaar Card को अपने Mobile Number के साथ इस प्रकार लिंक करे
आज के पोस्ट में हम देखेंगे की आधार कार्ड को मोबाइल नंबर लिंक करते हैं। आज के समय में आधार कार्ड धारक को अपने आधार कार्ड को एक सक्रिय मोबाइल नंबर से अपडेट रखना आवश्यक हो गया है।
Aadhaar Card (आधार कार्ड) के साथ मोबाइल नंबर को जरूर रजिस्टर्ड करवा ले , वैसे तो नया आधार रजिस्ट्रेशन के समय मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड हो जाता है, किंतु यदि आपके आधार मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है, तो आप निकट के आधार सेंटर जाकर अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करवा ले।
यदि आप अपना मोबाइल नंबर बदल रहे हैं तो उस स्थिति में भी आधार में मोबाइल नंबर को अपडेट करवाना होता है। आप जितना जल्दी हो सके अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवा ले।
दोस्तों आपके साथ इस प्रक्रिया का स्टेप्स शेयर करने जा रहे हैं, आप यह काम आसानी से स्टेप बाय स्टेप कर सकते हैं।
स्टेप 1— UIDAI की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाए और फिर ‘My Aadhar‘ टैब पर जाकर Locate an Enrolment Centre (लोकेट एन एनरोलमेंट सेंटर) पर click करें।
स्टेप 2— आपके सामने दूसरा Page खुल कर आएगा. वहां अपना राज्य, पिन कोड आदि डालकर अपने नजदीक के आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर का पता प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप 3 — नजदीकी आधार रजिस्ट्रेशन केेंद्र जाना है और फिर वहां आधार सुधार फॉर्म भरें।
स्टेप 4— आधार सुधार फॉर्म में कार्ड धारी अपना एक्टिव मोबाइल नंबर जरूर भरें जिसे वह अपडेट करवाना चाहते हैं।
स्टेप 5– कार्ड धारी को यह फॉर्म सबमिट करना है और प्रमाणीकरण के लिए बायोमेट्रिक्स भी देना होता है।
स्टेप 6– इसके बाद आधार कार्ड धारक को एक Update Request Number (URN) दिया जाता है ताकि आधार के अपडेट स्टेटस की पता लगाया जा सके।
Also Read –आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
इस प्रकार आप आसानी से अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करवा सकते हैं।
यह छोटा सा पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ।
[table id=12 /]
याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html
धन्यवाद
[…] […]
[…] […]