Home समाचार Aadhaar में नाम, पता और Date of Birth सही कराने का प्रोसेस...

Aadhaar में नाम, पता और Date of Birth सही कराने का प्रोसेस बिल्कुल आसान, घर बैठे यह काम करे

1733
1
SHARE
Aadhaar card address name update

Aadhaar में नाम, पता और Date of Birth सही कराने का प्रोसेस बिल्कुल आसान, घर बैठे यह काम करे : आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे जिंदगी का ‘आधार’ बन गया है। इसका प्रयोग सरकारी/ प्राइवेट कार्य में अर्थात बैंक, कार्यालय, स्कूल आदि जगहों पर अनिवार्य हो गया है।

अभी के समय में  आधार कार्ड बनवाना जितना ही जरूरी है, उससे कहीं ज्यादा कार्ड में दी जानकारी को अपडेट रखना। यदि आपके  आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ़ बर्थ या जेंडर से संबंधित जानकारियां गलत है तो उसे आप धर बैठे अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप से कर सकते हैं।

Aadhaar Card में  नाम बदलना Step by step

Aadhaar card name update
Aadhaar card name update

 

Step1.Self Service Update Portal पर जाएं यानी  ssup.uidai.gov.in को search bar में टाईप करके वेबसाइट पर जाएं

Step 2. अब प्रोसीड टु अपडेट आधार (Proceed to update Aadhaar) ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3. सामने पेज खुलेगा, 12 अंक का आधार नंबर से Log in करना है।

Step 4.  अब स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को भरकर Send OTP पर क्लिक करना है, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, OTP फिल करने के बाद अगले स्टेप्स में पर्सनल डीटेल्स फिल करना है।

Step 5. यदि आप नाम बदलना चाहते है तो Name पर क्लिक करना है। (आईडी प्रूफ के रूप में पैन कार्ड, वोटर आईडी, या राशन कार्ड का उपयोग किया जा सकता हैं )

Step 6. सभी Details फिल करने के बाद आपके  नंबर पर एक verification OTP आएगा वेरीफाई करके उसे Save Change कर देना है।

ये भी पढ़ें:- E Aadhaar card Download करने का आसान तरीका

Aadhaar में Date of Birth बदलने का आसान तरीका

Aadhaar card date of birth update
Aadhaar card date of birth update

 

Step 1 . Aadhaar के Self Service Update Portal पर जाना है

Step 2.  Proceed to Update Aadhaar का विकल्प चुनना है।

Step 3. आप 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर टाईप कर कैप्चा कोड को verify करना है फिर send OTP ऑप्शन पर क्लिक करना है ।  रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP  दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करना है।

Step 4.  Date of birth को Select करने के बाद  बदलाव कर लें इस प्रकार जानकारी को अपडेट कर दें।

ये भी पढ़ें:- आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ कैसे जोड़ें

Aadhaar में Addressअपडेट करे step by step

Aadhaar card address update
Aadhaar card address update

 

Step 1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है, उसके बाद MY Aadhaar सेक्शन में जाना है

Step 2. Update Your Aadhaar कॉलम में Update Demographics Data Online पर क्लिक करना है।

Step 3.  सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल  खुल  जाएगा। Proceed to Update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4.  आप 12 अंकों के आधार नंबर द्वारा लॉगिन करेंगे। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा एक लिंक मिलेगा।

Step 5.  OTP और Captcha फिल करके वेरिफाई करना है। OTP डालते ही सामने नया पेज खुल जाएगा। आप Update Demographics Data पर क्लिक करेंगे। Address Option सेलेक्ट करके दस्तावेज की स्कैन कॉपी को Submit करना है, फिर Proceed पर क्लिक करें। फिर Address विकल्प चुनना है।

Step 6. पुराने एड्रैस के नीचे कुछ  जानकारी फिल करने के बाद वैलिड दस्तावेज को अपलोड करना है।आप Preview देख कर  स्क्रीन पर आए ‘अपडेट रिक्वेस्ट नंबर’ (URN) को नोट करके रख लें।ताकि का status का पता लगाया जा सके ‌।

Aadhaar Card से संबंधित जानकारियों के लिए ?Click here

 

Aadhaar card address name update

 

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here