Home blog Online Paise Kaise Kamaye | Online Paise Kamane Ke 10 Tarike

Online Paise Kaise Kamaye | Online Paise Kamane Ke 10 Tarike

3893
11
SHARE
Online paise Kaise kamaye
Online paise Kaise kamaye

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ( Online Paise Kaise Kamaye ) | Online Paise Kamane Ke 10 Tarike : यदि आप Google में सर्च करते हैं online paise kaise kamaye, online paise kaise kamaye app, internet se paise kamane ka tarika, online paise kamane ka tarika तो आपको संपूर्ण विषयों की जानकारी इस लेख में मिलने वाला है।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ( Online Paise Kaise Kamaye ) | Online Paise Kamane Ke 10 Tarike

क्या आप Google सर्च में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (Best ways to earn money online) खोज रहे हैं? क्या आपने कभी Make Money Online के विषय में सुने हैं ? क्या आप Digital Marketing  के विषय में आप जानते हैं? online paise kaise kamaye in Hindi

Best Ways to Earn Money Online इस लेख में आपके साथ शेयर करने वाले Online पैसा कमाने के बेहतरीन तरीके। यदि आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपना प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

Online Earning करते समय कुछ सावधानियां भी बरतनी होती है, उस पर भी हमें ध्यान रखना होगा। झांसे में आकर हमें कुछ भी कर बैठना यह हमारी गलतफहमी हो सकती है।

यदि आप online field में work करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके बुनियादी पहलुओं को जान लेना बहुत जरूरी है।

Read More Step by step Digital Marketing Course Free में कैसे करें? संपूर्ण जानकारी Hindi में

Online paise Kaise kamaye
Online paise Kaise kamaye

आज के इस post में हम online earning के 10 तरीके को देखेंगे जिससे आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

यह बात 100% सही है कि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं किंतु काम करते समय आपको सावधान भी रहना होगा।

1. फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए  ( Become a freelancer to Make Money Online )

Freelancing ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है। यहां अलग-अलग कौशलों के लोग अपने योग्यता के अनुसार काम को ढूंढ सकते हैं और फिर अच्छी खासी income generate कर सकते हैं।

Online ढेर सारे freelancing site मौजूद है, जहां अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर लिस्टिंग करना होता है। आप जिस क्षेत्र में कुशलता हासिल किए हैं, जैसे –Video Editing, SEO ( Search Engine Optimisation ) , Data Entry, Content Writing, Captcha Solving, Web Designing, Graphics Designing, Data entry, Digital Marketing इत्यादि ढेर सारे काम भरे पड़े हैं।

आप अपने योग्यता के अनुसार कामों का चुनाव कर सकते हैं और फिर Online Earning कर सकते हैं।
हम आपके लिए freelancing पर काम देने वाले कुछ websites का नाम शेयर कर रहे हैं जहां जाकर आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं ।

freelancer.com  – Click Here

upwork.com — Click 

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise

fiverr.com — Click Here

Online Paise Kaise Kamaye

worknhire.com–. Click here

Workhire se paisa kamaye
Workhire se paisa kamaye

यह पांचो वेबसाइट  freelancing की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है। इसके अलावे और ढेर सारी websites है जहां freelancing कर सकते हैं।

यदि आपके कामों से clients खुश है तो फिर इन बेवसाइट्स के माध्यम से घर बैठे आप 5 डॉलर से 100 डॉलर प्रतिदिन कमा सकते हैं। एक बात आपको याद रखना है कि आपके पास PayPall अकाउंट होना ही चाहिए क्योंकि अधिकतर कंपनियां  PayPall के माध्यम से पेमेंट करती है।

2. Sell photos online ( ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसा कमाना )

यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं तो यह क्षेत्र आपके लिए बहुत उपयोगी है। आप फोटो बेच कर  पैसे कमा सकते हैं। अब रही बात आप किस प्रकार के फोटो खींचना पसंद करते हैं जैसे प्राकृति , ऐतिहासिक जगहों, लोगों तथा कुछ क्रिएटिव फोटो इत्यादि।

आप इस इमेज को high quality में खींच कर ऑनलाइन सेल ( Sell image online) कर सकते हैं। इसके लिए अनेकों वेबसाइट है, जहां आप अपनी फोटो को बेच सकते हैं। यदि कोई ग्राहक उस तस्वीर को खरीदने के लिए आते हैं तो फिर तय कीमत आपको भुगतान कर दिया जाता है।

हम आपके लिए कुछ वेबसाइट्स का नाम बताना चाहते हैं, जहां आप आसानी से अपने फोटोस को बेच सकते हैं।

ShutterStock— Click Here

ShutterStock Online Paise Kaise Kamaye
ShutterStock Online Paise Kaise Kamaye

Fotolia — Click Here

Fotolia Online Paise Kaise Kamaye
Fotolia Online Paise Kaise Kamaye

iStockPhoto– Click Here

iStockPhoto Online Paise Kaise Kamaye
iStockPhoto Online Paise Kaise Kamaye

Photobucket — Click Here

Photobucket Online Paise Kaise Kamaye

इनके अतिरिक्त और भी वेबसाइट से जहां आप अपने फोटो को सेल कर सकते हैं।

दोस्तों, एक बात बता देना चाहता हूं कि यहां आपको धैर्य रखना होगा क्योंकि दो-चार फोटो डालने के बाद आपका इनकम आना शुरू हो जाएगा, ऐसा नहीं है।
इसलिए यदि आप इस फील्ड में काम करते हैं तो शुरुआती समय में इसे passion के तौर पर ही करें।

इसे सुरू में ही परमानेंट जॉब समझ लेना सबसे बड़ी भूल है। हां, यदि आप इससे अच्छा खासा इनकम करना शुरू कर देते हैं तो फिर आप इसे Career के तौर पर ले सकते हैं।

3. Earn money Online from your SmartPhone ( अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन पैसा कमाए)

Earn money from your smartphone आप बिल्कुल सही पढे हैं। आप अपने स्मार्टफोन से भी पैसा कमा सकते हैं किंतु App से पैसा कमाना यह लंबे समय का बिजनेस नहीं है। इसलिए part time job के तौर पर आप यह काम कर सकते हैं। बहुत सारे ऐप है जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

Online paise Kaise kamaye
Online paise Kaise kamaye

यहां हम आपके साथ कुछ एप्स का नाम शेयर करना चाहते हैं जहां आप पैसा कमा सकते हैं ।
जैसे – EarnKaro, BraveBrowser, RozDhan, FutWork, Current इत्यादि

दोस्तों, हम यहां पहले ही बता चुके हैं कि आपका परमानेंट जॉब नहीं है। इसे आप पार्ट टाइम में ही करें।

4. Blogging से पैसे कमाएं (Earn Online Money by Blogging)

यदि आप Online Earning करना चाहते हैं, तो फिर Blogging सबसे अच्छा तरीका है। आप जिस field में रुचि रखते हो। आप उस फिल्ड में आसानी से Blogging कर सकते हैं। यहां हम Blog के बारे में कुछ बता देना चाहते हैं।

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

Blog — यह एक ऑनलाइन डायरी की तरह है, जैसे आप डायरी लिखते हैं।  अपने विचार को डायरी में लिखते जाते हैं ठीक उसी प्रकार Blog Digital Diary है।

Blogger — जो व्यक्ति ब्लॉग पर काम करते हैं, वह ब्लॉगर कहलाता है।

Blogging — ब्लॉग पर काम करने की यह प्रक्रिया ही ब्लॉगिंग है।

Free में ब्लॉग बनाना सीखे —–*CLICK Here

ब्लॉग के माध्यम से अपने विचार को दुनिया के लोगों तक पहुंचा कर आप अच्छी खासी इनकम बना सकते हैं। अपने ब्लॉग पर AdSense और दूसरे ad Network तथा Affiliate के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

हां, इस क्षेत्र में भी बहुत अधिक patience रखना पड़ता है। इसमें आपको 6 महीने से 2 साल तक का समय लग सकता है। यह आपके topic पर depend करता है कि आप किस प्रकार का ब्लॉग लिख रहे हैं।

हो सकता है कि शुरू में आपको इनकम ना मिले तो उस समय आपको हार नहीं मानना है और काम करते जाना है। Regular पोस्ट तैयार करना है और अपने ब्लॉग पर Published करना है।

आपको समय पड़ने पर अपनी Blog को Promote भी करना पड़ता है। प्रमोट करने के लिए  Google ad, Facebook, Twitter, Instagram आदि प्लेटफार्म का चुनाव कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग करने के लिए प्लेटफार्म–

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म WordPress है। इसके लिए आपको एक अच्छा सा  Hosting और Domain Name लेना पड़ता है। यहां आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

किंतु यदि आप एक छात्र हैं, तो आप ब्लॉगिंग का शुरुआत Blogger से कर सकते हैं। Blogger में खास बात यह है कि आपको Hosting नहीं लेना पड़ता। सिर्फ एक डोमेन नेम लेकर ब्लॉगिंग का कार्य शुरू कर सकते हैं। किंतु यदि आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो फिर WordPress  को ही अपनाएं।

Domain Name Registration : godaddy एक प्रसिद्ध वेबसाइट है जहां से आप डोमेन नेम Register कर सकते हैं।
GoDaddy, Bigrock, Namecheap और ढेर सारी वेबसाइट है। जहां से आप डोमेन नेम Register सकते हैं।

5 best web hosting services in India

यदि आप भारतीय होस्टिंग साइट के विषय में पूछना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए पांच Hosting site List नीचे दिया गया है. आप यहां अपने वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं।

Hostinger. https://www.hostinger.com

Bluehost. https://www.bluehost.com

Siteground. https://www.siteground.com

A2 Hosting. https://www.a2hosting.com

Hostgator. https://www.hostgator.com

डोमेन नेम और होस्टिंग के बाद आप अपनी वेबसाइट बना कर सकते हैं और एक प्रोफेशनल वेबसाइट का लुक दे सकते हैं।

Read more SEO Friendly Article लिखने का सही तरीका ?Click here

5. E-book Selling ( E-book बेचकर पैसा कमाना)

इंटरनेट पर ई-बुक सेलिंग का रोजगार काफी चल रहा है। यदि आप एक शिक्षक तो ऑनलाइन ई-बुक सेल करके अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हैं। आज के दौर में पढ़ाई लिखाई भी ऑनलाइन होता जा रहा है इस स्थिति में यह बुक बिकना स्वभाविक है।

आप अपने ebook को Amazon और Flipkart पर बेच सकते हैं। वैसे ही बुक सेल करने के बहुत सारे तरीके हैं किंतु यहां हम आपके लिए भरोसेमंद तरीके के विषय में चर्चा किए हैं।

दोस्तों एक बात हमेशा ध्यान रखें की किसी शॉर्टकट तरीके से Earning करने से कुछ फायदा होने वाला नहीं। यदि आप लंबे समय तक Earning करना चाहते हैं तो फिर धीरे धीरे और सही तरीके से काम करते रहिए।

6. Affiliate Marketing से Earning करें

Amazon se paisa kamaye
Amazon se paisa kamaye

Amazon, Flipkart, Ebay, Clickbank का नाम जरूर सुने हैं। यदि आप Online Money Earning  करना चाहते हैं तो आप आसानी से ऊपर दिए गए वेबसाइट के साथ जुड़कर Affiliate Marketing के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।

Flipkart se paisa kamaye
Flipkart se paisa kamaye

आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर sign up करके इनके products को promote करके Earning सकते हैं। इसमें आप एक ग्राहक को सही उत्पाद खरीदने में मदद कर सकते हैं और साथ में कंपनी आपको कमीशन के रूप में पैसे देते हैं।

किस विषय पर Blog बनाएं CLICK Here

7. Content Writing Job ( लिख कर पैसा कमाए)

यदि आप लेख लिखने में माहिर हैं। आपको लिखना सबसे अच्छा लगता है तो फिर आप इस फिल्ड में अपना करियर बना सकते हैं। Way to earn Money online

विभिन्न प्रकार की content writing के माध्यम से इंटरनेट पर एक और बेहतर way to earn money है। आप किसी दूसरे ब्लॉग्स, कंपनियों या इंस्टिट्यूट के लिए लेख लिख सकते हैं। इसके बदले में कंपनियां आपको शब्द के अनुसार पैसे भुगतान करते हैं।

Content writing job के लिए हम आपको कुछ वेबसाइट का नाम बताना चाहते हैं, जहां आप लेख लिख कर पैसा कमा सकते हैं।

UpWork — https://www.upwork.com/

iWriter— https://www.iwriter.com/

WriterBay — https://www.writerbay.com/

 FreelanceWriting — https://www.freelancewriting.com/

TextBroker — https://www.textbroker.com/

ExpressWriters.com

FreelanceWritingGigs.com

8. YouTuber से पैसा कमाए  Earning online money

YouTube earning money online आप यूट्यूब से भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको YouTube पर चैनल बनाना होता है। उस पर क्वालिटी वीडियोस अपलोड करके YouTube partner program के द्वारा वीडियो मोनेटाइज करके Earning कर सकते हैं।

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

YouTube पर कॉमेडी, म्यूजिक & गीत संगीत, शिक्षा से संबंधित ढेर सारे विषयों पर वीडियो अपलोड कर अपने वीडियो को Monetize करके ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।

यूट्यूब में कुछ कंडीशन होता है जिसे हमें फॉलो करना पड़ता है। वर्तमान में 4000 घंटे का वॉच टाइम (बीते 365 दिनों में) और  1000 सब्सक्राइबर्स होना आवश्यक है, उसके बाद आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में आवेदन कर, अपने वीडियो को मोनेटाइज कर सकते हैं। आने वाले समय में यह condition क्या होगा इसका पता नहीं…..

वर्तमान समय में online earning का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म YouTube है। आप जिस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं अपनी रूचि के अनुसार क्षेत्रों का चुनाव करें और फिर यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अच्छी खासी income generate कर सकते हैं।

दोस्तो, Starting में इसे अपने passion समझ कर काम करें। यह ऑनलाइन अर्निंग का सबसे अच्छा साधन है किंतु कुछ videos upload करने के बाद से income आना शुरू हो जाता है, ऐसा नहीं है। आपको YouTube के सभी शर्तों को पूरा करना पड़ता है।

यदि आपको यूट्यूब से संबंधित वीडियो चाहिए तो आप हमें कमेंट कीजिए हम सेपरेट वीडियो बना देंगे।

9. Domain Trader ( डोमेन ट्रेडर्स व्यवसाय )

Domain Trading यह व्यवसाय काफी अच्छा है किंतु इस व्यवसाय के लिए आपको domain खरीदने के लिए निवेश करना पड़ता है। डोमेन ट्रेडर्स व्यवसाय करने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट हो ना जरूरी है।

Online paise Kaise kamaye
Online paise Kaise kamaye

इस व्यवसाय में Domain Register कंपनी से Domain Register करके और फिर भविष्य में अधिक मुनाफे में बेच देता है। यह काफी अधिक लाभ वाला बिजनेस है।

Domain Trader online work के लिए आपको उच्च गुणवत्ता वाले डोमेन पहचानने की कला होनी चाहिए।

10. Website flipping online job ( वेबसाइट फ्लिपिंग ऑनलाइन जॉब)

Website flipping में Domain के साथ-साथ पूरे वेबसाइट का Deal करते हैं। डोमेन ट्रेडिंग में आप सिर्फ डोमिन को रजिस्टर करके एक-दो साल बाद उसे अधिक पैसे में Sell कर देते हैं, किंतु  Website flipping  में आप डोमिन के साथ-साथ वेबसाइट भी बनाते हैं और फिर उस वेबसाइट को अच्छे दामों में बेच देते हैं। 5-6 महीने के बाद उस वेबसाइट को Flippa , EmpireFlippers  की नीलामी पर रख देते हैं। वहां से आप अपनी वेबसाइट पर 10 गुने से अधिक मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।

Online paise Kaise kamaye
Online paise Kaise kamaye

बहुत ऐसे भी लोग हैं जो पुराने वेबसाइट पर काम करना चाहते हैं वह ऐसी वेबसाइट खरीदते हैं और कम समय में इनकम शुरू कर देते हैं।

इसे भी पढ़ सकते हैं

Free  ब्लॉग बनाना सीखे —–*CLICK Here

किस विषय पर Blog बनाएं CLICK Here

7 famous web hosting in India CLICK Here

Online Earn Money यह Post कैसा लगा आप हमें जरूर कमेंट करे। Online Earning से संबंधित और भी तरीके हैं। जहां से आप online earning कर सकते हैं। इस लेख में आपको कौन सा भाग सबसे अधिक अच्छा लगा जरूर कमेंट में बताएं।

11 COMMENTS

  1. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
    AN INTERNSHIP GUIDE ABOUT DRDO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here