Home Gk Gs 10,000 + GK GS for SSC in Hindi

[Part-14] 10,000 + GK GS for SSC in Hindi

1255
0
SHARE

[Part-14] 10,000 + GK GS for SSC, Railway & Banking in Hindi:— नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल NewsViralSk में बहुत-बहुत स्वागत है। हम जीके जीएस के 10,000 + प्रश्नोत्तर आपके साथ शेयर करने वाले हैं। यह पोस्ट Parts में होगा। यहां जीके जीएस GK GS in Hindi 14  के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो कि सभी सरकारी परीक्षाओं जैसे एसएससी, रेलवे, बैंकिंग  इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।

आप लोगों से आग्रह है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारा छोटा सा प्रयास सार्थक हो जाए।

10,000 + GK GS for SSC & Railway in Hindi Part- 14

? पीतल किसकी मिश्र धातु है?– जास्ता और तांबा

? सुबह का तारा किसे कहते हैं?– शुक्र

? भारत कोकिला किसे कहते हैं?– सरोजिनी नायडू

? कान में कितनी हड्डियां होती है?– 6

?छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?– अजीत जोगी

? गीत सेठी नाम किस खेल से जुड़ा हुआ है?–  बिलियर्ड्स

? केंद्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?– कटक

? रूसी क्रांति कब हुई थी?–  1917

? ग्रेनाइट किस प्रकार का सेल है?– आग्नेय शेल

? इंग्लैंड का पहला प्रधानमंत्री कौन था? — रोबर्ट वालपोल

? लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?– इब्राहिम लोदी

? भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?– विनोबा भावे

? सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाली प्रथम महिला न्यायाधीश थी– एम अतिमा बीबी

? स्कर्वी रोग किस अंग में होता है? — दांत एवं मसूड़े

? भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है ?–उत्तरी और पूर्वी

? अजंता की चित्रकारी में क्या निरूपित किया गया? — जातक

? “प्रतीक्षा” पुस्तक के लेखक कौन है?– डॉ हरिवंश राय बच्चन

? विख्यात यात्री इब्नबतूता कहां से आया था?–  मोरक्को

? योजना आयोग कैसी निकाय है?– असंवैधानिक निकाय

? भारत का पहला उप प्रधानमंत्री कौन था?– वल्लभभाई पटेल

? पौधे में जल का परिवहन किसके माध्यम से होता है ?– जाइलम

? अर्थशास्त्र में उत्पादन का अर्थ होता है — उपयोगिता सर्जन

? जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा देश है– वेटिकन सिटी

? संसद में शामिल है– राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा

? राजा रवि वर्मा किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?– चित्रकारी

? विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है– ब्राजील

? सेकंड के लोलक की काल अवधि कितनी होती है?– 2 सेकंड

? ओजोन परत के न होने पर वायुमंडल में कौन सी किरणें प्रवेश कर जाएगी ?– पराबैगनी

? भारत के किस राज्य में सतही सड़क की लंबाई सबसे अधिक है?–महाराष्ट्र

? भारतीय संगीत का मूल किस वैदिक संगीता में पाया जाता है ?– सामवेद

? पृथ्वी के नीचे गलित शैल को कहते हैं– मैग्मा

? पहली बौद्ध परिषद हुई थी– राजगृह में

? जहाज की चाल मापी जाती है–  नोट में

? बृहस्पति के पहले 4 उपग्रहों की खोज किसने की ?– गैलीलियो

<<<-PREVIOUSS       ©        NEXT ->>>


GK in Hindi for All Competitive Exams
GK gs with suman Newsviralsk
Newsviralsk GK gs with suman

डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here