Science 10th Model Objectives Question | SET 1| मैट्रिक बोर्ड परीक्षा विज्ञान मोडल प्रश्न
यदि आप गूगल में सर्च कर रहे हैं Science 10th Model Objectives Question, model objective Science class 10th, most important objective questions, vigyan Model question, vigyan ke mahatvpurn prashn, science question bank, social science class 10th तो आप सही जगह पर आए हैं।
यहां हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं विज्ञान का महत्वपूर्ण मॉडल प्रश्न जिसका अभ्यास करके आप ऑब्जेक्टिव में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षा में जितना सब्जेक्टिव का महत्व है उतना ही ऑब्जेक्टिव का महत्व होता है।
सभी प्रश्नों का उत्तर आप हमारे Teligram के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रश्न का उत्तर आप अपने Copy में जरूर लिखने का प्रयास करें और फिर टेलीग्राम पर जाकर उत्तर का मिलान करें। उत्तर के लिए लिंक नीचे दिया गया है।
Science 10th Model Objectives Question SET 1
1. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण कौन है ?
( A ) लाल
( B ) नीला
( C ) हरा
( D ) तीनों
2.दूर-दृष्टिवाली आँखें साफ-साफ देख सकती
( A ) दूर की वस्तुओं को
( B ) निकट की वस्तुओं को
( C ) बड़ी वस्तुओं को
( D ) इनमें से कोई नहीं
3.मृत शरीर को पचाने वाले जीवों को –
(A) उत्पादक कहते हैं
(B) अपघटक जीव कहते हैं
(C) स्वपोषी कहते हैं
(D) परभोक्ता कहते हैं
4.निम्न में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है –
(A) डी० डी०टी०
(B) कागज
(C) वाहित मल
(D) इनमें से कोई नहीं
5.दीर्घ-दृष्टि के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है-
( A ) गोलीय बेलनाकार लेंस
( B ) उत्तल लेंस
( C ) समोत्तल लेन्स
( D ) अवतल लेंस
6.तारों के टीमटीमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है ?
( A ) अपवर्तन के सिद्धांत
( B ) प्रकीर्णन के सिद्धांत
( C ) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत
( D ) इनमें कोई नहीं
7.सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
( A ) सोल्डर
( B ) स्टील
( C ) गन मेटल
( D ) उपधातु
8.कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?
( A ) Cu
( B ) Ag
( C ) AI
( D ) Fe
9.सरलतम हाइड्रोकार्बन है :
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्युटेन
10.नाइट्रोजन अणु में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
11.श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) ऊष्माशोषी
12.लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं ?
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
13.शुक्राणु का निर्माण होता है :
(A) वृषण में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) इनमें सभी में
14.पंखुड़ियों का रंग अधिकतर –
(A) पीला होता है
(B) हरा होता है
(C) लाल होता है
(D) सफेद होता है
15.मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है
(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी
16.वुल्फगांग डॉबेराइनर किस देश से संबंधित है ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
17. लोहे की परमाणु संख्या है :
(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24
18.आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है –
(A) अम्लीय धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) मिश्रधातु
19.वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) रोर्बट हूक
(C) जे. सी. बोस.
(D) ग्रेगर जॉन मेंडल
20.मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिए किस पौधे को चुना ?
(A) मटर
(B) चना
(C) सेम
(D) इनमें से कोई नहीं
21.गुणसूत्र बने होते हैं-
(A) DNA के
(B) DNA तथा RNA के
(C) DNA तथा प्रोटीन्स व RNA के
(D) इनमें से कोई नहीं
22.ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?
(A) संतरा
(B) टमाटर
(C) सिरका
(D) इमली
23.लैक्टिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है :
(A) दही
(B) इमली
(C) सिरका
(D) टमाटर
24.जल की स्थाई कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) बेकिंग सोडा
(B) धोने का सोडा
(C) विरंचक चूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
25.निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
(A) वायु
(B) मृदा
(C) जल
(D) जीवधारी
26.टिहरी बांध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
27.शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड किस धातु का होता है ?
( A ) कार्बन का
( B ) जस्ता का
( C ) तांबा का
( D ) इनमें से कोई नहीं
28.इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है –
( A ) 1.6 x 1020 कूलंब
( B ) 1.6 x 1027 कूलंब
( C ) 1.6 x 1019 कूलंब
( D ) इनमें से कोई नहीं
29.सेल के भीतर होने वाली रासायनिक अभिक्रिया सल के दो टर्मिनलों के बीच उत्पन्न करता है
( A ) विभवांतर
( B ) आवेश
( C ) धारा
( D ) प्रोटॉन
30.ओम के नियम में अचर राशि क्या है?
( A ) प्रतिरोध
( B ) ताप
( C ) धारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
31.विधुत हीटर में तार की कुंडली के लिए किस तत्त्व का व्यवहार किया जाता है ?
( A ) नाइक्रोम
( B ) टंगस्टन
( C ) ताँबा
( D ) जस्ता
32.निम्नलिखित में कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?
(A) वमन
(B) चबाना
(C) लार आना
(D) हृदय का धड़कना
33.बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं-
(A) अनिषेक फलन
(B) अनिषेक अण्डपी
(C) अग्र प्रभाविकता
(D) इनमें कोई नहीं
34.हॉर्मोन स्रावित होता है :
(A) अंत: स्रावी ग्रंथि से
(B) बहिस्रावी ग्रंथि से
(C) नलिका ग्रंथि से
(D) इनमें से कोई नहीं
35.पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम से कम कितनी होनी चाहिए ?
(A) 15 km/h
(B) 150 km/h
(C) 1.5 km/h
(D) 1500 km/h
36.घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है
(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पीला
37.विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) उष्मीय
(B) चुंबकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें कोई नहीं
38.प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं-
( A ) प्रकाश स्रोत
( B ) किरण पुंज
( C ) प्रदीप्त
( D ) प्रकीर्णन
39.प्रकाश की किरण गमन करती है –
( A ) सीधी रेखा में
( B ) टेढी रेखा में
( C ) किसी भी दिशा में
( D ) इनमें कोई नहीं
40.पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल
Science 10th Model Objectives Question | SET 1| मैट्रिक बोर्ड परीक्षा विज्ञान मोडल प्रश्न
सभी प्रश्नों का उत्तर हमारे Teligram चैनल पर आपको मिल जाएगा। आप हमारे साथ टेलीग्राम से जुड़े हुए हैं तो उत्तर प्राप्त करना आपके लिए बिल्कुल आसान है।
यदि आपके पास टेलीग्राम नहीं है तो जल्दी से अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले क्योंकि pdf Download, महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर हम अपने टेलीग्राम के माध्यम से शेयर करते हैं। व्हाट्सएप में समस्या उत्पन्न हो जाती है बाद में जुड़ने वाले को पिछला कंटेंट नहीं मिल पाता।
Answer on Telegram>>> Click Here
NewsViralsk 10th bihar board | Satish Kumar
12 वीं Arts बिहार बोर्ड WhatsApp group लिस्ट Click here
10 वीं बिहार बोर्ड WhatsApp group लिस्ट Click here
Objective & Subjective प्रश्नों को पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। यहां पर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव ओर सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर शेयर किए जाते हैं।
All Important Days List in Hindi Month Wise
✓ जनवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | January Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ फ़रवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | February Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ मार्च के सभी महत्वपूर्ण दिवस | March Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ अप्रैल के सभी महत्वपूर्ण दिवस | April Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ मई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | May Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ जून के सभी महत्वपूर्ण दिवस | June Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ जुलाई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | July Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ अगस्त के सभी महत्वपूर्ण दिवस | August Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ सितम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | September Important Days in Hindi CLICK HERE
✓अक्टूबर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | October Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ नवम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | November Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ दिसम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | December Important Days in Hindi CLICK HERE
All Important Days List in Hindi Month Wise
IMPORTANT LINKS FOR YOU
✓Board Exam Free Download pdf>> Click HERE
✓ SSC AND RAILWAYS Exam GK GS Question & Online Test — CLICK Here
✓ Bihar ITI Enrance Exam GK Science Question & Online Test — CLICK Here
✓ कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
✓ 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
✓ 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
✓ बिहार बोर्ड 10वी WhatsApp Group — Click here
✓ बिहार बोर्ड 12वी (Arts) WhatsApp Group — Click here
✓ बिहार बोर्ड 10वी & 12वी (Arts) Telegram — Click here
✓ Facebook Fans Page लाइक करे Click here
✓ Twitter पर जरूर फॉलो करें Click here
✓ बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here