Home Education Maths Tricks Questions: दिमाग घुमाने वाला रिजनिंग, 99 प्रतिशत फेल

Maths Tricks Questions: दिमाग घुमाने वाला रिजनिंग, 99 प्रतिशत फेल

4962
9
SHARE
Maths Tricks Questions
Maths Tricks Questions

Maths Tricks Questions: दिमाग घुमाने वाला रिजनिंग, 99 प्रतिशत फेल

Maths Tricks Questions: सरकारी परीक्षा में किस प्रकार की प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि यह तो बिल्कुल आसान है किंतु जब सॉल्व करने जाते हैं तो काफी कठिन लगता है।

दोस्तों आज हम आपके साथ रिजनिंग का एक ऐसा ही प्रश्न लेकर हाजिर है जो दिखने में तो बिल्कुल आसान किंतु कठिन है।

यदि आप भी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो रिजनिंग के विषय में जानते ही होंगे। इसे बनाने के लिए काफी दिमाग लगाना पड़ता है।

वैसे भी जिसका रिजनिंग में प्रैक्टिस अच्छा होता है वह कम समय में इस प्रकार के प्रश्नों को हल कर लेते हैं।

प्रश्‍न – 1 यदि 1 + 4 = 5, 2 + 5 = 12, 3 + 6 = 21, तो 8 + 11 = ?? क्‍या

इस प्रकार के प्रश्न को हम दो तरीके से बना सकते हैं। इस लेख के अंत में हम दोनों तरीके आपके साथ शेयर करने वाले हैं। ‌ कृपया अंत तक जरूर पढ़ें—

इस प्रकार के प्रश्न पर आधारित होता है tricky maths questions होते हैं।

हम आपके साथ कुछ और भी अलग-अलग है प्रश्न शेयर कर रहे हैं।

प्रश्न— ‘जहाज’ जैसे ‘कप्तान’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘अखबार’ किससे सम्बन्धित है?
जवाब : सम्पादक

प्रश्न—भेड़ : मटन : : हिरन : ?
जवाब : वेनिजन

प्रश्न– पुस्तक : शेल्फ : : कपड़े :
जवाब : कबर्ड

प्रश्न— यदि मछली को जल से संबंध है तो पक्षियों को संबंध होगा

जवाब: आकाश

Maths Tricks Questions: दिमाग घुमाने वाला रिजनिंग, 99 प्रतिशत फेल

1 यदि 1 + 4 = 5, 2 + 5 = 12, 3 + 6 = 21, तो 8 + 11 = ?? क्‍या

पहला तरीका

1 + 4 = 5 ( 1×4+1)
2 + 5 = 12( 2×5+2)
3 + 6 = 21( 3×6+3)
8 + 11 = ?( 8×11+8) =96

इसका एक उत्तर होगा 96

दूसरा तरीका

2 + 5 + 5 = 12
3 + 6 +12= 21
8 + 11 +21= 40

इसका सही उत्तर 40 भी हो सकता है।

यदि और कोई भी तरीका है तो हमें जरूर बताने का प्रयास करें हम इस पोस्ट पर उसे भी शामिल करने का प्रयास करेंगे।

Maths Tricks Questions
Maths Tricks Questions

 

 

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here