Home Mathematics What is an Angle? कोण किसे कहते हैं? (Types Of Angles)...

What is an Angle? कोण किसे कहते हैं? (Types Of Angles) कोणों के प्रकार

30988
1
SHARE
What is an angle

What is an Angle? कोण किसे कहते हैं? (Types Of Angles) कोणों के प्रकार ( Kon kise kahte hai paribhasha aur prakar) :– नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल में बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कोण  और कोणों के प्रकार परिभाषा सहित।

इस पोस्ट को दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें तथा प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

What is an Angle?

Angle– The inclination between two rays is called an Angle

कोण किसे कहते है?

कोण– दो किरणों के बीच की झुकाव,  कोण कहलाता हैं।

कोण बनाने वाली दोनों किरणों को कोण की भुजाएं कहते हैं।

इसे ∠ से सूचित करते हैं।
जैसे—  ∠AOB.

कोणों के प्रकार (Types Of Angles)

शून्य कोण (Zero Angle)

Zero Angle— The angle whose value is zero is called the Zero Angle.

शून्य कोण — जिस कोण का मान शुन्य हो, उस शून्यकोण कहते हैं।

 न्यून कोण (Acute Angle)

Acute Angle— Angle larger than 0 degrees but less than 90 degrees is called acute angle.

 न्यून कोण— जो कोण 0 अंश से बड़ा किन्तु 90 अंश से छोटा हो, उसे न्यूनकोण कहते है।

Nyun kon

अधिक कोण (Obtuse Angle)

Obtuse Angle — The angle whose value is greater than 90 degrees but smaller than 180 degrees is called a Right Angle.

अधिक कोण— जिस कोण का मान 90 अंश से बड़ा परन्तु 180 अंश से छोटा हो, उसे अधिककोण कहते है।

समकोण (Right Angle)

Right Angle — An angle of 90 degrees is called a right angle.

समकोण — 90 अंश के कोण को समकोण कहते हैं।

ऋजु कोण (Straight Angle)

Straight Angle — The angle of 180 degrees is called the Straight Angle.

ऋजु कोण — 180 अंश के कोण को ऋजुकोण कहते हैं।

बृहत कोण (Reflex Angle)

बृहत कोण— जिस  कोण का मान 180 अंश से बड़ा किन्तु 360 अंश से छोटा हो, बृहत कोण कहलाता है।

Reflex Angle — A Reflex Angle is more than 180 degrees but less than 360 degrees

सम्पूर्ण कोण (Complete angle)

सम्पूर्ण कोण —  360 अंश का कोण सम्पूर्ण कोण कहलाता हैं।

Complete Angle —  The angle of 360 degrees is called the Complete Angle.

संपूरक कोण (supplymentary angle)

Supplymentary Angle —- When the sum of any two angles is 180 degrees, One angle is called the Complementary Angle of the other.

संपूरक कोण –— जब किन्ही दो कोणों का योग 180 अंश हो तो, एक कोण को दूसरे कोण का  समपूरक कोण कहते हैं

पूरक कोण(Complementary Angle)

Complementary Angle — If the sum of two angles is equal to 90, then one angle is called the Complementary Angle of the other.

पूरक कोण —- दो कोणों का योग (90°) समकोण के बराबर हो तो एक कोण को दूसरे कोण का  पूरक कोण कहते है

Kon kise kahte hai paribhasha aur prakar

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here