ENGWE X26 इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 100km दूरी तय करोगे, क्या है कीमत जानें
Indiegogo क्राउडफंडिंग कैम्पेन के तहत ENGWE X26 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया गया है। दोस्तों, आपको बता दें कि यह ऑल टेर्रेन बाइक है, कहने का मतलब एरिया और परिस्थितियों के अनुसार चलने हेतु डिजाइन बनाया गया है।
यदि इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक की स्पीड की बात की जाए तो यह बाइक 15 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है यदि इसे एक बार चार्ज कर दिया जाए तो एक सौ किलोमीटर की यात्रा आसानी से की जा सकती है। कंपनी के अनुसार बाजार में यह सबसे लंबी रेंज देने वाली इलेक्ट्रॉनिक बाइक के रूप में सामने आई है।
ENGWE X26 इलेक्ट्रॉनिक बाइक के फीचर के विषय मे
इस बाइक का वजन मात्र 41 किलोग्राम है। यह पोर्टेबल है तथा फोल्डेबल डिजाइन में उपलब्ध है इसे आसानी से फोल्ड कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक बाइक में 1,373Wh की डुअल बैटरी मौजूद है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक बाइक में इस्तेमाल किए गए मोटर की क्षमता 1000 वाट है।
स्पीड के लिए यहां पर तीन ऑप्शन दिए गए हैं नॉर्मल, एसिस्ट और स्पोर्ट। इलेक्ट्रॉनिक बाइक का टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है और यदि रेंज की बात की जाए तो सिंगल चार्ज में एक सौ किलोमीटर की यात्रा आसानी से देखी जा सकती है।
ENGWE X26 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो $2699 यानी भारतीय मुद्रा में लगभग ₹215000 होते हैं। किंतु Indiegogo कैम्पेन में शपथ लेने के पश्चात इसे ₹127000 यानी $1599 में खरीदा जा सकता है।
दोस्तों, इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक की डिलेवरी अक्टूबर 2022 में आरंभ की जाएगी इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
कंपनी का कहना है कि Indiegogo कैम्पेन 14 अगस्त तक चलेगी इस बीच ग्राहकों को ई बाइक पर कई प्रकार के डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। अभी वर्तमान में यह इलेक्ट्रॉनिक बाइक यूरोप तथा अमेरिका में खरीदी जा सकती है। बाइक का प्रोडक्शन जारी है डिलीवरी अक्टूबर 2022 में प्रारंभ कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें >>>
- Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी से लैस
- ENGWE X26 Electronic Bike, सिंगल चार्ज में 100km दूरी तय करोगे, क्या है कीमत जानें
- Yatri app new update: अब ट्रेन को कर सकते हैं लाइव ट्रैक, रेलवे के ‘Yatri’ ऐप में नया अपडेट
- 97,990 रुपये वाला Smart TV सिर्फ 25999 रुपये में Size 55 inch, धांसू ऑफर
- भारत के संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव पहली बार 5G कॉल टेस्टिंग की, देखें वीडियो
- Cubot mini Smartphone लॉन्च करेगी, 4 इंच का स्मार्टफोन जानें फीचर्स
- Maimang 11 5G Specification and Price | 6000mAh बैटरी, 48MP कैमरा के साथ लॉन्च
- 5 Best Electronic Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में देते हैं 83KM की रेंज मात्र 40 हजार रुपये में
- Amazon Sale offer में 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन, पर भारी डिस्काउंट
- Airtel Best Recharge plan: Airtel अपने ग्राहकों को देंगे प्रत्येक दिन 2GB डाटा, Amazon Prime अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, साथ में और कुछ
टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।
ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–
- How to boost Blog traffic: ब्लॉग या वेबसाइट की ट्रैफिक को कैसे बढ़ायें?
- Online Paise Kaise Kamaye: YouTube और ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
- Daily Fresh Blog Post: ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए Unlimited फ्रेश कॉन्टेंट रोज कहाँ से लाएं?
- New Blog ko Google Me Rank Kaise Karaye | ब्लॉग को गूगल में रैंक करवाने के लिए क्या करें
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए | Blogging Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी हिंदी में
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | Instagram Se Paise Kaise Kamaye Step by step