Home Science10th Notes BIOLOGY MCQ Objective   नियंत्रण एवं समन्वय  CLASS 10TH SCIENCE

BIOLOGY MCQ Objective   नियंत्रण एवं समन्वय  CLASS 10TH SCIENCE

3281
3
SHARE
BIOLOGY Niyantran awav samanvya CLASS 10TH SCIENCE
BIOLOGY Niyantran awav samanvya CLASS 10TH SCIENCE

BIOLOGY  नियंत्रण एवं समन्वय  CLASS 10TH SCIENCE: नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज आपके साथ हम शेयर करने वाले हैं, बिहार बोर्ड दसवीं BIOLOGY का 2nd अध्याय BIOLOGY  नियंत्रण एवं समन्वय  के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर।

BIOLOGY  नियंत्रण एवं समन्वय  CLASS 10TH SCIENCE

  1. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

A चीनी की कमी से
B रक्त की कमी से

C आयोडीन की कमी से  
D मोटापा से


  1. ऑक्सीन है 

A वसा

हार्मोन  

C एंजाइम

D काबोहाइड्रेट


  1. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ होता है?

A वृषण

B यकृत
C वृक्क .
D थॉयराइड  


  1. मानव में डायलिसिस थैली है-

A नेफ्रॉन
B न्यूरॉन
C माइटोकॉन्ड्रिया
D कोई नहीं


  1. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं? 

नेफ्रॉन   

B बोमेन संपुट

C मूत्रवाहिनी

D ग्लोमेरूलस


  1. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

A उपचयन 
B संयोजन
C अपचयन
D विस्थापन


  1. निम्नलिखित में से कौन–सी मास्टर ग्रंथि कहलाती है? 

A एड्रीनल

B थायराइड

C पैराथायराइड

पिट्यूटरी   


  1. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

A ग्राही 
B प्रभावक
C बेचैनी

D उत्तरदायित्व


  1. कौन-सी अंत:स्रावी ग्रंथि वृक्क के दोनों ओर ऊपर स्थित होती है ?

A गोनेड्स
B पिट्यूटरी
C अग्नाशय
D एड्रीनल   


  1. जीवों में ध्वनि ग्रहण करने के लिए संवेदी अंग है-

A प्रकाशग्राही
B ध्रणग्राही
C श्रवणग्राही  
D स्पर्शग्राही


  1. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं-

A अनिषेक फलन
B अनिषेक अण्डपी
C अग्र प्रभाविकता 
D इनमें कोई नहीं


  1. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

A दुमिका
B सिनेटिक दरार (सिनेप्स) 
C एक्सॉन
D आवेग


  1. तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

A 1
B 2
C 3
D 4


  1. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?

A मेरुरज्जु 
B मस्तिष्क
C पेशी ऊतक
D इनमें से कोई नहीं


  1. रक्षी कोशिकाएँ पायी जाती हैं

A जड़ में

पत्तियों में 

C फूलों में

D फलों में


  1. शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

A जनन ग्रंथि
B पीयूष ग्रंथि  
C थाइरॉयड ग्रंथि
D इनमें से कोई नहीं


  1. थाइरॉयड ग्रंथि की अल्पक्रियता के कारण कौन-सा रोग उत्पन्न होता है –

A अवटुवामनता
B अवटुअल्पक्रियता
C मिक्सिडीमा
D ये सभी 


  1. अग्न्याशय द्वारा निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन स्रावित होता है?

A इंसुलिन
B ग्लूकोगॉन
C दोनों 
D इनमें से कोई नहीं


  1. पादप हार्मोन का उदाहरण है 

A आक्जिन

B एड्रीनलीन

C पेप्सीन

D टेस्टोस्टेरॉन

याद रखें– एब्सीकिक एसिड, एथिलीन ,साइटोका़निन, आक्जिन और जिबरेलिन पादप हार्मोन है


  1. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हार्मोन के कारण सम्भव हो पाता है ?

A जिबरेलिन
B साइटोकाइनिन
C एब्सिसिक अम्ल 
D सभी सही है


  1. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?

A सोडियम  
B क्लोरिन
C फॉस्फोरस
D इनमें से सभी


  1. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?

A अग्र मस्तिष्क
B मध्य मस्तिष्क
C अनुमस्तिष्क 
D इनमें से सभी


  1. अनुकुंचन गति किस पौधे पर प्रमाणित की जाती है ?

A छुई-मुई पर 
B घृत कुमारी पर
C कैण्डुला पर
D कैक्टस पर


  1. इंसुलिन का स्राव  होता है 

A थायराइड के द्वारा

B पैराथाइराइड के द्वारा

अग्नाशय के द्वारा  

D एस्ट्रोजन के द्वारा


  1. इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

A घेघा
B बेरी-बेरी
C एड्स

D मधुमेह 


  1. अवटुग्रन्थि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए आवश्यक है :

A लोहा
B वसा
C प्रोटीन
D आयोडीन   


  1. लीडिंग कोशिकाएँ कहाँ मिलती है ?

A वृषण में  

B अण्डाशय में
C पीयूष ग्रन्थि में
D परावटु ग्रन्थि में


  1. एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन एवं रिलैक्सिन हॉर्मोन्स स्रावित होते है ?

A अण्डाशय से   
B वृषण से
C एड्रीनल ग्रन्थि से
D अग्नाशय से


  1. कुछ जानवर जुगाली करते है ?

A स्वास्थ्य के लिए
B दूध बनाने के लिए
C भोजन के पाचन के लिए 
D इनमें से कोई नहीं


  1. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है :

A तंत्रिका द्वारा
B रसायनों द्वारा
C तंत्रिक एवं रसायनों द्वारा   
D इनमें से कोई नहीं


  1. ऐबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है ?

A ऑक्जिन की तरह
B जिबरेलिन्स की तरह
C साइटोकाइनिन की तरह
D वृद्धिरोधक की तरह   


  1. बीजरहित पौधों के उत्पादन में ये सहायक होते हैं –

A सॉइटोकाइनिन
B ऑक्जिन
C जिबरेलिन्स
D ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों 


  1. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं? 

A चेतना

B आवेग

C संवेदना

उद्वीपन   

 

<<<— PREVIOUS         *        NEXT —>>>

BIOLOGY Niyantran awav samanvya CLASS 10TH SCIENCE


NEWSVIRALSK

 

इसे भी पढ़ें: —

? Bihar ITI Enrance Exam GK  Science Question & Online Test CLICK Here

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLick here

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here