BIOLOGY जीव जनन कैसे करते है 10TH Important Objective Question Answer : नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज आपके साथ हम शेयर करने वाले हैं, बिहार बोर्ड दसवीं BIOLOGY का 3rd अध्याय जीव जनन कैसे करते है के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर।
BIOLOGY जीव जनन कैसे करते है CLASS 10TH SCIENCE Important Objective
Bihar Board Class 10 Science जीव जनन कैसे करते है ?
1. मानव मादा में गर्भकाल का समय होता है ?
(a) 9 माह
(b) 10 माह
(c) 12 माह
(d) 8 माह
2. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है –
(a) अमीबा में
(b) यीस्ट में
(c) प्लैज्मोडियम में
(d) लेस्मानिया में
3. शुक्राणु का निर्माण होता है
(a) वृषण में
(b) गर्भाशय में
(c)अंडाशय में
(d) इनमें सभी में
4. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
(a) अंडाशय
(b) गर्भाशय
(c) शुक्रवाहिका *
(d) डिबवाहिनी
5. माँ के रूधिर से पोषण मिलता है :
(a) गर्भाशय को
(b) ग्रीवा को
(c) शुक्राणु को
(d)भ्रूण को *
6. परागकोश में होते हैं।
(a) बाह्यदल
(b) अंडाशय
(c) अंडप
(d) परागकण *
7. निषेचन के फलस्वरूप अंडाशय की दीवारें बनाती है
(a) फूल
(b) फल *
(c) बीज
(d) भ्रूण
8. जीवों में विभिन्नताएँ उत्पन्न होती हैं
(a) वर्धी (कायिक) जनन द्वारा
(b) अलैंगिक जनन द्वारा
(c) लैंगिक जनन द्वारा *
(d) स्पोर (बीजाणु) निर्माण द्वारा
9. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन से बनता है:
(a) जाइगोट *
(b)अंडाणु
(c)शुक्राणु
(d)वीर्य
10. मुकुलन द्वारा अलिंगी जनन निम्नलिखित में से किस जन्तु में होता है?
(a) मेंढक
(b) अमीबा
(c) केंचुआ
(d) हाइड्रा *
11. पुंकेसर के अग्रभाग को कहते हैं :
(a) वर्तिका
(b) परागकोश *
(c) वर्तिकान
(d) परागनली
12. लघु बीजाणु पैदा होते हैं
(a) पुमंग में
(b) जायांग में
(c) पुंकेसरों में
(d) परागकोष में *
13. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है
(a) अण्डाशय
(b) गर्भाशय
(c) शुक्रवाहिका *
(d) डिम्बवाहिनी
14. पुष्प में कितने भाग होते हैं?
(a) तीन
(b) चार *
(c) पाँच
(d) छः
15. निषेचन क्रिया के पश्चात् युग्मनज में क्या बनता है ?
(a) बीज
(b) भ्रूण *
(c) खून का थक्का
(d) इनमें सभी
16. एक पुष्प के स्त्रीकेसर के मध्य भाग को कहते हैं
(a) वर्तिकाग्र
(b) वर्तिका *
(c) अण्डाशय
(d) अण्ड (बीजाण्ड)
17. एकलिंगी पुष्प का उदाहरण है :
(a) पपीता *
(b) सरसों
(c) उड़हुल
(d) इनमें से कोई नहीं
18. परागकणों का परागकोष से वर्तिकाग्र तक स्थानान्तरण कहलाता है।
(a) परागण *
(b) अण्डोत्सर्ग
(c) निषेचन
(d) इनमें से कोई नहीं
19. जनन कितने प्रकार से होता है :
(a) दो *
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
20. परागकण का जनन केन्द्रक नर युग्मक बनाता है
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 1
21. एकल जीवों में प्रजनन की विधि है
(a) खंडन
(b) विखंडन
(c) बीजाणु समासंघ
(d) ये सभी *
22. कीट परागण होता है
(a) मक्का में
(b) वैलिस्नेरिया में
(c) सैल्विया में *
(d) इनमें से कोई नहीं
23. पुंकेसर पुष्प का कौन-सा जननांग है ?
(a) नर’ *
(b) स्त्री
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
24. द्विनिषेचन विशेष लक्षण है
(a) जन्तुओं का
(b) आवृतबीजी पादप का *
(c) अनावृतबीजी पादप का
(d) शैवाल का
25. परागनली में नरयुग्मक की संख्या होती है
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 8
26. द्विनिषेचन पाया जाता है
(a) जन्तुओं में
(b) आवृतबीजी पादप में *
(c) अनावृतबीजी पादप में
(d) शैवाल में
27. द्विखण्डन होता है –
(a) अमीबा *
(b) पैरामिशियम
(c) लीशमैनिया में
(d) कोई नहीं
28.पुष्पी पादपों में निषेचन होता है
(a) बीजाण्ड में
(b) अण्डाशय में
(c) पराग नलिका में
(d) भ्रूणकोष में *
29.निषेचन के बाद पुष्प का कौन-सा भाग फल में बदल जाता है?
(a) पुंकेसर
(b) वर्तिका
(c) अण्डाशय *
(d) बीजाण्ड
30.पुष्प का कौन-सा भाग परागकण बनाता है ?
(a) बाह्यदल
(b) पंखुड़ी
(c) पुंकेसर *
(d) स्त्रीकेसर
<<<— PREVIOUS * NEXT —>>>
IMPORTANT LINKS FOR YOU
? SSC AND RAILWAYS Exam GK GS Question & Online Test — CLICK Here
? Bihar ITI Enrance Exam GK Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
? बिहार बोर्ड 10वी WhatsApp Group — ?Click here
? बिहार बोर्ड 12वी (Arts) WhatsApp Group — ?Click here
? बिहार बोर्ड 10वी & 12वी (Arts) Telegram — ?Click here
?Facebook Fans Page लाइक करे ?Click here
? Twitter पर जरूर फॉलो करें ?Click here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
? घर बैठे मैट्रिक परीक्षा की तैयारी हेतु दिए गए पर क्लिक करें ?Click here
Subscribe Now पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ??
?Official Website-— NewsviralSK. Click here
[…] <<<— PREVIOUS * NEXT —>>> […]