Home Bihar board 10th BIOLOGY जैव प्रक्रम CLASS 10TH SCIENCE

BIOLOGY जैव प्रक्रम CLASS 10TH SCIENCE

3763
2
SHARE
BIOLOGY Jaiv prakram CLASS 10TH SCIENCE
BIOLOGY Jaiv prakram CLASS 10TH SCIENCE

नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज आपके साथ हम शेयर करने वाले हैं, बिहार बोर्ड दसवीं BIOLOGY का 1st अध्याय जैव प्रक्रम  के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर।


जैव प्रक्रम CLASS 10TH SCIENCE

पौधे में उत्सर्जी पदार्थ है

A.टेनिंग

B.रेजिन

C.गोंद

D.सभी 


सामान्य अनुशिथिलन रक्तदाब होता है

A.120mm

B.80mm

C.60mm

D.40mm


 

मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?

A.4

B.5

C.7

D.9


पादप में जाइलम उत्तरदाई है 

A.जल का वहन

B.अमीनो अम्ल का वहन

C.ऑक्सीजन का वहन

D.भोजन का वहन


किसकी उपस्थिति के कारण पौधे का रंग हरा होता है?

A.क्लोरोफिल 

B.क्लोरोप्लास्ट

C.प्लास्ट

D.इनमें से कोई नहीं


पित्त रस कहां से स्रावित होता है?

A.यकृत

B.अग्नाशय

C.बड़ी आंत

D.छोटी आंत


प्रकाश संश्लेषण द्वारा किस की प्राप्ति होती है?

A.ग्लूकोस 

B.वसा

C.प्रोटीन

D.प्रकाश


क्लोरोफिल वर्णक का रंग होता है

A.नीला

B.लाल

C.हरा

D.पीला


स्टोमाटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को नियंत्रित करता है

A.सहचर कोशिकाएं

B.मूल रोम

C.द्वार कोशिकाएं

D.इनमें से कोई नहीं


अमीबा अपना भोजन कैसे पकड़ता है?

A.जीव द्वारा

B.मुंह द्वारा

C.स्पर्शक द्वारा

D.कुटपाद द्वारा


कौन सा एंजाइम वसा प्रक्रिया करता है?

A.पेप्सिन

B.लाइपेज

C.ट्रिप्सिन

D.एमाइलेज


पादप में फ्लोएम संवाहक होता है

A.अम्ल

B.कार्बन डाइऑक्साइड

C.भोजन

D.जल


दही के जमाने में कौन सी क्रिया होती है?

A.अपघटन

B.उत्सर्जन

C.किण्वन 

D.प्रकाश संश्लेषण


अरुण किस प्रकार का फूल है?

A.एकलिंगी

B.द्विलिंगी 

C.दोनों

D.इनमें से कोई नहीं


मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो किससे संबंधित है?

A.उत्सर्जन 

B.पोषण

C.परिवहन

D.स्वसन


.हाइड्रा में क्या पाया जाता है?

A.स्पर्शक 

B.तंत्रिका

C,मस्तिक

D,सभी


किस प्रकार का स्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है?

A.वायवीय 

B.अवायवीय

C.दोनों

Dइनमें से कोई नहीं


प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में उत्पन्न होती है

A.प्रोटीन

B.वसा

C.कार्बोज

D.विटामिन


प्रकाश संश्लेषण में ऑक्सीजन का मूल स्रोत है

A.कार्बन डाइऑक्साइड

B.सूर्य का प्रकाश

C.जल

D.सभी


विखंडन होता है

A. अमीबा में

B. लिसमैनिया में

C,पैरामीशियम में

D.सभी


.पौधों में गैसों का आदान प्रदान किसके द्वारा होता है?

A/जड़

B.रंध्र 

C.तनी

D.तना


पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है?

(A) शिरा

(B) रंध्र 

(C) मध्यशिरा

(D) इनमें से कोई नहीं


.स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक नहीं है

(A) ऑक्सीजन  

(B) क्लोरोफिल

(C) सौर प्रकाश

(D) जल


ऑक्सीन है

(A) वसा 

(B) एंजाइम

(C) हारमोन

(D) कार्बोहाइड्रेट


मनुष्य में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किससे होता है?

(A) वृक्क

(B) त्वचा

(C) फेफड़ा

(D) यकृत


पादप अपशिष्ट संचित रहते हैं

(A) पत्तियों में

(B) छाल में

(D) कोशिकीय रिक्तिकाओं में

(D) सभी में


जीवों के शरीर से उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन कहलाता है।

(A) श्वसन

(B) उत्सर्जन

(C) पोषण

(D) परिवहन


मनुष्य में कौन उत्सर्जी अंग नहीं है?

(A) फेफड़ा

(B) यकृत

(C) अग्न्याशय 

(D) वृक्क


मनुष्य का हृदय प्रति मिनट कितनी बार धड़कता है?

(A) 120 बार

(B) 72 बार

(C) 200 बार

(D) 500 बार


मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?

(A) दो

(B) आठ

(C) एक

(D) चार


.मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है ?

(A) लीवर 

(B) अग्न्याशय

(C) अण्डाशय

(D) एड्रीनल


लार में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है?

(A) माल्टेज

(B) इरेप्सिन

(C) एमाइलेज

(D) लाइपेज


प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है

(A) जल से 

(B) कार्बन डाइऑक्साइड से

(C) ग्लूकोज से

(D) डिक्टियोजोम से


प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?

(A) संयोजन क्रिया

(B) प्रकाश संश्लेषण 

(C) अपघटन

(D) इनमें से कोई नहीं


ग्रहणी भाग है

(A) मुखगुहा का

(B) आमाशय का

(C) छोटी आँत का 

(D) बड़ी आँत का


प्रकाश-संश्लेषण होता है

(A) कवकों में

(B) जन्तुओं में

(C) हरे पौधों में 

(D) परजीवियों में


BIOLOGY Jaiv prakram CLASS 10TH SCIENCE

<<<— PREVIOUS         *        NEXT —>>>

NEWSVIRALSK

 

इसे भी पढ़ें: —

? Bihar ITI Enrance Exam GK  Science Question & Online Test CLICK Here

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLick here

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here