02 December 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs : If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com
02 December 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs
1. “विश्व एड्स जागरूकता दिवस” हाल ही में कब मनाया गया है? – – 1 दिसंबर को
✍️Theme — एंडिंग द HIV / AIDS महामारी: लचीलापन और प्रभाव
▪️HIV — Human Immunodeficiency Virus
▪️AIDS — Acquired Immune Deficiency Syndrome
✍️भारतीय नौसेना सप्ताह – – 1 से 7 दिसंबर तक
✍️सीमा सुरक्षा बल (BSF) स्थापना दिवस – – 1 दिसंबर
2. लोकसभा के नए महासचिव कौन नियुक्त हुए हैं? – – उत्पल कुमार सिंह
3. महिला ‘बिग बैश लीग 2020’ किसने जीती है? – – सिडनी थंडर
4.. पुलिस अधिनियम में ‘विवादास्पद संशोधनv’ को किस राज्य सरकार ने हाल ही में रद्द कर दिया है? – – केरल
केरल से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — तिरुवनंतपुरम
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — पिनराई विजयन
▪️राज्यपाल — आरिफ मो0 खान
▪️उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस S मनी कुमार
लोक सभा — 20, राज्य सभा — 9, विधान सभा — 140
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> परिवर्तनम योजना, नमथ बसई प्रोग्राम, खाद्य वन परियोजना, तिरंगा वाहन (रैपिड स्क्रीनिंग के लिए), एक दरवाजा वितरण योजना, ब्रेक द चैन कार्टून अभियान, किसान कल्याण बोर्ड, K – fon प्रोजेक्ट (गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को फ्री में इन्टरनेट देनें के लिए) ।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> पेरियार राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पारम्बिकुलन वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान, एर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान, इडुक्की वन्य जीव अभ्यारण्य
✍️”मशालों का बगीचा” केरल को कहा जाता है।
5. IRDAI ने ‘भारती एक्सा’ को किस Insurance कंपनी में विलय को मंजूरी दी है? – – ICICI लोंबार्ड
✍️IRDAI — Insurance Regulatory and Development Authority of India
6. “पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण” के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है? – – फिनलैंड
7. “ऑर्गन डोनर मेमोरियल” का उद्घाटन हाल ही में किस राज्य में हुआ है? – – राजस्थान
राजस्थान से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — जयपुर (गुलाबी नगर)
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — अशोक गहलोत
▪️राज्यपाल — कलराज मिश्र
▪️उच्च न्यायालय — राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस इंद्रजीत महांती
लोक सभा — 25, राज्य सभा — 10, विधान सभा — 200
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, आवाज (महिलाओं के लिए विशेष), कामधेनु डेयरी योजना, Pure for Sure अभियान (दूध उत्पाद की जाँच के लिए), मोक्ष कलश योजना, इंदिरा रसोई योजना (8 रू में भोजन), नो मास्क – नो सर्विस अभियान ।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> घाना पक्षी विहार, रणथम्भौर वन्य जीव अभ्यारण्य, कुंभलगढ वन्य जीव अभ्यारण्य, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान ।
?प्रमुख एप्लिकेशन / पोर्टल
=> RajCop Citizens app, Smile e – learning Platform, आयु एवं सेहत साथी ऐप।
✍️मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन “मन संवाद” लांच हुआ।
8. सबसे तेज 22000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी कौन बन गए हैं? – – विराट कोहली
9. ‘तिरुमाला की पहाड़ियों’ पर “e-बस” चलाने की घोषणा हाल ही में किस राज्य सरकार ने की है? – – आंध्र प्रदेश
आन्ध्र प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — अमरावती
▪️गठन — 1 नवंबर 1953
▪️मुख्यमंत्री — जगनमोहन रेड्डी
▪️राज्यपाल — बिस्वभूषन हरिचंद्रन
▪️उच्च न्यायालय — आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस J K माहेश्वरी
लोक सभा — 25, राज्य सभा — 11, विधान सभा — 176
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> YSR बीमा योजना, जल कला योजना, जगन्ना विद्या कनुका योजना, जगन्ना विद्या दीवेना योजना, YSR आसरा योजना, रायतु भरोसा योजना।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> नागार्जुन सागर श्री सेलम वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), श्री वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान, पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान।
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> निगाह ऐप, COVID फार्मा ऐप
10. “SMS Pay” के नाम से एक नई फीचर को किस बैंक ने हाल ही में लॉन्च किया है? – – Yes Bank
Yes Bank
▪️स्थापना — 2004
▪️मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
▪️अध्यक्ष — सुनील मेहता
▪️MD & CEO — प्रशांत कुमार
▪️संस्थापक — राणा कपूर और अशोक कपूर
11. हाल ही में रिलीज हुए पुस्तक “The Hitman : The Rohit Sharma story” को किसने लिखा है? – – विजय लोक पल्ली एवं जी कृष्णन
12. उत्तर प्रदेश में 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को हाल ही में किसने उद्घाटन किया है? – – नितिन गडकरी
उत्तर प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — लखनऊ
▪️स्थापना — 24 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — योगी आदित्यनाथ
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
▪️उच्च न्यायालय — इलाहाबाद उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस गोविंद माथुर
लोक सभा — 80, राज्य सभा — 31, विधान सभा — 404
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मिशन शक्ति अभियान, नवीन रोजगार क्षेत्रीय योजना, बाल श्रमिक विद्या योजना (बाल मजदूर को शिक्षित करने के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), पीलीभीत वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), अमनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य
?प्रमुख एप्लिकेशन / पोर्टल
=> आयुष कवच कोविड एप्लिकेशन, प्रवासी राहत मित्र एप्लिकेशन, जनसुनवाई पोर्टल, अन्नपूर्णा व अपूर्ति पोर्टल
✍️”गोरखपुर टेरा कोटा” को GI Tag दिया गया।
13. डिक्शनरी डॉट कॉम ने वर्ड ऑफ द ईयर 2020 किस शब्द को चुना है? – – Pandemic (महामारी)
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. “ICC प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड” के लिए किस भारतीय खिलाड़ी को नामित किया गया है?
Ans — विराट कोहली
आज का प्रश्न
Q. “प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग” की शुरुआत हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा किया गया है?
02 December 2020 Current Affairs in Hindi
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK, Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
डेली करंट अफेयर्स —- इसे भी पढ़ें
[table id=10 /]
याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html
[table id=23 /]
Current Affairs in Hindi Today
[table id=12 /]
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????
कर्नाटक
madhya pradesh