Home Online earning through social media 6 Best Ways to Earn Money Using WhatsApp : ऐसे लोग WhatsApp...

6 Best Ways to Earn Money Using WhatsApp : ऐसे लोग WhatsApp से पैसे कैसे कमाते हैं

175
0
SHARE
6 Best Ways to Earn Money Using WhatsApp
6 Best Ways to Earn Money Using WhatsApp

6 Best Ways to Earn Money Using WhatsApp : ऐसे लोग WhatsApp से पैसे कैसे कमाते हैं

आज के डिजिटल युग में WhatsApp सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप समझने वाले भूल कर रहे हैं। ‌ क्योंकि वर्तमान समय में यह पैसे कमाने का एक पावरफुल तरीका भी बन चुका है।

आप WhatsApp का उपयोग करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और अलग-अलग तरीकों से इनकम कमा सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि WhatsApp का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप कैसे पैसे कमा सकते हैं।

1. Affiliate Marketing करना

Affiliate marketing ऑनलाइन पैसा कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है। यहां पर आपको केवल कंपनी के प्रोडक्ट या फिर सर्विसेज का लिंक शेयर करना पड़ता है।

जब कोई व्यक्ति उसे लिंक के माध्यम से प्रॉडक्ट खरीदना है तो कंपनी की ओर से आपको कमीशन दिया जाता है। खास बात यह है कि प्रोडक्ट के कीमत में कोई उधर चढ़ा नहीं होता।
WhatsApp पर आप अपने दोस्तों, फैमिली और ग्रुप्स में ये लिंक शेयर कर सकते हैं।

कैसे शुरू करें: Amazon, Flipkart, या Myntra जैसे affiliate platforms पर साइन अप करें और प्रोडक्ट्स के लिंक लेना होगा उन्हें WhatsApp ग्रुप्स या contacts में शेयर करने है। साथ ही, प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन और ऑफर्स के बारे में बताकर लोगों को आकर्षित कर सकते हैं।

2. WhatsApp Business Account का उपयोग

WhatsApp Business एक फ्री ऐप है, खासकर छोटे बिजनेस ओनर्स के लिए यहां से भी आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
यह एक प्रोफेशनल और ऑर्गनाइज्ड तरीका है अपने बिजनेस को प्रमोट करने का। आप अपने प्रोडक्ट्स की इमेज, डिस्क्रिप्शन, और प्राइस को अपने प्रोफाइल में दिखा सकते हैं और कस्टमर्स के साथ सीधे संपर्क कर सकते हैं।

फीचर्स का लाभ उठाएं: WhatsApp Business में “Catalog” फीचर उपलब्ध है जिसमें आप अपने सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को शोकेस कर सकते हैं।

सबसे खास बात यह है कि automated replies और greeting messages सेट कर सकते हैं जिससे आपका बिजनेस और भी प्रोफेशनल लगेगा।

3. Freelancing Services ऑफर करें

अभी के समय में यह सर्विस काफी ट्रेडिंग पर चल रहा है। ‌यदि आपके पास content writing, graphic designing, video editing, या digital marketing जैसी कोई स्किल है, तो आप WhatsApp के जरिए freelancing services ऑफर कर सकते हैं। WhatsApp पर आप अपना पोर्टफोलियो शेयर कर सकते हैं और संभावित clients से संपर्क कर सकते हैं।

नेटवर्क बढ़ाएं: WhatsApp status और stories का उपयोग करके अपने स्किल्स और सर्विसेज के बारे में लोगों को समझना होगा, उससे संबंधित वीडियो शेयर करना होगा ताकि वह आपके सर्विस को जान सके।
इससे आप अपने contacts और groups के माध्यम से नए clients तक पहुंच सकते हैं और अपनी freelancing से income कमा सकते हैं।

4. WhatsApp Groups से कमाई करें

आप अपना एक WhatsApp ग्रुप बना सकते हैं जिसमें आप वैल्यूएबल जानकारी, टिप्स, या सर्विसेज प्रोवाइड करते हैं। यहां पर आप जानकारी देकर पैसे कमा सकते हैं, व्हाट्सएप को सीधे मोनेटाइज करने का कोई फीचर नहीं है किंतु इसका उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

आपके पास किसी खास फील्ड में नॉलेज है, तो लोग आपके ग्रुप में शामिल होने के लिए शुल्क देने के लिए तैयार हो सकते हैं।

Monetize कैसे करें: अपने WhatsApp ग्रुप में exclusive content, tutorials, या टिप्स शेयर करें। जो लोग रुचि रखते हैं, उनके लिए आप स्टार्टिंग में छोटे अमाउंट में paid membership दे सकते हैं। वहां पर आप हर महीने या फिर क्षेत्र के अनुसार पैसे प्राप्त करेंगे।

5. YouTube या Blog के लिए ट्रैफिक बढ़ाएं

यदि आपका YouTube चैनल या ब्लॉग है तो आप WhatsApp का उपयोग करके उस पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

इस प्रकार के काम भी अभी काफी तेजी से चल रहा है। आप जिस फिल्म में जानकारी रखते हैं उससे संबंधित अपना यूट्यूब चैनल, ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं उसके बाद अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को वहां तक पहुंचा सकते हैं।

आप अपने YouTube videos या blog links को WhatsApp status पर डाल सकते हैं और अपने friends और family के साथ शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp Status और Broadcast List का उपयोग करें: नियमित रूप से अपने कंटेंट को WhatsApp status पर शेयर करें और interested लोगों को broadcast list में ऐड करें। इसके लिए आप रेगुलर वर्क करें और लोगों के साथ ऐसा कंटेंट शेयर करें जिससे उन्हें फायदा हो

6. Paid Promotion Services

अगर आपका WhatsApp पर अच्छा नेटवर्क है और अधिक contacts हैं, तो आप paid promotions भी कर सकते हैं।
आप छोटे-छोटे बिजनेस ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं इसके लिए आप ब्रांड से चार्ज कर सकते हैं।
यह एक तरह का social media influencing है जिसमें आप WhatsApp का उपयोग करके अपने followers को specific products या services के बारे में बताते हैं।

Paid Promotion कैसे करें: Local या छोटे बिजनेस से संपर्क करें और उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को अपने WhatsApp status या groups में प्रमोट करने के लिए fees चार्ज करें। उसे प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी देकर लोगों को अवगत करा सकते हैं तत्पश्चात इसके बदले में ब्रांड से कुछ चार्ज कर सकते हैं।

6 Best Ways to Earn Money Using WhatsApp
6 Best Ways to Earn Money Using WhatsApp

अंतिम विचार

WhatsApp से पैसा कमाना मुश्किल नहीं है, बस सही तरीकों और निरंतरता की जरूरत है। WhatsApp पर अपने नेटवर्क और contacts को engage करके, आप अलग-अलग तरीकों से income generate कर सकते हैं। दोस्तों या छोटा सा आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से बताने का प्रयास करें।

 

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here