10 की जगह 11 अंकों वाला होगा आपका मोबाइल नंबर 1 जनवरी 2021 से , इससे क्या फायदा होगा? 1 January 2021 से एक नया नियम लागू किया गया है। यदि आप लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करते हैं तो आपको मोबाइल नंबर से पहले शून्य लगाना अनिवार्य हो जाएगा। इस नियम के आने से दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां और अधिक नंबर बना पाएंगे।
लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की ट्राई की सिफारिशों को मान लिया गया इस विषय में दूरसंचार विभाग ने 20 नवंबर को जारी एक सर्कुलर में बताए थे। इस बदलाव से दूरसंचार सेवा कंपनियां 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर बना पाएंगे।
Technology से संबंधित रोचक जानकारियां के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ सकते हैं: —
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here