Home Motivational story We Have to Know : ऐसी कौन सी गलती है जो रोज...

We Have to Know : ऐसी कौन सी गलती है जो रोज हम करते हैं?

1016
0
SHARE
We Have to Know
We Have to Know

We Have to Know : ऐसी कौन सी गलती है जो रोज हम करते हैं?

We Have to Know : इस तस्वीर में आप देख रहे हैं एक कीड़ा है और उसके आगे यह गोला, इसे गोबर का कीड़ा कहते हैं। इस कीड़ा के बारे में जानकर आपको बहुत हैरत होगा, आखिर मनुष्य भी कुछ इसी प्रकार से अपने जीवन के साथ कर रहे है।

ये कीड़े सुबह उठकर गोबर की तलाश में निकल जाते हैं , जहां गोबर मिलता है उसे गोला बनाता रहता है। बड़ी मेहनत से गोले को तैयार करता है और फिर उस गोले को धक्का मारते हुए अपने बिल तक ले जाता है।

बेचारा काफी मेहनत करता है और गोला को धकेलते धकेलते अपने बिल के पास पहुंच जाता है।

विडंबना तो तब होता है जब बिल के पास पहुंचने के बाद गोला बिल के अंदर नहीं पहुंच पाता। क्योंकि बिल के छेद से गोला बड़ा होता है। खूब कोशिश करता है किंतु वह सफल नहीं हो पाता।

हम लोगों की दशा भी उस गोबर के कीड़े की तरह ही है जो जिंदगी भर चोरी, मक्कारी, चलाकी, दूसरों को बेवकूफ बनाकर धन इकट्ठा करना, निंदा करना, चुगली करने में बिता रहे हैं।

किंतु आखरी वक्त यह पता चलता है कि यह सब हमारे साथ जा ही नहीं सकता……
हम गलत कामों में अपना समय बर्बाद कर दिए। यदि सही काम किए रहते तो यह दिन देखने को नहीं मिलता।

We Have to Know
We Have to Know

We Have to Know : ऐसी कौन सी गलती है जो रोज हम करते हैं?

Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Viral News पढ़ें >>> Click Here


 

atozsk

Read More

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here