Home समाचार बेटियों के लिए इक्विटी एक बेहतर निवेश सिर्फ सुकन्या समृद्धि काफी नहीं...

बेटियों के लिए इक्विटी एक बेहतर निवेश सिर्फ सुकन्या समृद्धि काफी नहीं – जानें वित्तीय योजनाकारों से

812
0
SHARE

बेटियों के लिए इक्विटी एक बेहतर निवेश सिर्फ सुकन्या समृद्धि काफी नहीं – जानें वित्तीय योजनाकारों : बहुतों माता-पिता अपने छोटी बच्ची के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना पर सालाना ब्याज 7.6 % है तथा 1.5 लाख रुपये तक का निवेश पर आकर्षक छूट इस योजना को बेहतर बना देता है।

वैसे, वित्तीय योजनाकारों का यह मत है कि सिर्फ सुकन्या समृद्धि में निवेश के भरोसे रहना अच्छी बात नहीं। उनके मुताबिक इक्विटी एक बेहतर निवेश माध्यम है। माता पिता को निवेशक इक्विटी को शामिल करना चाहिए।

विशेषज्ञों का मानना है कि, सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा लबी अवधि तक ब्लॉक रहता है। बेटी की उम्र 21 साल होने पर इस योजना में निवेश मैच्योर होता है, 18 साल की उम्र पूरी होने पर 50 % राशि बेटी की पढ़ाई के नाम निकाला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम को बैंक या पोस्ट ऑफिस में 250 रुपये में खोला जा सकता है। बच्ची की उम्र जन्म से 10 साल के बीच होना चाहिए। लड़की के आयु 21 वर्ष होने पर शादी के लिए पूरा पैसा ब्याज सहित ले सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करें।

Life insurance क्या है? संपूर्ण जानकारियां Click HERE

Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here