Social Science 10th Model Objectives Question | SET 2| मैट्रिक बोर्ड परीक्षा सामाजिक विज्ञान मोडल प्रश्न
यदि आप गूगल में सर्च कर रहे हैं Social Science 10th Model Objectives Question, model objective social Science class 10th, social Science most important objective questions, samajik vigyan Model question 2024, samajik vigyan ke mahatvpurn prashn, social science question bank, social science class 10th तो आप सही जगह पर आए हैं।
यहां हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं Social Science का महत्वपूर्ण मॉडल प्रश्न जिसका अभ्यास करके आप Objective में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षा में जितना Subjective का महत्व है उतना ही ऑब्जेक्टिव का महत्व होता है।
सभी प्रश्नों का उत्तर आप हमारे Teligram के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रश्न का उत्तर आप अपने Copy में जरूर लिखने का प्रयास करें और फिर टेलीग्राम पर जाकर उत्तर का मिलान करें। उत्तर के लिए लिंक नीचे दिया गया है।
Social Science 10th Model Objectives Question | SET 2|
1. जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सूचक है-
(A) जीवन-प्रत्याशा
(B) शिशु मृत्यु-दर
(C) मौलिक साक्षरता
(D) ये सभी
2. “सम्यक् विकास’ की प्रक्रिया संबंधित है ?
(A) उच्च वर्ग से
(B) निम्न वर्ग से
(C) सभी वर्ग से
(D) इनमें से कोई नहीं
3.मुद्रा के कार्य है –
(A) मापन
(B) संचय
(C) भुगतान
(D) इनमें सभी
4.पूँजी का निर्माण होता है –
(A) उपभोग द्वारा
(B) विनियोग द्वारा
(C) बचत द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
5.कौन बिमारू [ BIMARU ] राज्य नहीं है ?
(A) बिहार
(B)उड़ीसा
(C)कर्नाटक
(D)मध्य प्रदेश
6.आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र है –
(A) कृषि क्षेत्र
(B)उद्योग क्षेत्र
(C)विज्ञान क्षेत्र
(D)सेवा क्षेत्र
7.सुनामी किस स्थान पर आता है ?
(A) स्थल
(B) समुद्र
(C) आसमान
(D) कोई नहीं
8.भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में भवनों की आकृतिक कैसी होनी चाहिए ?
(A) अंडाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) चौकोर
(D) आयताकार
9.भूकंप किस प्रकार का आपदा है ?
(A) वायुमंडलीय
(B) जलीय
(C) प्राकृतिक
(D) महामारी
10.बाढ़ क्या है ?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव-जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं
11.नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया ?
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) उपर्युक्त सभी
12.वैश्वीकरण से भारत को क्या लाभ होने कीसंभावना है ?
(A) कुशलता में वृद्धि
(B) रोजगार के अवसरों में वृद्धि
(C) उत्पादकता में वृद्धि
(D) ये सभी
13.भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 27
14.केन्द्रीय सहकारी बैंकों का संगठन होता है –
(A) ग्राम-स्तर पर
(B) जिला-स्तर पर
(C) राज्य-स्तर पर
(D) राष्ट्रीय स्तर पर
15.आपदा प्रबंधन का प्रमुख घटक कौन है ?
(A) स्थानीय प्रशासन
(B)स्वयंसेवी संगठन
(C)गाँव-मुहल्ले के लोग
(D)ये सभी
16. भाखड़ा नांग्ल बाँध किस नदी पर है ?
(A) नर्मदा
(B)कृष्णा
(C)कावरा
(D)सतलज
17.जूट के उत्पादन में कौन राज्य आगे है ?
(A) बिहार
(B) असम
(C) उड़ीसा
(D) प बंगाल
18.तेलहन उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है-
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) पाँचवाँ
(D) आठवाँ
19.जेनेवा समझौता कब हुआ था?
(A) 1954
(B) 1960
(C) 1950
(D) 1946
20.अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) वियतनाम
(B) थाईलैंड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया
21.आधुनिक काल में औद्योगिकीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया ?
(A) ग्रामीणीकरण के
(B)शहरीकरण के
(C)कस्बों के
(D)बन्दरगाहों के
22.स्थायी कषि के प्रभाव से कैसा जमाव संभव हुआ ?
(A) सम्पत्ति
(B)ज्ञान
(C)शांति
(D)बहुमूल्य धातु
23.पहली बार भारत में केन्द्र में गैर-काँग्रेसी सरकार कब बनी ?
(A) 1977 में
(B) 1984 में
(C) 1989 में
(D) 2004 में
24.भारत में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना की गई –
(A) कोलकता
(B) दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
25.निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की उपलब्धियों के मार्ग में बाधक है ?
(A) निर्वाचन आयोग
(B)संविधान
(C)आर्थिक असमानता
(D)इनमें कोई नहीं
26.किस सरकार में चुनाव नियमित रूप से होते हैं ?
(A) लोकतंत्र
(B)राजतंत्र
(C)सैनिक शासन
(D)गैर-लोकतांत्रिक
27.राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?
(A) 100
(B) 1000-100
(C) 1800-11-4000
(D) 2000-11-4000
28.उपभोक्ता जागरुकता का नारा नहीं है –
(A) ग्राहक सावधान
(B) जागो ग्राहक जागो
(C) आज नगद कल उधार
(D) अपने अधिकारों को पहचानो
29.विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में किस समय से आरंभ हुआ ?
(A) 15वीं शताब्दी
(B)18वीं शताब्दी
(C)19वीं शताब्दी
(D)20वीं शताब्दी
30.भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई ?
(A) 1990 के दशक में
(B)1970 के दशक में
(C)1960 के दशक में
(D)1980 के दशक में
31.राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है ?
(A) 80
(B) 75
(C) 65
(D) 86
32.बिहार में कल कितने अधिसचित क्षेत्र में वन का विस्तार है ?
(A) 6374 किमी
(B) 6370 किमी
(C) 6380 किमी
(D) 6350 किमी०
33.पशमीना ऊन किस जानवर के से बनाया जाता है?
(A) भेंड़
(B) खरगोश
(C) शेर
(D) भालू
34.निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है ?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विधुत उपकरण उद्योग
35.ताड़ी विरोधी आंदोलन किस प्रांत से शुरू किया गया ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
36.सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
37. 1911 ई. में बंगाल विभाजन किसने वापस लिया?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड हार्डिंग
38.गाँधीजी ने दांडी यात्रा किस तिथि को आरंभ की ?
(A) 12 जनवरी 1930 को
(B) 12 फरवरी 1930 को
(C) 12 मार्च 1930 को
(D) 12 अप्रैल 1930 को
39. Y= C+ I फार्मूले को बताया है-
(A) प्रो० केन्स
(B) प्रो० फिशर
(C) प्रो० मार्शल
(D) प्रो० पीगू
40.योजनाकाल में भारत की औसत वार्षिक विकास दर रही है
(A) 3.5 प्रतिशत
(B) 4.2 प्रतिशत
(C) 6.5 प्रतिशत
(D) 7 प्रतिशत
Social Science 10th Model Objectives Question | SET 2| मैट्रिक बोर्ड परीक्षा सामाजिक विज्ञान मोडल प्रश्न
सभी प्रश्नों का उत्तर हमारे Teligram चैनल पर आपको मिल जाएगा। आप हमारे साथ टेलीग्राम से जुड़े हुए हैं तो उत्तर प्राप्त करना आपके लिए बिल्कुल आसान है।
यदि आपके पास टेलीग्राम नहीं है तो जल्दी से अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले क्योंकि pdf Download, महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर हम अपने टेलीग्राम के माध्यम से शेयर करते हैं। व्हाट्सएप में समस्या उत्पन्न हो जाती है बाद में जुड़ने वाले को पिछला कंटेंट नहीं मिल पाता।
Answer on Telegram>>> Click Here
NewsViralsk 10th bihar board | Satish Kumar
12 वीं Arts बिहार बोर्ड WhatsApp group लिस्ट Click here
10 वीं बिहार बोर्ड WhatsApp group लिस्ट Click here
Objective & Subjective प्रश्नों को पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। यहां पर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव ओर सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर शेयर किए जाते हैं।
All Important Days List in Hindi Month Wise
✓ जनवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | January Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ फ़रवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | February Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ मार्च के सभी महत्वपूर्ण दिवस | March Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ अप्रैल के सभी महत्वपूर्ण दिवस | April Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ मई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | May Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ जून के सभी महत्वपूर्ण दिवस | June Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ जुलाई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | July Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ अगस्त के सभी महत्वपूर्ण दिवस | August Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ सितम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | September Important Days in Hindi CLICK HERE
✓अक्टूबर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | October Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ नवम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | November Important Days in Hindi CLICK HERE
✓ दिसम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | December Important Days in Hindi CLICK HERE
All Important Days List in Hindi Month Wise
IMPORTANT LINKS FOR YOU
✓Board Exam Free Download pdf>> Click HERE
✓ SSC AND RAILWAYS Exam GK GS Question & Online Test — CLICK Here
✓ Bihar ITI Enrance Exam GK Science Question & Online Test — CLICK Here
✓ कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
✓ 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
✓ 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
✓ बिहार बोर्ड 10वी WhatsApp Group — Click here
✓ बिहार बोर्ड 12वी (Arts) WhatsApp Group — Click here
✓ बिहार बोर्ड 10वी & 12वी (Arts) Telegram — Click here
✓ Facebook Fans Page लाइक करे Click here
✓ Twitter पर जरूर फॉलो करें Click here
✓ बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here