मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | GK in Hindi for all Sarkari Exam : नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल NewsViral SK में बहुत-बहुत स्वागत है। Manav sharir se sambandhit GK. इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।
मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
लाल रक्त कण (Red Blood Cells) का निर्माण कहां होता है? – – अस्थिमज्जा में
लाल रक्त कण (Red Blood Cells) को क्या कहा जाता है? – – Erythrocytes (एरिथ्रोसाइट)
लाल रक्त कण का जीवन काल कितना होता है? – – 20 से 120 दिन
श्वेत रक्त कण (White Blood Cell) का जीवन काल कितना होता है? – – 2 से 4 दिन
श्वेत रक्त कण (White Blood Cell) को क्या कहा जाता है? – – Leucocytes (ल्यूकोसाइट्स)
रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है? – –
वृक्कों में
शरीर का ताप का नियंत्रण कहां से होता है? – – हाइपोथैलमस ग्रंथि (Hypothalamus Gland)
कोशिका का शक्ति केंद्र किसे कहा जाता है? – –
माइट्रोकाॅण्ड्रिया
मनुष्य की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) किस समूह को कहा जाता है? – – O
मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) किसे कहा जाता है? – – AB
रक्तचाप (Blood Pressure) किस यंत्र से मापा जाता है? – – स्फिग्मोमैनोमीटर (Sphygmomanometer)
’Blood Bank’ किसे कहा जाता है? – – प्लीहा (Spleen)
केंद्रक (Nucleus) की खोज किसने की? – – रॉबर्ट ब्राउन
भोजन का पाचन कहां से प्रारंभ होता है? – – मुख से
पचे हुए भोजन का अवशोषण कहां होता है? – – छोटी आँत में
पित (Bile) कहां से स्त्रावित होता है? – – यकृत (Liver) द्वारा
शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि (Largest Gland) कौन सी है? – – यकृत
मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है? – – पिट्यूटरी (पीयूष ग्रंथी)
कोशिका विभाजन को सर्वप्रथम किसने देखा? – – विरचाऊ 1855 ई में
मनुष्य शरीर में पसलियाँ (Ribs) की संख्या कितनी होती है? – – 24 (12 जोड़ी)
मानव शरीर में हड्डियों (Bones) की कुल संख्या कितनी होती है? – – 206
शरीर में मांसपेशियों (Muscles) की कुल संख्या कितनी होती है? – – 639
लार (Saliva) में पाया जाने वाला एन्जाइम (Enzyme) कौन सा होता है? – – टायलिन Taylin
लिंग का निर्धारण कहां से होता है? – – पुरूष क्रोमोसोम (Men Chromosomes) से
मनुष्य का हृदय (Heart) कितने कोष्ठ का होता है? – –
चार कोष्ठीय
मानव शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या कितनी होती है? – – 46 (23 जोड़े)
मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग (Largest Organ) कौन सा है? – – त्वचा
शरीर की सबसे लंबी कोशिका कौन सी है? – – तंत्रिका तंत्र
शरीर में अमीनों अम्ल (Amino Acids) की संख्या कितनी होती है? – – 22
शरीर में प्रतिदिन मूत्र (Urine) बनता है? – – 1.5 लीटर
मूत्र दुर्गंध किसके कारण देता है? – – यूरिया के कारण
मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? – – 98.6°F ‘या’ 37° C
मानव शरीर में टीबिया (Tibia) नामक हड्डी कहां पायी जाती है? – – पैरों में
दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व कौन कौन से है? – – कैल्सियम एवं फाॅस्फोरस
मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन क्या कहलाता है? – – फ्रेनोलाॅजी (Phrenology)
श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस कौन सी होती है? – – नाइट्रोजन
मानव त्वचा (Human Skin) का अध्ययन करने वाले विज्ञान को क्या कहते है? – – डर्मेटोलाॅजी (Dermatology)
कीट का अध्ययन किस विज्ञान के अंतर्गत किया जाता है? – – एण्टोमोलाॅजी (Entomology)
क्रेब्स चक्र (Krebs Cycle) में किसका संश्लेषण होता है? – – पाइरूविक अम्ल
अनाक्सी श्वसन के अंत में कौन सा अम्ल बनता है? – – पाइरूविक अम्ल
शरीर में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) का कार्य क्या होता है? – – आॅक्सीजन का परिवहन
हीमोग्लोबिन में क्या पाया जाता है? – – लोहा
मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है? – – हिपेरिन Hiperin
लाल रक्त कणिकाओं (RBC) का कब्र किसे कहा जाता है? – – प्लीहा को
मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है? – – यकृत
लहसुन किस कुल के अंतर्गत आता हैं? – – लिलीएसी (Liliaceae)
आलू किस कुल के अंतर्गत आता हैं? – – सोलेनेसी (Solanaceae)
www.newsviralsk.com Telegram channel ? Join Click HERE
[table id=12 /]
