मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | GK in Hindi for all Sarkari Exam : नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल NewsViral SK में बहुत-बहुत स्वागत है। Manav sharir se sambandhit GK. इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।
मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
◾लाल रक्त कण (Red Blood Cells) का निर्माण कहां होता है? – – अस्थिमज्जा में
◾लाल रक्त कण (Red Blood Cells) को क्या कहा जाता है? – – Erythrocytes (एरिथ्रोसाइट)
◾लाल रक्त कण का जीवन काल कितना होता है? – – 20 से 120 दिन
◾श्वेत रक्त कण (White Blood Cell) का जीवन काल कितना होता है? – – 2 से 4 दिन
◾श्वेत रक्त कण (White Blood Cell) को क्या कहा जाता है? – – Leucocytes (ल्यूकोसाइट्स)
◾रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है? – –
वृक्कों में
◾शरीर का ताप का नियंत्रण कहां से होता है? – – हाइपोथैलमस ग्रंथि (Hypothalamus Gland)
◾कोशिका का शक्ति केंद्र किसे कहा जाता है? – –
माइट्रोकाॅण्ड्रिया
◾मनुष्य की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) किस समूह को कहा जाता है? – – O
◾मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) किसे कहा जाता है? – – AB
◾रक्तचाप (Blood Pressure) किस यंत्र से मापा जाता है? – – स्फिग्मोमैनोमीटर (Sphygmomanometer)
◾’Blood Bank’ किसे कहा जाता है? – – प्लीहा (Spleen)
◾केंद्रक (Nucleus) की खोज किसने की? – – रॉबर्ट ब्राउन
◾भोजन का पाचन कहां से प्रारंभ होता है? – – मुख से
◾पचे हुए भोजन का अवशोषण कहां होता है? – – छोटी आँत में
◾पित (Bile) कहां से स्त्रावित होता है? – – यकृत (Liver) द्वारा
◾शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि (Largest Gland) कौन सी है? – – यकृत
◾मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है? – – पिट्यूटरी (पीयूष ग्रंथी)
◾कोशिका विभाजन को सर्वप्रथम किसने देखा? – – विरचाऊ 1855 ई में
◾मनुष्य शरीर में पसलियाँ (Ribs) की संख्या कितनी होती है? – – 24 (12 जोड़ी)
◾मानव शरीर में हड्डियों (Bones) की कुल संख्या कितनी होती है? – – 206
◾शरीर में मांसपेशियों (Muscles) की कुल संख्या कितनी होती है? – – 639
◾लार (Saliva) में पाया जाने वाला एन्जाइम (Enzyme) कौन सा होता है? – – टायलिन Taylin
◾लिंग का निर्धारण कहां से होता है? – – पुरूष क्रोमोसोम (Men Chromosomes) से
◾मनुष्य का हृदय (Heart) कितने कोष्ठ का होता है? – –
चार कोष्ठीय
◾मानव शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या कितनी होती है? – – 46 (23 जोड़े)
◾मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग (Largest Organ) कौन सा है? – – त्वचा
◾शरीर की सबसे लंबी कोशिका कौन सी है? – – तंत्रिका तंत्र
◾शरीर में अमीनों अम्ल (Amino Acids) की संख्या कितनी होती है? – – 22
◾शरीर में प्रतिदिन मूत्र (Urine) बनता है? – – 1.5 लीटर
◾मूत्र दुर्गंध किसके कारण देता है? – – यूरिया के कारण
◾मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? – – 98.6°F ‘या’ 37° C
◾मानव शरीर में टीबिया (Tibia) नामक हड्डी कहां पायी जाती है? – – पैरों में
◾दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व कौन कौन से है? – – कैल्सियम एवं फाॅस्फोरस
◾मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन क्या कहलाता है? – – फ्रेनोलाॅजी (Phrenology)
◾श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस कौन सी होती है? – – नाइट्रोजन
◾मानव त्वचा (Human Skin) का अध्ययन करने वाले विज्ञान को क्या कहते है? – – डर्मेटोलाॅजी (Dermatology)
◾कीट का अध्ययन किस विज्ञान के अंतर्गत किया जाता है? – – एण्टोमोलाॅजी (Entomology)
◾क्रेब्स चक्र (Krebs Cycle) में किसका संश्लेषण होता है? – – पाइरूविक अम्ल
◾अनाक्सी श्वसन के अंत में कौन सा अम्ल बनता है? – – पाइरूविक अम्ल
◾शरीर में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) का कार्य क्या होता है? – – आॅक्सीजन का परिवहन
◾हीमोग्लोबिन में क्या पाया जाता है? – – लोहा
◾मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है? – – हिपेरिन Hiperin
◾लाल रक्त कणिकाओं (RBC) का कब्र किसे कहा जाता है? – – प्लीहा को
◾मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है? – – यकृत
◾लहसुन किस कुल के अंतर्गत आता हैं? – – लिलीएसी (Liliaceae)
◾आलू किस कुल के अंतर्गत आता हैं? – – सोलेनेसी (Solanaceae)
www.newsviralsk.com Telegram channel ? Join Click HERE
[table id=12 /]