Home Gk Gs Trending Quiz in Hindi: ज्यादा चीनी खाने से शरीर का कौन-सा अंग...

Trending Quiz in Hindi: ज्यादा चीनी खाने से शरीर का कौन-सा अंग खराब हो सकता है?

499
0
SHARE

Trending Quiz in Hindi: ज्यादा चीनी खाने से शरीर का कौन-सा अंग खराब हो सकता है?

क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ाते हैं। Quiz में सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। हम आज आपके लिए सामान्य ज्ञान के साथ अजब गजब क्विज प्रश्न लेकर आए हैं।

Q. धान की डलिया किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ छतीसगढ़ को

Q. भारत का नेपोलियन किस राजा को कहा जाता है ?
Ans ➺ समुद्रगुप्त को

Q. नन्द लोग कहां राज्य करते थे ?
Ans ➺ मगध

Q. गुप्त काल में ग्राम प्रशासन कैसी इकाई थी l
Ans ➺ सबसे छोटी

Q गुप्त वंश का सबसे कमजोर शासक कौन हुआ ?
Ans ➺ रामगुप्त

Q चन्द्रगुप्त प्रथम ने किससे शादी किया था ?
Ans ➺ कुमार देवी से

Q. बिहार सोशलिस्ट पार्टी की प्रथम बैठक कहाँ पर संपन्न हुई ?
Ans ➺ Patna ( पटना )

Q जस्ते का निष्कर्षण किस अयस्क से होता है ?
Ans ➺ जिंक ब्लैंड

Q. धान का खाने योग्य भाग कौन सा है ?
Ans ➺ बीज

Q संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
Ans ➺ डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा

Q. सुन्दरवन का डेल्टा कौन – सा नदी बनाती है ?
Ans ➺ गंगा

Q. बॉल पेन का आविष्कारक कौन था ?
Ans ➺ जॉन बॉन्ड

Q. गुप्त काल में ग्राम सभा के मुखिया को क्या कहा जाता था ?
Ans ➺ ग्रामिक

Q भारत का सबसे प्राचीन धार्मिक ग्रंथ किसे माना जाता है ?
Ans ➺ वेद को

Q सबसे पुराना वेद कौन – सा है ?
Ans ➺ ऋग्वेद

Q. फलो की डलिया किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ हिमाचल प्रदेश को

Q. संतरों की राजधानी किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ नागपुर

Q. ज्यादा चीनी खाने से शरीर का कौन-सा अंग खराब हो सकता है?

Ans ➺ हार्वर्ड हेल्थ पब्लिकेशन (health.harvard.edu) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा चीनी खाने से लीवर को खतरा बढ़ जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here