LG Velvet स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भारत में लॉन्च कीमत और स्पेसिफिकेशन : ( LG Velvet specifications in Hindi ) LG Velvet स्मार्टफोन को भारत मे लॉन्च कर दिया गया है। एलजी वेलवेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है,इसका प्राइमरी कैमरा 48 megapixel का है।
स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है डिस्प्ले 6.80 इंच, फ्रंट कैमरा 16-मेगापिक्सल तथा
रियर कैमरा 48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
LG Velvet स्मार्टफोन के रैम 6 जीबी, स्टोरेज 128 जीबी, बैटरी क्षमता 4300 एमएएच, ओएस एंड्रॉ़यड तथा रिज़ॉल्यूशन 1080 है।
LG Velvet price in India— LG Velvet की कीमत भारत में 36,990 रुपये से शुरू होती है। इस फोन की सेल भारत में 30 अक्टूबर से शुरू होगी, ये स्मार्टफोन ऑरोरा सिल्वर और नैवी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Technology से संबंधित रोचक जानकारियां के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ सकते हैं: —
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
दोस्तों – यह छोटा सा टेक्निकल पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।





Views Today : 72
Views Yesterday : 303
Views Last 7 days : 1858

