Jio का 100 रुपये से कम का प्लान 23 दिन की वैलिडिटी के साथ , संपूर्ण जानकारी
Jio टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 100 रूपए से कम कीमत का एक प्लान लाया है। वैसे अन्य प्रीपेड रिचार्ज प्लान कीमत में बढ़ोतरी की गई है किंतु इस प्लान के रिचार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है यहां इस प्लान के वैलिडिटी को थोड़ा कम कर दिया गया है।
JioPhone ग्राहकों के लिए यह प्लान ₹75 का है, जिसकी वैलिडिटी 23 दिन की है। पहले इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैधता दी जाती थी किन्तु इसे घटाकर 23 दिन कर दिया गया। साथ ही इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट में भी कमी किया गया है।
Jio के इस प्लान में 23 दिन की वैधता के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।
इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 0.1GB Data दिया जाता है। प्रतिदिन 100MB डाटा के अलावा, 200MB डाटा अतिरिक्त प्रदान दी जाती है। इस प्रकार कुल मिलाकर जियो अपने ग्राहकों को 2.5GB डाटा प्रदान करती है।
आपके डाटा कोटा खत्म होने के बाद भी @ 64 Kbps पर आप इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही ग्राहकों को प्रतिदिन 50 फ्री SMS की सुविधा दी जाती है।
इसेभी पढ़ें
Vi (Vodafone Idea) ने अपने ग्राहकों के चार नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया, जानें क्या है
Airtel Latest News : SMS का बेनेफिट लेने के लिए कराना होगा Rs 155 का रीचार्ज
BSNL का अनलिमिटेड Broadband प्लान 425 दिनों की वैलिडिटी, संपूर्ण जानकारी
Technology संबंधित जा
नकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।
आपका विचार
दोस्तों, जिओ का यह एक सौ रुपया से कम का प्लान क्या ग्राहकों के लिए अच्छा है? अपना विचार कमेंट के माध्यम से दीजिए।
[…] Jio का 100 रुपये से कम का प्लान 23 दिन की वैलि… […]