Home समाचार Airtel Latest News : SMS का बेनेफिट लेने के लिए कराना होगा...

Airtel Latest News : SMS का बेनेफिट लेने के लिए कराना होगा Rs 155 का रीचार्ज

1063
0
SHARE
Airtel best plan viral News
Airtel best plan viral News

Airtel Latest News : SMS का बेनेफिट लेने के लिए कराना होगा Rs 155 का रीचार्ज —

एयरटेल में यदि आप एसएमएस की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो, आपको कम से कम ₹155 का रिचार्ज लेना होगा। इसे कम वाले प्लान में आपको एस एम एस का बेनिफिट नहीं मिलने वाला है। ₹100 से कम वाले रिचार्ज प्लान में एसएमएस सुविधा बंद कर दी गई थी।

पिछले कई दिन पहले टेलीकॉम कंपनियां अपने मौजूदा प्लान में बढ़ोतरी की है जिसमें एयरटेल भी शामिल है।

कॉलिंग, डाटा और एसएमएस बेनिफिट्स से लैस बेसिक प्लान पहले ₹49 का हुआ करता था, उसे बढ़ाकर ₹79 कर दिया गया, वैसे बाद में कंपनी ने ₹79 वाले प्लान को भी ₹99 कर दिए हैं।

यदि मिनिमम प्लान की बात किया जाए तो एयरटेल के लिए अभी के समय में ₹99 मिनिमम रिचार्ज प्लान माना जा सकता है।

एयरटेल में यदि ₹100 से कम का रिचार्ज करवाते हैं तो SMS की सुविधा नहीं दी जाती है। यदि आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह लेख काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं, एयरटेल के सस्ते प्लान जिसमें आपको एस एम एस की सुविधा भी दी जाती है।

हम यहां पर वर्तमान प्लान की बात कर रहे हैं, आने वाले समय में प्लान में क्या बदलाव होगा, वह भविष्य तय करेगा।

एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में आपको फ्री एसएमएस की सुविधा दी जाती है। यदि सबसे सस्ते कीमत वाले रिचार्ज प्लान की बात की जाए तो ₹155 का यह प्लान सबसे सस्ता प्लान है।

₹155 वाले प्लान के बेनिफिट्स को देखते हैं।
इस प्लान में ग्राहकों को 24 दिनों तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। ग्राहकों को प्रतिदिन 1GB डाटा एक्सेस मिलता है, इसके अलावे इस प्लान की खासियत है कि इसमें आपको 300 फ्री एसएमएस वो भी किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है।

Read More

Airtel में 1.5 GB डेटा डेली और अनेक सुविधा के साथ 56 दिन की वैधता। संपूर्ण जानकारी

Vi (Vodafone Idea) ने अपने ग्राहकों के चार नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया, जानें क्या है

आपका विचार :–

1.एयरटेल नेटवर्क के संबंध में आपका क्या विचार है?

2.क्या एयरटेल का यह प्लान सबके लिए अच्छा है?

आपसे आग्रह है कि अपना बहुमूल्य विचार एजुकेशन पोर्टल newsviralsk.com के साथ जरूर साझा करें ।

आपका दिन शुभ हो

जय हिंद जय भारत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here