Home tech Jio का ये रीचार्ज देता है डेली 1GB डाटा 20 दिन की...

Jio का ये रीचार्ज देता है डेली 1GB डाटा 20 दिन की वैलिडिटी के साथ और काफी कुछ

816
0
SHARE
Jio latest news
Jio latest news

Jio का ये रीचार्ज देता है डेली 1GB डाटा 20 दिन की वैलिडिटी के साथ और काफी कुछ

Jio, Airtel और Vi ये सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कई प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी किया है। किंतु जिन प्लानो की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई उनमें मिलने वाले बेनिफिट्स में कटौती कर दी गई है। कहने का मतलब टेलीकॉम कंपनियां उस प्लान की कीमत को नहीं बढ़ाई साथ मिलने वाले बेनिफिट को कम कर दिए।

आज हम जिओ के ऐसे ही रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

दोस्तों, हम जिओ के ₹149 वाले प्रीपेड प्लान के विषय में बात कर रहे हैं। इसमें यूजर को पहले 24 दिनों की वैधता दी जाती थी, लेकिन कंपनी अपने ग्राहकों को इस प्लान के अंतर्गत मात्र 20 दिन की वैधता देती है। ‌

यहां साफ साफ नजर आ रहा है कि जिओ कंपनी अपने ग्राहकों को ₹149 में मिलने वाले प्लान में चार दिन की वैलिडिटी में कटौती कर ली है। इस प्रकार जिओ कंपनी गुपचुप तरीके से प्लान की वैधता को कम कर दिया है।

हां, यहां ग्राहकों को ₹149 ही देने पड़ते हैं । यदि आप अभी के समय में 149 वाला रिचार्ज प्लान खरीदते हैं तो आपको केवल 20 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज  75 रुपये में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना डेटा

वैसे इस प्लान के अंतर्गत मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स इस प्रकार है-

जियो अपने ग्राहकों को प्रतिदिन 1GB हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करवाती है। यदि आपके डेली डाटा का कोटा खत्म हो जाता है तो फिर @ 64 Kbps स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब यदि 149 रुपए वाले जिओ के इस प्लान के पुराने और नए पैक के बीच में तुलना करें तो हम पाते हैं —

पहले 24 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी इसमें कुल मिलाकर 24 जीबी डाटा दिया जाता था।

अभी उसी रिचार्ज में 20 दिन की वैधता दी जाती है जिसमें 20 जीबी डाटा उपलब्ध करवाई जाती है। इस प्रकार हम देखते हैं कि 4GB डाटा में भी कटौती की गई है।

जिओ के ₹149 वाले प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा दी जाती है।

ऐसे में हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि भले ही जिओ कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है किंतु बेनिफिट्स में काफी कमी लाई है।

Jio का 100 रुपये से कम का प्लान 23 दिन की वैलिडिटी के साथ , संपूर्ण जानकारी

जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

आपका विचार

दोस्तों, यह छोटा सा पोस्ट आपको कैसा लगा।

हमें कमेंट के माध्यम से अपना विचार जरूर भेजें। क्या जिओ का यह प्लान ग्राहकों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है? हमें जरूर बताएं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here